For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर से हुई मोटी कमाई : मिला 2876 फीसदी रिटर्न, पैसा लगाने वाले मालामाल

|

नई दिल्ली, दिसंबर 1। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सर्विसेज और कंसल्टेंसी कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है। इसका सबसे बड़ा कैम्पस चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में स्थित है। मार्के कैपिल के हिसाब से टीसीएस दुनिया की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनियों में से एक है। यह टाटा समूह की एक सब्सिडरी कंपनी है और 46 देशों में 149 स्थानों पर काम करती है। टीसीएस मार्केट कैपिटल के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी है और दुनिया भर में सबसे अधिक मूल्य वाली आईटी कंपनी है। बता दें कि टीसीएस ने सालों साल अपने निवेशकों को जम कर मालामाल किया है। यही वो कंपनी ने जिसने निवेशकों 100-200 फीसदी नहीं बल्कि 2876 फीसदी रिटर्न दिया है। जानते हैं इतना रिटर्न पाने में कितना समय लगा है।

गजब के शेयर : 5 दिन में दिया 91.5 फीसदी तक रिटर्न, जानिए नामगजब के शेयर : 5 दिन में दिया 91.5 फीसदी तक रिटर्न, जानिए नाम

कब हुई थी शुरुआत

कब हुई थी शुरुआत

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, को शुरू में "टाटा कंप्यूटर सिस्टम्स" के रूप में शुरू किया गया था। इसकी स्थापना 1968 में टाटा संस लिमिटेड के विभाजन द्वारा की गई थी। इसके शुरुआती कॉन्ट्रैक्ट में इसकी सिस्टर कंपनी टिस्को (अब टाटा स्टील) को दी गयी पंच कार्ड सेवाएं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए इंटर-ब्रांच रिकॉन्सिलिएशन सिस्टम और यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया को ब्यूरो सेवाएं प्रदान करना शामिल हैं।

2004 में हुई लिस्ट

2004 में हुई लिस्ट

25 अगस्त 2004 को टीसीएस पब्लिक रूप से लिस्ट कंपनी बन गई। 2005 में, टीसीएस बायोइनफॉर्मैटिक्स बाजार में प्रवेश करने वाली पहली भारत आधारित आईटी सेवा कंपनी बन गई। 2006 में, इसने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम के लिए एक ईआरपी सिस्टम तैयार किया। 2008 तक, इसकी ई-बिजनेस गतिविधियां वार्षिक इनकम में 50 करोड़ डॉलर से अधिक जनरेट कर रही थीं।

लिस्टिंग से अब तक रिटर्न

लिस्टिंग से अब तक रिटर्न

अब बात करते हैं टीसीएस की लिस्टिंग से अब तक निवेशकों को मिले रिटर्न की। टीसीएस के शेयर ने अपनी लिस्टिंग से अब तक निवेशकों को 2876 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 2004 में 17 साल पहले टीसीएस के शेयरों में 1 लाख रु का निवेश किया होता तो उनकी वैल्यू आज 29.76 लाख रु होती। यानी किसी भी निवेशक को 28.76 लाख रु का मुनाफा हुआ होता।

दूसरी तिमाही के नतीजे

दूसरी तिमाही के नतीजे

सालाना आधार पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के सितंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। कंपनी ने 9,624 करोड़ रु का मुनाफा कमाया, जो विश्लेषकों के अनुमान से अधिक रहा था। कंपनी की सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46,867 करोड़ रु रही थी। इसकी इनकम भी जानकारों के अनुमान से अधिक रही थी।

चेक करें टीसीएस का रिटर्न

चेक करें टीसीएस का रिटर्न

टीसीएस के शेयर ने बीते 5 दिनों में निवेशकों को 3.82 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं एक महीने का रिटर्न 2.78 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न 14.43 फीसदी रहा है। 2021 में अब तक टीसीएस ने 22.29 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इसके शेयर ने 30.24 फीसदी और 5 साल में 222.34 फीसदी रिटर्न दिया है। इस समय टीसीएस की मार्केट कैपिटल 13,23,576.07 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,990.00 रु और निचला स्तर 2625.10 रु रहा है।

English summary

Big earnings from TCS shares it gave 2876 percent return those who invest money become rich

Tata Consultancy Services Limited, was initially incorporated as "Tata Computer Systems". It was established in 1968 by a division of Tata Sons Limited.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X