For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोना और चांदी के रेट में आई उल्टी चाल, जानें अब क्या करें

|

नई दिल्ली। सोना और चांदी के रेट में बीते हफ्ते उल्टी चाल देखने को मिली। बीते हफ्ते जहां सोना 400 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हो गया, वहीं चांदी के रेट में 50 रुपये प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई। माना जा रहा है कि चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के खत्म होने बाद सोना और चांदी के रेट में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि अभी ऐसा हुआ नहीं है, लेकिन चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा पर अमल नहीं किया है। इससे माना जा रहा है कि अमेरिका भी अब टैरिफ नहीं बढ़ाएगा। इसके अलावा चीन अमेरिका से कुछ आयात गारंटीड करने को तैयार हो गया है।

क्या पड़ेगा सोना और चांदी के रेट पर असर

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच सोना और चांदी के रेट काफी बढ़ गए थे। ऐसे में जानकार कह रहे हैं कि अब इनके रेट में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि यह काम एकदम से नहीं होगा, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रांप के मिजाज का भांपना कठिन है। लेकिन जैसे जैसे बाजार में यह संदेश पुख्ता होता जाएगा कि अमेरिका ट्रेड वॉर अब नहीं बढ़ाएगा सोना और चांदी का रेट घटता जाएगा। ऐसे में अगर शादी या अन्य समारोह के लिए जेवर खरीदना हो तो अलग बात है, लेकिन निवेश के लिए सोना खरीदना अभी अच्छा विकल्प नहीं है।
आइये जानते हैं कि बीते हफ्त क्या रहे सोना और चांदी के रेट और कितना आया अंतर।

सोना और चांदी के रेट मे आया पिछले हफ्ते कितना अंतर

सोना और चांदी के रेट मे आया पिछले हफ्ते कितना अंतर

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 400 रुपये सस्ता हुआ 

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 50 रुपये रेट बढ़ा
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 450 रुपये रेट बढ़ा
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 448 रुपये रेट बढ़े
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 910 रुपये पर स्थिर रहा
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 920 रुपये पर स्थिर रहा
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,200 रुपये पर स्थिर रहा

सोमवार के सोना और चांदी के रेट

सोमवार के सोना और चांदी के रेट

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 39,720 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 39,100 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 45,500 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 44,420 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 910 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 920 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,200 रुपये

शनिवार के सोना और चांदी के रेट

शनिवार के सोना और चांदी के रेट

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 39,320 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 39,150 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 45,950 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 44,904 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई 910 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 920 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,200 रुपये

गोल्ड के मामले में भारत टॉप 10 देशों में, जानिए कितना है सोनागोल्ड के मामले में भारत टॉप 10 देशों में, जानिए कितना है सोना

English summary

Buy or sell gold after trade war ends gold in hindi gold rate

After the end of the trade war between the US and China, gold should be bought or sold.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X