For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Coronavirus : पैसों के मामले में न करें ये गलतियां, फ्यूचर हो जाएगा बर्बाद

|

नयी दिल्ली। ये वो समय है जब कोरोनावायरस की चपेट में आ जाने से पूरी दुनिया पर मंदी का खतरा बना हुआ है। जानकारों का अनुमान है कि कोरोना 100 से अधिक वर्षों की सबसे बड़ी महामंदी ला सकता है। कोरोनावयरस से दुनिया भर के लोगों का काम-काज और इनकम प्रभावित हुई है। दुनिया भर में लोगों के रोजगार पर भी संकट है। एक्सपर्ट्स कह रह हैं कि ये स्थिति कितने समय तक रहेगी कहना मुश्किल है। ऐसे में अगर आप पैसों के मामले में फाइनेंशियल प्लानिंग करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, वरना आपको आगे भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है। यहां हम आपको ऐसे ही 5 शानदार टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें

हाल ही में कुछ बैंकों ने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की लिमिट कम की है। क्योंकि उन्हें पैसा वापस मिलने में जोखिम महसूस हो रहा है। आपको भी इसी का ध्यान रखना चाहिए। आपको, खास कर युवाओं को, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से जहां तक संभव हो बचना चाहिए। अकसर आप खर्च कर देते हैं और बाद में चुकाने में दिक्कत आती है। कोरोना जैसे संकट के समय ये स्थिति और भी खराब हो सकती है। दरअसल क्रेडिट कार्ड के बकाया पर आपको 48 फीसदी तक ब्याज देना पड़ सकता है। इसलिए पहले ही संभल कर इस्तेमाल करना बेहतर है।

इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं

इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं

आपको ऐसी स्थिति के लिए हमेशा एक इमरजेंसी फंड बना कर रखना चाहिए। इस समय अगर आप आपके पास अतिरिक्त पैसे हैं तो उसे निवेश करने से पहले इमरजेंसी फंड ही बनाएं। इससे होगा ये कि आपको आपात स्थिति में पैसों के लिए एफडी तुड़वाने, निवेश का पैसा निकालने जैसे फैसलने नहीं लेने पड़ेंगे। जानकार भी निवेश से बेहतर इमरजेंसी फंड बनाने की सलाह देते हैं, जो सही समय पर आपके काम आए।

खर्च में बरतें कोताही

खर्च में बरतें कोताही

सबसे अधिक जरूरी चीज है खर्च। क्योंकि अकसर खर्च के आधार पर ही अपनी बचत इकट्ठी करते हैं। इसलिए खर्च कम करके आपको बचत अधिक करने पर ध्यान देना चाहिए। आपको सिर्फ और सिर्फ जरूरी चीजों पर ही खर्च करना चाहिए। बिना जरूरत वाली चीजों पर इस समय खर्च से हर हाल में बचें। अगर दुर्भाग्य से आपके वेतन में कटौती हो जाए तो कम खर्च करके बचे पैसे आपके कुछ आ सकते हैं।

निवेश में सावधानी बरतना जरूरी

निवेश में सावधानी बरतना जरूरी

एक्सपर्ट्स हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करने के लिए कहते हैं, मगर इस समय उनकी राय एक दम उलट है। उनकी की राय में इस वक्त लंबी अवधि के निवेश के चक्कर में न पड़ें। इसकी एक खास वजह है। दरअसल इस समय आपको खुद नहीं पता होगा कि आपको कम इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाएगी। इसलिए पैसे अपने हाथ में रखना अधिक बेहतर विकल्प है।

बीमा जारी रखें

बीमा जारी रखें

सबसे जरूरी चीज है बीमा, जो आपको ऐसी स्थिति में जारी रखना चाहिए। कभी भी टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस को बंद करने की भूल न करें, वरना सबसे अधिक बड़ा नुकसान आपको इसी से हो सकता है। जानकार बताते हैं कि बीमा को हमेशा जरूरी खर्चों की सूची में रखें।

युवाओं के लिए पैसा कमाने के 3 शानदार टिप्स, उठाएं फायदायुवाओं के लिए पैसा कमाने के 3 शानदार टिप्स, उठाएं फायदा

English summary

Coronavirus Do not make these mistakes in money matters otherwise future will be ruined

You may have to pay up to 48 percent interest on credit card dues. Therefore it is better to use it carefully beforehand.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X