For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Avanti Feeds : 1000 रु को बना दिया सवा लाख, जानें आगे क्या होगा

|

नई दिल्ली। देश में सबसे ज्यादा निवेश एफडी में होता है, इसके बाद गोल्ड का नंबर आता है। लेकिन जहां पर सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है, वहां पर भारत में अभी ठीक तरह से निवेश नहीं किया जाता है। वैसे तो रिलायंस से लेकर एयरटेल तक कंपनियों का रिटर्न देखा जा सकता है। इन कंपनियों ने अपनी स्थापना के बाद से अभी तक एफडी और गोल्ड से ज्यादा ही रिटर्न दिया है। ऐसी शेयर बाजार में सैकड़ों कंपनियां हैं। इन्हीं कंपनियों में एक है अवंति फीड्स। इस कंपनी ने निवेशकों को छप्पर फाड़ कर दिटर्न दिया है। आइये जानते हैं कंपनी ने अपने निवेशकों को लखपति बना दिया है।

पहले जानिए अवंति फीड्स का कारोबार

पहले जानिए अवंति फीड्स का कारोबार

अवंति फीड्स प्रॉन और फिश फीड्स की उत्पादक कंपनी है। वहीं कंपनी भारत से इन सभी उत्पादों का निर्यात भी करती है। अवंति फीड्स के पास थाई यूनियन फ्रोजेन प्रोडक्ट्स पीसीएल के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर भी है। यह थाई यूनियन फ्रोजेन प्रोडक्ट्स पीसीएल दुनिया की सबसे बड़ी सी-फूड प्रोसेसर और प्रॉन की लीडिंग मैन्युफैक्चरर कंपनी है। अवंति फीड्स के पास प्रॉन और फिश फिड के 4 उत्पादक इकाइयां हैं, जिनकी कैपेसिटी 4,00,000 एमटी प्रति वर्ष है।

अब जानिए कैसे 1000 रुपये को बना दिया सवा लाख रुपये

अब जानिए कैसे 1000 रुपये को बना दिया सवा लाख रुपये

अवंति फीड्स ने अपने निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। अवंति फीड्स कंपनी के शेयर पिछले 10 साल में 243 गुना तक बढ़े हैं। अगर प्रतिशत में रिटर्न जानना चाहें तो यह 24278 फीसदी होता है। आज से 10 साल पहले अगर किसी ने अवंति फीड्स के शेयर में 1000 रुपये का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू करीब 1.2 लाख रुपये से कुछ ज्यादा ही हो गई है। अवंति फीड्स के शेयर का दाम जहां 10 साल पहले 2 रुपये था, जो आज यानी 23 सितंबर 2020 को बढ़कर 499 रुपये हो गया है।

जानिए शेयर बाजार के जानकारों की राय

जानिए शेयर बाजार के जानकारों की राय

कई ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में अवंति फीड्स को निवेश के लायक शेयर अभी भी बताया जा रहा है।

-आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 590 रुपये का टार्गेट बताया
-जियोजीत ने570 रुपये का टार्गेट बताया

अवंति फीड्स के वित्तीय आंकड़े

अवंति फीड्स के वित्तीय आंकड़े

अवंति फीड्स की जून तिमाही में सकल बिक्री 955.40 करोड़ रुपये रही है। हालांकि यह पिछली तिमाही की तुलना में करीब 7.67 फीसदी कम है। इस कमी का मुख्य कारण लॉकडाउन जैसी वजह है। वहीं कंपनी को बीती तिमाही में 115.74 करोड़ का मुनाफा हुआ था। यही अच्छे परिणाम को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ने अभी इसके शेयर में खरीद की सलाह दी है।

PPF : जानिए 1000 रु महीने का निवेश कितने लाख बन जाएगाPPF : जानिए 1000 रु महीने का निवेश कितने लाख बन जाएगा

English summary

Avanti Feeds gave very good returns to investors investment in hindi

The stock of Avanti Feeds has given a return of 24278 per cent in the last 10 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X