For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Business Idea : हर साल होगी 3.5 लाख रु तक की कमाई, सरकार देगी 50 फीसदी मदद

|

नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि कोई कारोबार कर अच्छी कमाई करनी है, तो अब काफी आसान है। ढेर सारे ऐसे बिजनेस आइडिया हैं, जो आपको अच्छी कमाई कर सकते हैं। इनमें जहां आपकी योग्यता का इस्तेमाल होगा, वहीं सरकार भी आपकी मदद करेगी। हम जो बिजनेस यहां बताने जा रहे हैं, उसमें सरकार 50 फीसदी तक मदद करती है। इस बिजनेस आइडिया से आप हर साल 3 लाख रुपये से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपको बिजनेस में इंस्ट्रेस्ट हो तो यहां पर इस नए बिजनेस आइडिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

 

उठाएं मोदी सरकार के नैशनल बैम्बो मिशन का फायदा

उठाएं मोदी सरकार के नैशनल बैम्बो मिशन का फायदा

जी हां, अगर आपको मोदी सरकार के नैशनल बैम्बो मिशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप अपना नुकसान ही कर रहे हैं। मोदी सरकार नैशनल बैम्बो मिशन के तहत बांस को उगाने पर 50 फीसदी तक मदद दे रही है। वहीं इस वक्त बांस की मांग इतनी ज्यादा है कि आप इसका अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में बस अच्छी तरह से बांस को उगाना ही आपका काम होगा, बाकी काम तो लगभग अपने आप ही हो जाएगा। इस काम में ज्यादा निवेश भी नहीं है, और हर साल लगभग गारंटीड लाखों रुपये तक की कमाई शुरू हो जाएगी। नेशनल बैंबू मिशन के तहत आप बांस की खेती करते हैं, तो आपको प्रति पौधा 120 रुपये मोदी सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

बांस को पेड़ की कैटेगरी से हटाकर घास कर दिया गया
 

बांस को पेड़ की कैटेगरी से हटाकर घास कर दिया गया

मोदी सरकार ने बांस को पेड़ की कैटेगरी से साल 2018 में हटा दिया है, और इसे घास की केटेगरी में डाल दिया है। ऐसा होने से अब आप बिना किसी अनुमति के आसानी से बांस की खेती कर उसकी कटाई कर सकते हैं। 

जानिए कितनी सरकारी सहायता मिलेगी

जानिए कितनी सरकारी सहायता मिलेगी

3 साल में औसतन 240 रुपये प्रति प्लांट की लागत आती है। इसमें से 120 रुपये प्रति प्लांट सरकारी सहायता के रूप में मिल जाता है। हालांकि देश में हिस्सों के हिसाब से सरकारी मदद का में मामूली सा अंतर आ सकता है। जहां तक नार्थ ईस्ट की बात है तो बांस की खेती पर 50 फीसदी सरकारी मदद मिलेगी। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके जिले में यह मदद कितनी है तो आप इसके लिए अपने जिले के नोडल अफसर से इसके लिए संपर्क कर सकते हैं।

बांस को उगाने के पहले तय करें कारोबार

बांस को उगाने के पहले तय करें कारोबार

अगर आप बांस से जुड़ा कोई कारोबार करना चाहते हैं, या सिर्फ बांस को तैयार कर उसे बेचना चाहते हैं, तो यह पहले ही तय कर लें। इससे आपको बांस की खेती की शुरुआत में आसानी रहेगी। देश में सरकारी नर्सरियों में इसकी पौध फ्री मिल जाती है। इस वक्त देश की नर्सरियों में इनकी 136 प्रजातियां मिल रही हैं। हर प्रजाति का इस्तेमाल अलग-अलग है। ऐसे में पहले ही तय कर लेना ज्यादा अच्छा है। 

जानिए कितने साल में तैयार हो जाएगा बांस

जानिए कितने साल में तैयार हो जाएगा बांस

बांस की खेती आमतौर पर 3 से 4 साल में तैयार हो जाती है। बांस को चौथे साल से काट कर बेचना शुरू किया जा सकता है। बांस को 3 से लेकर मीटर की दूरी पर लगाया जाता है, इसलिए इसके बीच की जगह पर कोई अन्य खेती भी की जा सकती है। वहीं बांस की पत्तियां पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल हो जाती हैं। अगर आप बांस की खेती करेंगे तो कमाई के अतिरिक्त चीन से इसके आयात पर भी रोक लगेगी। 

 

अब जानिए कितनी होगी कमाई

अब जानिए कितनी होगी कमाई

बांस के जरूरत और प्रजाति के हिसाब से 1 हेक्टेयर में 1500 से लेकर 2500 पौधे तक लग सकते हैं। अगर 3 गुणा 2.5 मीटर पर पौधा लगाते हैं, तो 1 हेक्टेयर में करीब 1500 प्लांट लग सकते हैं। वहीं इसके अलावा बांस के पौधों के बीच में बची जगह में दूसरी फसल भी उगाई जा सकती है। 4 साल बाद 3 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक की कमाई शुरू हो जाएगी। बांस की खेती में सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको हर साल नहीं लगाना पड़ता है। एक बसा प्लांटेशन के बाद यह करीब 40 साल तक पनपता रहता है। 

जानिए बांस से क्या-क्या बनता है

जानिए बांस से क्या-क्या बनता है

बांस की मांग इस वक्त तेजी से बढ़ रही है। बांस से ढेर सारी चीजें तैयार की जा रही हैं। अब तो बांस कंस्ट्रक्शन में भी काम आने लगा है। इससे घर तक बनाए जा रहे हैं। बांस से घर की फ्लोरिंग भी आसानी से की जा सकती है। वहीं बांस का फर्नीचर तो बनता ही है। इसके अलावा हैंडीक्रॉफ्ट और ज्वैलरी भी इन दिनों बनाई जा रही है। कृषि मंत्रालय के अधिकारियों का दावा है कि सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई), रुड़की ने इसे कंस्ट्रक्शन के काम में लाने की मंजूरी भी दे दी है। ऐसे में अब शेड डालने के लिए सीमेंट की जगह बांस की सीट तैयार की जा सकती है।

5100 रु से शुरू करें निवेश, बेटी हो जाएगी करोड़पति5100 रु से शुरू करें निवेश, बेटी हो जाएगी करोड़पति

English summary

Business Idea Bamboo farming can earn millions of rupees

Take advantage of the Modi government's National Bamboo Mission, and easily earn millions of rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X