Chennai Ferrous : 1 लाख रु को 17 लाख रु बनाने वाला शेयर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
नई दिल्ली, जनवरी 27। कोरोना काल की शुरुआत (मार्च 2020) में शेयर बाजार काफी नीचे चला गया था। मगर इसके बाद इसने तेजी का रुख पकड़ लिया था। इसके बाद 2020 के बाकी महीनों और फिर 2021 में भी यह तेजी जारी रही। हालांकि 2021 के अंतिम महीनों में शेयर बाजार खास प्रदर्शन नहीं कर सका था। फिर भी ढेरों शेयरों ने निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया। इतना ही नहीं कई शेयरों ने निवेशकों की निवेश राशि को कई गुना तक बढ़ा दिया। बीते 1 साल में भी कई शेयरों ने निवेशकों की दौलत कई गुना कर दी है। ऐसे शेयरों में से एक है चेन्नई फेरस। चेन्नई फेरस के शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों के 1 लाख रु को 17 लाख रु से अधिक कर दिया है।
गजब का शेयर : दे चुका है 60 फीसदी मुनाफा, आगे भी भारी रिटर्न की उम्मीद

1613 फीसदी रिटर्न
चेन्नई फेरस के शेयर ने निवेशकों को बीते एक साल में 1613.04 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने 1 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रु का निवेश किया होता तो आज उसकी निवेश राशि 17.13 लाख रु से अधिक हो गयी होगी। बीते 9 महीनों में देखें तो यह शेयर 1541.67 फीसदी रिटर्न दे चुका है। इस अवधि में चेन्नई फेरस के शेयर ने 1 लाख रु को 16.41 लाख रु से बना दिया है।

6 महीनों में भी किया मालामाल
चेन्नई फेरस के शेयर ने निवेशकों को बीते 6 महीनों में 784.20 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने 6 महीने पहले इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रु का निवेश किया होता तो आज उसकी निवेश राशि 8.84 लाख रु से अधिक हो गयी होगी। मगर ये शेयर बीते 3 महीनों, 1 महीने और 2022 में अब तक नुकसान कराने वाले शेयरों में रहा है।

कितनी है मार्केट कैपिटल
चेन्नई फेरस एक बहुत छोटी कंपनी है। इसकी मार्केट कैपिटल सिर्फ 35.50 करोड़ रु है। इतनी छोटी कंपनी में जोखिम भी काफी रहता है। इसलिए निवेश से पहले सावधान रहें और रिस्क फैक्टर पर जरूर नजर डालें। कंपनी के नतीजे भी कमजोर हुए हैं। सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा 20 लाख रु और इनकम 60 लाख रु रही थी। 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की इनकम 12.54 करोड़ रु और मुनाफा 5.87 करोड़ रु रहा था।

क्या है इसका बिजनेस
चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 07 मई, 2010 को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत स्पंज आयरन उत्पादों तैयार करने के मुख्य उद्देश्य के साथ एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शुरू किया गया था। इसका शेयर बीते 52 हफ्तों में 236.55 रु तक ऊपर गया है, जबकि 4.80 रु के निचले स्तर तक फिसला है।

आज कैसा रहा कंपनी का शेयर
आज चेन्नई फेरस के शेयर में 5 फीसदी की मजबूती आई और यह अपर सर्किट पर बंद होने में कामयाब रहा। ये 93.85 रु के पिछले बंद भाव की तुलना में 98.45 रु पर खुला और 98.50 रु तक गया और इसी स्तर पर बंद हुआ। आज इसका निचला स्तर 96.70 रु रहा। कारोबार के अंत में चेन्नई फेरस का शेयर 4.65 रु या 4.95 फीसदी की मजबूती के साथ 98.50 रु पर बंद हुआ। चेन्नई फेरस के शेयर में 5 फीसदी की मजबूती के अलावा आज सुखजीत स्टार्क में 19.99 फीसदी और टीवी18 में 19.92 फीसदी की मजबूती आई।