For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे पाएं टैक्स फ्री आमदनी, ये हैं 4 विकल्प

|
ऐसे पाएं टैक्स फ्री आमदनी, ये हैं 4 विकल्प

Tax Free Income : देश में लोग आमतौर पर इनकम टैक्स देने से बचना चाहते हैं। उनको लगता है कि उनकी मेहनत की कमाई पर यह टैक्स बेकार में वसूल लिया जाता है। अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो देश में कई ऐसी जगह हैं जहां निवेश करके टैक्स फ्री आमदनी पाई जा सकती है। इसमें से कई जगह तो ऐसी हैं, जहां चाहें तो इनकम टैक्स बचाया भी जा सकता है।

कई सरकारी योजनाओं में पाया जा सकता है टैक्स फ्री रिटर्न

भारत सरकार कई बचत योजनाएं चलाती है। इनमें कई बचत और निवेश की योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें पैसा लगाने पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री हो जाता है। इन योजनाओं में हर तरह के लोग निवेश कर सकते हैं। ऐसे में हर योजना का डिटेल जान कर निवेश किया जा सकता है।
-आइये जानते हैं ऐसे टॉप 4 निवेश के विकल्प

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ)

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ)

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (पीपीएफ) देश में निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है। यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का तरीका है। इस वक्त इस योजना पर 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ में साल में एक बार 500 रुपये का निवेश करना जरूरी होता है। यह खाता 15 साल के लिए खोला जाता है। इसको बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। इसमें निवेश करने वालों को इनकम टैक्स कानून की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का सालाना निवेश करके टैक्स छूट ले सकते हैं। पीपीएफ पर ब्याज दरों की हर 3 महीने में समीक्षा की जाती है, और इसमें यह घट या बढ़ भी सकती है। 

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएप)

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएप)

हर कर्मचारी का कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएप) में वेतन का एक हिस्सा जाता है। अगर कर्मचारी चाहें तो अपना हिस्सा इसमें बढ़ा सकते हैं। इस फंड का पैसा रिटायर होने के बाद मिलता है, लेकिन अगर बीच में जरूरत पड़े तो कुछ कुछ पैसा निकाला भी जा सकता है। लेकिन पैसा तभी निकाला जा सकता है जब आपका लगातार 5 साल तक इस फंड में निवेश हो गया हो। इस फंड में पैसा जमा होने पर उस पर टैक्स की छूट मिलती है। वहीं योजना में जब तक आप रहते हैं, आपको मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है। इसके अलावा जब फंड का पैसा पूरा वापस मिलता है तो यह भी पूरा पैसा टैक्स फ्री होता है। यानी इसमें निवेश पूरी तरह टैक्स फ्री होता है। 

यूनिट लिंक बीमा योजनाएं (यूलिप)

यूनिट लिंक बीमा योजनाएं (यूलिप)

यूनिट लिंक बीमा योजनाएं यानी यूलिप ऐसे प्लान हैं, जहां बीमा सुरक्षा और निवेश के फायदे एक साथ मिलते हैं। जो लोग लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यूलिप बहुत ही अच्छा निवेश का विकल्प हैं। कई यूलिप फंड तो 5 साल में ही मेच्योर हो जाते हैं। इनके मेच्योर होने पर जो पैसा मिलता है वह भी पूरी तरह से टैक्स-फ्री होता है। यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान को बीमा कंपनियां जारी करती हैं। देश में पहली बार यूलिप प्लान यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी यूटीआई ने जारी किया था। लेकिन अब यह हर बीमा कंपनी जारी करती है। 

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना

अगर आप बेटियों के नाम पर निवेश कर टैक्स छूट के अलावा मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री चाहते हैं तो यह देश की सबसे अच्छी बचत योजना है। यह खाता बेटियों के नाम पर खोला जा सकता है। दो बेटियों के नाम पर दो खाते खोले जा सकते हैं, लेकिन अगर दूसरी बेटी जुड़वां है तो 3 बेटियों के नाम भी यह खाता खुल सकता है। इस योजना में सबसे अच्छा ब्याज मिल रहा है। इस वक्त ब्याज दर 8.5 फीसदी है। इस योजना में निवेश में टैक्स छूट के साथ-साथ मेच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है। 

ये हैं Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याजये हैं Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याज

Read more about: ppf epfo ulip investment
English summary

4 Best Tax Free Income Options best options for safe investment

Which are the 4 best investment options in the country that generate tax free income? Investing in Public Provident Fund (PPF), Employees Provident Fund (EPF), Unit Link Insurance Schemes (ULIP), Sukanya Samriddhi Yojana provides tax free returns.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X