For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC के समझिए इशारे, बरसने लगेगा पैसा

|

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश में शेयर बाजार में सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है। एलआईसी ने देश के शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में हजारों करोड़ रुपये लगा रखा है, और इससे वह हजारों करोड़ रुपये कमा भी रही है। कई शेयर तो ऐसे हैं, जिनमें निवेश दोगुने से भी ज्यादा रिटर्न दे चुका है। हालांकि लोगों की नजर में एलआईसी जीवन बीमा बेचने वाली कंपनी है। लेकिन अगर आप समझदार निवेशक हैं, तो एलआईसी के इशारे को समझ कर आसानी से निवेश की रणनीति बना सकते हैं।

एलआईसी हर तिमाही में देती है शेयर बाजार में निवेश की जानकारी

एलआईसी हर तिमाही में अपने शेयर बाजार में निवेश के बारे में जानकारी देती है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी की इस जानकारी पर नजर रख सकते हैं। एलआईसी लम्बे समय के लिए शेयर बाजार में निवेश करती है। इसलिए एलआईसी काफी रिसर्च के बाद ही निवेश के लिए शेयर का चयन करती है। आप निवेशक हैं तो ऐसे शेयरों पर आप भी निवेश की रणनीति बना सकते हैं।
आइये जानते हैं वह 10 शेयर कौन हैं, जिनमें निवेश करके एलआईसी ने मोटा मुनाफा कमाया है।

पहला शेयर है उड़ीसा मिनरल डेवलपमेंट कंपनी

पहला शेयर है उड़ीसा मिनरल डेवलपमेंट कंपनी

एलआईसी ने उड़ीसा मिनरल डेवलपमेंट कंपनी (ओएमडीसी) में निवेश करके भारी मुनाफा कमाया है। एलआईसी को इस निवेश पर करीब 200 फीसदी से ज्यादा का फायदा हो रहा है। यह शेयर जहां फरवरी 2019 में 708 रुपये के आसपास था, वह फरवरी 2020 में 2300 रुपये तक आ गया। एलआईसी के पास इस कंपनी की करीब 14 फीसदी हिस्सेदारी है। 

दूसरा शेयर है वेल्पसन कार्पोरेशन

दूसरा शेयर है वेल्पसन कार्पोरेशन

एलआईसी को मुनाफा कराने वाला दूसरा शेयर है वेल्पसन कार्पोरेशन। इस शेयर में निवेश 1 साल में करीब 121 फीसदी तक बढ़ा है। एलआईसी के पास इस कंपनी की करीब ढाई फीसदी हिस्सेदारी है।

तीसरा शेयर है ग्रेन्यूल्स इंडिया

तीसरा शेयर है ग्रेन्यूल्स इंडिया

एलआईसी को फायदा करने वाला तीसरा शेयर है ग्रेन्यूल्स इंडिया। इस शेयर से एलआईसी को 1 साल में करीब 102 फीसदी रिटर्न मिला है। एलआईसी की इस कंपनी में करीब ढाई फीसदी हिस्सेदारी है। 

चौथा शेयर है मिश्र धातु निगम

चौथा शेयर है मिश्र धातु निगम

एलआईसी को भारी मुनाफा कराने वाला चौथा शेयर है मिश्र धातु निगम। यह कंपनी टाइटेनियम की खास किस्म का निर्माण करती है। इस धातु का इस्तेमाल स्पेश भेजे जाने वाले राकेटों में होता है। जैसे जैसे स्पेश प्रोग्राम बढ़ रहा है, इस धातु की मांग बढ़ रही है। इससे कंपनी का फायदा भी बढ़ रहा है। 

जानिए अन्य शेयरों के नाम जहां एलआईसी को निवेश पर भारी मुनाफा हुआ

जानिए अन्य शेयरों के नाम जहां एलआईसी को निवेश पर भारी मुनाफा हुआ

-पांचवां शेयर है गार्डन रीच शिप बिल्डिंग 

-छठवां शेयर है बिड़ला कार्पोरेशन
-सातवां शेयर है वेनवरी
-आठवां शेयर है शिपिंग कार्पोरेशन
-नौवां शेयर है सिपला
-दसवां शेयर है राइट्स

एलआईसी : लैप्स पॉलिसी को चलाने के बदले नियम, जानें फायदेएलआईसी : लैप्स पॉलिसी को चलाने के बदले नियम, जानें फायदे

English summary

Best shares in which LIC has invested LIC in hindi

You can learn how to invest in the stock market from LIC.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X