For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bharti Airtel ला रही है कमाई का मौका, पैसा रखें तैयार, होगा तगड़ा मुनाफा

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 3। शेयर बाजार में स्टॉक्स खरीदने-बेचने के अलावा और भी कई तरीकों से फायदा होता है। इनमें डिविडेंड, बोनस शेयर आदि के अलावा राइट्स इश्यू भी शामिल है। अब टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल कमाई का एक नया मौका लेकर आ रही है। एयरटेल का 21,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 5 अक्टूबर को खुलेगा। इस इश्यू की क्लोजिंग डेट 21 अक्टूबर 2021 है। निवेश से पहले आपके लिए जानना जरूरी है कि राइट्स इश्यू क्या होता है।

Astral Share : साल भर में दौलत कर दी दोगुने से ज्यादा, पैसा लगाने वाले मालामालAstral Share : साल भर में दौलत कर दी दोगुने से ज्यादा, पैसा लगाने वाले मालामाल

क्या होता है राइट्स इश्यू

क्या होता है राइट्स इश्यू

राइट्स इश्यू एक सामान्य तरीका है जिसके जरिए कंपनियां फंड जुटाती हैं। राइट्स इश्यू निवेशकों के लिए बहुत फायदेमंद भी होता है। इसमें कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को सेकंडरी मार्केट के बजाय डिस्काउंटेड प्राइस कंपनी के शेयर खरीदने का मौका मिलता है। राइट्स इश्यू में खरीदे जा सकने वाले अतिरिक्त शेयरों की संख्या शेयरधारक की मौजूदा शेयर होल्डिंग्स के हिसाब से निर्धारित की जाती है।

कितने शेयर बेचेगी एयरटेल

कितने शेयर बेचेगी एयरटेल

भारती एयरटेल ने कहा कि इश्यू का आकार 392,287,662 राइट्स इक्विटी शेयरों तक तय किया गया है। राइट्स इश्यू में शेयरों का दाम 535 रु तय किया गया है, जिसमें 5 रु की फेस वैल्यू और 530 रु का प्रीमियम शामिल है। राइट्स इश्यू में 14:1 के अनुपात में शेयर जारी किए जाएंगे। यानी हर 14 शेयरों के मुकाबले 1 शेयर जारी किया जाएगा।

कंपनी के बोर्ड की मंजूरी

कंपनी के बोर्ड की मंजूरी

एय़रटेल के बोर्ड ने सबसे पहले 29 अगस्त को राइट्स इश्यू के माध्यम से 21,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। इस पैसे से एयरटेल को और अधिक मजबूती मिलेगी। सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल तीन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बाजार में दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल ने जून में 38.1 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े, जिससे इसका मोबाइल उपयोगकर्ता आधार बढ़ कर 35.2 करोड़ हो गया।

कौन होगा एलिजिबल

कौन होगा एलिजिबल

सभी शेयरधारक जिनके पास फर्म द्वारा तय तारीख से पहले फर्म के शेयर होंगे, वे राइट्स इश्यू शेयर्स के लिए पात्र हैं। राइट्स इश्यू की घोषणा करते समय कंपनी शेयरधारकों को एक रिकॉर्ड तिथि के बारे में भी सूचित करती है। यह कंपनी द्वारा निर्धारित कट-ऑफ तारीख होती है। भारत एक टी+2 रोलिंग सिस्टम फॉलो करता है, जिसका अर्थ है कि तय रिकॉर्ड तिथि से 2 दिन पहले है। एक निवेशक, यदि वह बोनस इश्यू के लिए पात्र होना चाहता है, तो उसे तय तारीख से पहले शेयर खरीदना होगा। जो कोई भी तय तारीख पर स्टॉक खरीदता है, वह इसके लिए पात्र नहीं होगा।

कैसे खरीदें शेयर

कैसे खरीदें शेयर

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं। राइट्स इश्यू के लिए आवेदन करने का विकल्प ओपन होने के बाद ही दिखाई देगा। एप्लाई फॉर राइट्स इश्यू पर क्लिक करें। उस डिपॉजिटरी का चयन करें जिसमें आपका खाता है। अपनी डिटेल जैसे डीपी आईडी, क्लाइंट आईडी, कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्टर करें ताकि आपको अलॉटमेंट डिटेल मिल सके। फिर एनईएफटी के यूपीआई के माध्यम से जितने शेयरों के आप हकदार हैं, उसके लिए भुगतान करें। जब आपको शेयर आवंटित किए जाएंगे तब आपको सूचित किया जाएगा।

English summary

Bharti Airtel is bringing earning opportunity keep money ready there will be strong profit

Rights issue is a common method through which companies raise funds. Rights issue is also very beneficial for investors.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X