For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AU Small Finance Bank : 10 तरह के सेविंग अकाउंट पर दे रहा 7 फीसदी तक ब्याज

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 7। 5 अक्टूबर 2021 से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने बचत खाते पर जमा ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब बैंक बचत खाते पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक बचत खाते पर उच्च ब्याज दरों और मासिक ब्याज भुगतान के लिए एक ऑनलाइन ऑप्शन भी ऑफर करता है। बैंक के पास 10 तरह के बचत खाते हैं, जिनकी डिटेल हम आगे देंगे। साथ ही जानेंगे कि आपको 7 फीसदी कब मिल सकता है।

 

कमाल : इन 5 बैंकों मिल रहा जीरो बैलेंस खाते पर सबसे अधिक ब्याज, चेक करें लिस्टकमाल : इन 5 बैंकों मिल रहा जीरो बैलेंस खाते पर सबसे अधिक ब्याज, चेक करें लिस्ट

एयू बचत खाता

एयू बचत खाता

न्यूनतम बैलेंस : 5000 रुपये प्रति माह
ब्याज दर : 7 फीसदी प्रति वर्ष तक
किसके लिए है बेस्ट : कोई भी निवासी व्यक्ति
स्पेशल बेनेफिट : ऑटो अपग्रेड

एयू सैलेरी अकाउंट
न्यूनतम बैलेंस : शून्य
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए है सही : सैलेरी वाले कस्टमर
स्पेशल बेनेफिट : टैक्स एडवाइजरी और 24/7 सहायता

एयू इंस्टिट्यूशन अकाउंट

एयू इंस्टिट्यूशन अकाउंट

न्यूनतम बैलेंस : शून्य
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए सही : इंस्टिट्यूशन
स्पेशल बेनेफिट : एसिसटेंस और कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन

एयू सीनियर सिटीजन
न्यूनतम बैलेंस : 5000 रुपये प्रति माह
ब्याज दर : 7 फीसदी प्रति वर्ष तक
किसके लिए है बेस्ट : निवासी भारतीय सीनियर सिटीजन
स्पेशल बेनेफिट : खास ऑफर और डिस्काउंट

एयू वुमन अकाउंट
 

एयू वुमन अकाउंट

न्यूनतम बैलेंस : 5000 रुपये प्रति माह
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए है सही : केवल महिलाओं के लिए
स्पेशल बेनेफिट : फैमिली बैंकिंग सर्विस एंड सपोर्ट

एयू किड्स अकाउंट
न्यूनतम बैलेंस : शून्य
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए सही : बच्चे
स्पेशल बेनेफिट : इंश्योरेंस कवरेज

एयू एनआरआई अकाउंट

एयू एनआरआई अकाउंट

न्यूनतम बैलेंस : 5000 रुपये प्रति माह
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए है सही : एनआरआई और पीआईओ
स्पेशल बेनेफिट : उचित दर पर फॉरेक्स ट्रांजेक्शन

एयू स्टूडेंट अकाउंट
न्यूनतम बैलेंस : जीरो
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए है सही : केवल छात्रों के लिए
स्पेशल बेनेफिट : कई तरह के इंश्योरेंस कवरेज

एयू अभी अकाउंट

एयू अभी अकाउंट

न्यूनतम बैलेंस : जीरो
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए है सही : कोई भी निवासी
स्पेशल बेनेफिट : ऑनलाइन ऐप्लिकेशन प्रोसेस

एयू डिजिटल सेविंग्स अकाउंट
न्यूनतम बैलेंस : जीरो
ब्याज दर : प्रति वर्ष 7 फीसदी तक
किसके लिए है सही : कोई भी निवासी
स्पेशल बेनेफिट : इंस्टैंट अकाउंट खोलने की प्रोसेस

चेक करें ब्याज दरें
1 लाख रु से कम बैलेंस पर 3.50 फीसदी, 1 लाख रु से 10 लाख रु से कम पर 5.00 फीसदी, 10 लाख रु से 25 लाख रु से कम पर 6.00 फीसदी, 25 लाख रु से 1 करोड़ रु से कम पर 7.00 फीसदी और 1 करोड़ रु से 10 करोड़ रु से कम पर 6.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जाएगी। बचत बैंक खाते में बैलेंस बनाए रखना एक कठिन काम है। इसलिए कई लोग जीरो बैलेंस बचत खाते को प्राथमिकता देते हैं, जहां उन्हें न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है। अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को अपने बचत खातों में जीरो बैलेंस रखने की सुविधा देते हैं।

English summary

AU Small Finance Bank is paying Up to 7 percent interest on 10 types of savings accounts

AU Small Finance Bank has 10 types of savings accounts, the details of which will be given below. Also know when you can get 7 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X