For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Central Bank : ये है लखपति बनाने वाली स्कीम, 595 रु से खोलें खाता

|

नई दिल्ली। सभी लोग लखपति बनना चाहते हैं, लेकिन सही सलाह नहीं मिल पाती है, जिस कारण ऐसा होना लोगों को कठिन लगता है। लोगों को इसी दिक्कत को देखते हुए सेंट्रल बैंक ने लखपति बनाने वाली स्कीम चलााई है। सेंट्रल बैंक ने इस स्कीम का सेंट लखपति रखा है। बैंक का कहना है कि अब, जब चाहो लखपति बनना अपके हाथ में है। बैंक ने इस स्कीम को काफी लचीला बनाया है। अगर आपके पास ज्यादा हों तो ज्यादा निवेश कर जल्द लखपति बन सकते हैं, लेकिन अगर ज्यादा पैसा नहीं हैं तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। लोग केवल हर महीने 595 रुपये के रुपये से भी लखपति बन सकते हैं।

जानते हैं सेंट लखपति योजना का डिटेल

सेंट्रल बैंक ने जब चाहो लखपति बनो टैग लाइन के साथ यह स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में 1 साल से लेकर 10 साल तक निवेश कर लखपति बना जा सकता है।

इस योजना में निवेश के लिए फार्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.centralbankofindia.co.in/English/rdc_Cent_Lakhpati.aspx

जानते हैं ब्याज दर

जानते हैं ब्याज दर

इस स्कीम के तहत बैंक तीन तरह की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। अगर कोई एक साल में ही लखपति बनना चाहता है तो उसे जमा पर 6.65 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर कोई 1 साल से ज्यादा समय में लखपति बनना चाहता है तो उसे 6.45 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक अपने पूर्व कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों को कुछ ज्यादा का ऑफर भी दे रहा है। 

आइये अब जानते है साल के हिसाब निवेश राशि

आइये अब जानते है साल के हिसाब निवेश राशि

सेंट्रल बैंक की इस स्कीम में 1 से लेकर 10 साल तक निवेश कर लखपति बना जा सकता है। इस स्कीम में अगर लोग एक साल में लखपति बनना चाहते हैं तो उनको ज्यादा पैसे हर माह जमा करने होंगे, वहीं अगर 10 साल में कोई लखपति बनना चाहता है तो उसे हर माह कम पैसे जमा करने होंगे।

अगर आप 10 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 595 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 10 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 10 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा।

जानिए 9 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 9 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 9 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 683 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 9 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 9 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा। 

जानिए 8 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 8 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 8 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 800 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 8 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 8 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा।

जानिए 7 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 7 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 7 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 942 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 7 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 7 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा।

जानिए 6 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 6 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 6 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 1142 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 6 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 6 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा। 

जानिए 5 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 5 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 5 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 1411 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 5 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 5 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा। 

जानिए 4 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 4 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 4 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 1824 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 4 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 4 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा। 

जानिए 3 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 3 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 3 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 2512 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 3 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 3 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा।

जानिए 2 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 2 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

अगर आप 2 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 3900 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 2 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 2 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.45 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा। 

जानिए 1 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

जानिए 1 साल में लखपति बनने के लिए कितना करना होगा निवेश

लेकिन अगर आप 1 साल में लखपति बनना चाहते हैं तो आपको केवल 8040 रुपये महीने से निवेश शुरू करना होगा। अगर आप यह निवेश 1 सात तक चलाते रहे तो आपको बैंक 1 साल के बाद 1 लाख रुपये देगा। इस स्कीम में ब्याज 6.65 फीसदी दर से ब्याज दिया जाएगा।

Post Office सेविंग अकाउंट : न्यूनतम जमा का झंझट नहीं, जानें फायदेPost Office सेविंग अकाउंट : न्यूनतम जमा का झंझट नहीं, जानें फायदे

English summary

Central Bank CENT LAKHPATI scheme makes people lakhpati know details

In the central bank's CENT LAKHPATI scheme, depositing money every month can be made a lakhpati in 1 to 10 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X