For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bank of Baroda : लॉन्च की तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम, मिलेगा जोरदार रिटर्न

|

Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme : बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम शुरू करने की घोषणा की है। ये योजना 1 नवंबर 2022 से लागू हो गयी है। इस योजना के तहत 399 दिनों के लिए 7.50 फीसदी प्रति वर्ष तक उच्च ब्याज दरों की पेशकश की जाएगी, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50 फीसदी प्रति वर्ष और नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट के लिए 0.25 फीसदी शामिल है। यह योजना 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डिपॉजिट पर लागू है।

 
Bank of Baroda लाया तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम, जानें डिटेल

सामान्य से ज्यादा ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा ने नॉन-कॉलेबल रिटेल टर्म डिपॉजिट पर प्रीमियम को 0.15 फीसदी प्रति वर्ष से बढ़ा कर 0.25 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। इसी तरह नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दर को अब प्रति वर्ष 0.25 फीसदी बढ़ाया गया है।

 

क्या होती है नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट
नॉन-कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट में कोई लॉक इन पीरियड नहीं होता है। इस प्रोडक्ट में निवेश की गई राशि को मैच्योरिटी से पहले नहीं निकाला जा सकता है, जिसमें खाता धारक का दिवालिया होना, बिजनेस का बंद होना, मृत्यु के मामले जैसे अपवाद शामिल हैं। साथ ही, इसमें जमाराशी कॉलेबल डिपॉजिट की तुलना में बहुत अधिक होनी चाहिए।

Bank of Baroda लाया तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम, जानें डिटेल

उच्च ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय के खुराना ने इस मौके पर कहा कि बढ़ती ब्याज दर के मद्देनजर हम उपभोक्ताओं को उच्च ब्याज दर की पेशकश करके खुश हैं ताकि वे अपनी बचत पर अधिक रिटर्न हासिल कर सकें। बड़ौदा तिरंगा प्लस जमा योजना उच्च ब्याज दरों और सुनिश्चित रिटर्न की पेशकश करती है। हमारे नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर, बैंक ने ग्राहकों को और अधिक लाभ प्रदान करते हुए, रिटेल टर्म डिपॉजिट पर नॉन-कॉलेबल प्रीमियम को 0.15% से बढ़ाकर 0.25% करने का भी निर्णय लिया है।

नॉन-कॉलेबल प्रीमियम
नॉन-कॉलेबल प्रीमियम को 0.15% प्रति वर्ष से बढ़ाकर 0.25% प्रति वर्ष करके बैंक की बड़ौदा एडवांटेज रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम (नॉन-कॉलेबल) पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की वृद्धि हुई है। इससे पहले अगस्त में बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को 'बड़ौदा तिरंगा जमा योजना' नामक एक विशेष सावधि जमा योजना शुरू करने की घोषणा की थी। तब बड़ौदा तिरंगा जमा दो कार्यकालों में उपलब्ध की गयी थी। इनमें 444 दिन या एक वर्ष और 79 दिन पर 5.75 प्रतिशत ब्याज दर और दूसरा विकल्प 555 दिनों के लिए था, जिस पर 6 फीसदी की ब्याज दर है।

Bank of Baroda लाया तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम, जानें डिटेल

आईडीबीआई बैंक की नयी स्कीम
इस बीच आईडीबीआई बैंक ने भी सीमित अवधि की पेशकश के रूप में केवल 700 दिनों के लिए 7.50 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर के साथ अपनी अमृत महोत्सव डिपॉजिट का एक और वर्जन पेश किया है। इसके अलावा, 555 दिनों के अमृत महोत्सव डिपॉजिट पर ब्याज दर भी 6.50 फीसदी से बढ़ा कर अधिकतम 7.00 फीसदी कर दी गई है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बीच यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 366 दिनों की जमा राशि पर 8.30 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक ने हाल ही में एक नई योजना शुरू की - शगुन 366, 1 साल, 1 दिन की सावधि जमा। यह योजना 7.80 फीसदी प्रति वर्ष का आकर्षक रिटर्न प्रदान करती है जबकि वरिष्ठ नागरिक 366 दिनों की अवधि के लिए 8.30 फीसदी प्रति वर्ष रिटर्न अर्जित करेंगे। हालांकि, यह ऑफर केवल 30 नवंबर 2022 तक बुक किए गए डिपॉजिट के लिए ही उपलब्ध होगा।

Mutual Fund : करोड़पति बनने में मदद कर रहे ये 5 फंड, चेक करें लिस्टMutual Fund : करोड़पति बनने में मदद कर रहे ये 5 फंड, चेक करें लिस्ट

English summary

Bank of Baroda Launched Tiranga Plus Deposit Scheme Will Get Strong Returns

Bank of Baroda has increased the premium on non-callable retail term deposits from 0.15 per cent per annum to 0.25 per cent per annum.
Story first published: Wednesday, November 2, 2022, 16:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?