For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Best FD Option : यहां मिल रहा अब भी 9 फीसदी तक ब्याज

|

नयी दिल्ली। कोरोनावायरस ने बैंकों और फाइनेंसिंग कंपनियों की स्थिति बिगाड़ कर रख दी। बैंकों और बाकी फाइनेंसिंग कंपनियों की ऐसी हालत खराब हुई कि उन्होंने अपनी निवेश स्कीम पर रिटर्न यानी ब्याज की दर कम कर दी। अगर आप एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको बड़े बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों में वो ब्याज दर मिलना बहुत मुश्किल है, जो कुछ महीने पहले तक मिल रही थी। मगर अभी भी कुछ बैंक ऐसे हैं जिनमें आपको 9 फीसदी की ऊंची ब्याज दर बहुत आसानी से मिल जाएगी। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट एफडी ऑप्शन, जहां बाकी जगहों के मुकाबले आपकी संपत्ति में जल्दी और अधिक इजाफा हो सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी अभी भी सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले निवेश ऑप्शन में है। इसकी सबसे बड़ी है सुरक्षा। लोग एफडी में अपना पैसा सुरक्षित समझते हैं, जो कि है भी। एफडी में शेयर बाजार की तरह खतरा नहीं होता। मगर आपके लिए एफडी में पैसा लगाने से पहले ये देखना जरूरी है आपको ब्याज कितना मिलेगा। आइए जानते हैं अधिक ब्याज वाले ऑप्शन के बारे में।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक नाम से ही एक स्मॉल फाइनेंस है। ये एफडी पर 4 फीसदी से 9 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक 4.25 फीसदी से लेकर 9.58 फीसदी तक ब्याज ऑफर करता है। पहले ही बता दें कि 5 साल की एफडी पर आपको सबसे अधिक ब्याज मिलेगा। बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 से 14 दिन और 15 से 45 दिन तक के लिए 4 फीसदी, 46 दिन से 90 दिन के लिए 5 फीसदी, 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर 5.50 फीसदी और 6 महीने से 9 महीने तक की एफडी पर 7.50 फीसदी ब्याज देता है। साथ ही 9 महीने से 1 साल तक की एफडी पर यहां 7.75 फीसदी, 1 साल से 2 साल तक पर 8 फीसदी और 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 8.25 फीसदी मिलेगा।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

ये भी स्मॉल फाइनेंस बैंक है। इस बैंक में आपको 7 से 45 दिनों की एफडी पर 4.75 फीसदी, 46 दिन से 90 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी और 91 दिनों से 180 दिनों की एफडी पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। साथ ही 271 दिन से लेकर 1 साल तक एफडी पर 7.20 फीसदी और 1 साल से 445 दिनों की एफडी करवाने पर आपको 8.20 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। बता दें कि ये बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 456 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर देता है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस पॉइंट या आधा फीसदी अधिक ब्याज दिया जाता है।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

ये बैंक एफडी पर 5 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी तक की दर से ब्याज देता है। बता दें कि यहां आपको 7 से 14 दिन की एफडी पर 5 फीसदी, 15 से 45 दिन पर 5.50 फीसदी, 46 से 60 दिन पर 6.25 फीसदी, 61 से 90 दिन पर 6.75 फीसदी, 91 दिन से 180 दिन पर 7.25 फीसदी और 1 साल के लिए एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जो कई अन्य ऑप्शन से काफी शानदार है।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

इस बैंक में आपको 7 से 29 दिन पर 5.5 फीसदी, 30 से 89 दिन पर 6.10 फीसदी, 90 से 179 दिन पर 6.60 फीसदी और 180 दिन से 364 दिन की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 1 साल से 2 साल की एफडी पर 8 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।

Fixed Deposit : 45 फीसदी बढ़ेगी बजाज फाइनेंस के इस प्लान से आपकी पूंजीFixed Deposit : 45 फीसदी बढ़ेगी बजाज फाइनेंस के इस प्लान से आपकी पूंजी

English summary

Best FD Option 9 percent interest still available here

There are still some banks in which you will get high interest rate of 9 percent very easily. We have brought you the best FD option even in such adverse circumstances, where your property can increase more quickly than elsewhere.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X