For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉकडाउन : संकट के बीच PF का पैसा ऐसे निकालें

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के चलते किसी के भी सामने पैसों की जरूरत आ सकती है। इसी जरूरत को देखते हुए हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया था, जिसके तहत आप अपने पीएफ अकाउंट में 75 फीसदी तक राशि या तीन महीनों की सैलेरी (जो भी कम हो) निकाल सकते हैं। इससे आपको आपात स्थिति से निपटने के लिए फाइनेंशियल मदद मिलेगी। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इसलिए अगर आप पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर ऑनलाइन आवेदन करना। पीएफ का पैसा निकालने के लिए अब ग्राहक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है पीएफ का पैसा ऑनलाइन निकालने का तरीका।

ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं

ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं

पीएफ अमाउंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको पीएफ के पैसे निकालने के लिए यूएएन नंबर देना होगा जो आप कंपनी या एम्प्लोयर से प्राप्त कर सकते हैं। आपका यूएएन आमतौर पर आपकी सैलेरी स्लिप पर होता है। यदि यह आपकी सैलेरी स्लिप पर नहीं है तो आपको अपने यूएएन को खोजने के लिए अपनी कंपनी या संगठन के फाइनेंस डिपार्टमेंट से संपर्क करें।

अपने पास रखें आधार नंबर

अपने पास रखें आधार नंबर

यदि आपके पास अपना आधार नंबर है, तो ये प्रोसेस सरल और कम समय लेने वाली होगी। वैसे आप आधार के साथ और इसके बिना भी पैसे निकाल सकते हैं। यदि आपके पास आधार नहीं है, मगर पीएफ नंबर है, तो कमपोजिट क्लेम फॉर्म का उपयोग करें। अगर आपकी सर्विस की अवधि 5 साल से कम है तो आपको यूएएन नंबर देना होगा। साथ ही Form 15G/15H की दो प्रति भी अटैच करनी होंगी। इसके अलावा अगर आपके पास यूएएन नंबर न हो तो आप खाली पीएफ अकाउंट नंबर दर्ज करें।

बैंक खाते में आ जाएगा पैसा

बैंक खाते में आ जाएगा पैसा

आप एम्प्लोयर द्वारा क्लेम फॉर्म की पुष्टि के बिना सीधे संबंधित ईपीएफओ कार्यालय में कंपोजिट क्लेम फॉर्म (आधार) पेश कर सकते हैं। पीएफ बैलेंस का भुगतान आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा, इसलिए फॉर्म के साथ कैंसल चेक अटैच करें। आगे बढ़ने से पहले इन बातों को ध्यान रखें कि आपने फॉर्म 11 (नया) का पूरा विवरण अपने एम्प्लोयर को सौंप दिया है, आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता विवरण यूएएन पोर्टल पर उपलब्ध हो और आपका यूएएन नंबर सक्रिय हो गया है। सभी डिटेल देने के बाद, आपको अपने चेक की स्कैन कॉपी भी देनी होगी और प्रमाणित करना होगा कि सभी डिटेल सही हैं। पीएफ राशि को अप्रूवल के 10 दिनों के भीतर खाते में भेज दी जाएगी।

ईपीएफओ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार देगी तीन महीने का पीएफईपीएफओ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार देगी तीन महीने का पीएफ

English summary

Coronavirus Lockdown How to withdraw PF money amid crisis

To extract PF Amount, first you have to go to the EPFO website. Here you have to give UAN number to withdraw money of PF which you can get from company or employer.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X