For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के 4 बेस्ट ऑप्शन, तेजी से बढ़ेगी जमा-पूंजी

|

नयी दिल्ली। ज्यादातर निवेश माध्यमों ने इस साल खराब रिटर्न दिया है। कोरोना संकट के आ जाने से शेयर बाजार का पिछले 1 साल का रिटर्न देखें तो निगेटिव है। उधर एफडी, बचत जमाओं और छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में गिरावट आई है। गोल्ड ही एकमात्र ऐसा निवेश रहा जिसने पिछले 1 साल में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। बहरहाल यहां कुछ निवेश स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहां 1 वर्ष के कम समय वाले लक्ष्य से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ये सभी डेब्ट स्कीम वाले माध्यम हैं, जहां आपका रिटर्न गांरटीड है। यहां इक्विटी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स को शामिल नहीं किया है। आइये जानते हैं इन 4 बेस्ट निवेश माध्यमों के बारे में।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत बैंक खाता

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत बैंक खाता

इस समय सरकारी बैंकों में आपको एफडी पर 5.0 से 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। मगर यदि आपका बचत खाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में है तो केवल 1 लाख रुपये से अधिक की बैलेंस पर आपको 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। यदि आपका बैलेंस 1 लाख रुपये से कम है तो भी निवेशकों को 6 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। इसके अलावा अन्य बेनेफिट्स में अनलिमिटेड फ्री फंड ट्रांसफर, लाइफ टाइम मुफ्त वीजा क्लासिक डेबिट कार्ड जैसे फायदे मिलेंगे। हलांकि याद रखें कि बचत बैंक खातों से 10,000 रुपये तक की ब्याज इनकम टैक्स मुक्त है।

केटीडीएफसी फिक्स्ड डिपॉजिट

केटीडीएफसी फिक्स्ड डिपॉजिट

केटीडीएफसी केरल सरकार की ईकाई है, जिसका पूरा नाम केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन है। इसमें एफडी की गारंटी केरल सरकार की है और इसलिए यह बहुत सुरक्षित है। 1, 2 और 3 साल की सावधि जमा पर आपको 8 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। इस समय 8 प्रतिशत ब्याज दर देने वाली किसी भी सरकारी इकाई को ढूंढना मुश्किल है। 3 साल की जमा पर केटीडीएफसी द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर लगभग 9 प्रतिशत है। वरिष्ठ नागरिकों को यहां 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। मगर यदि ब्याज राशि हर साल 5000 रुपये से अधिक हो तो टीडीएस लगेगा।

इंडसइंड बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट

इंडसइंड बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट

यदि आप 1 वर्ष की अवधि के लिए निवेश करना चाह रहे हैं तो इंडसइंड बैंक का एफडी ऑप्शन बेहतर है, जहां आपको 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। बैंक की 2 वर्षीय एफडी पर भी आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। फिलहाल यस बैंक के अलावा बहुत कम बैंक हैं जो एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दे रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों को यहां जमा राशि पर 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। एक और बड़ा लाभ ये है कि एक बार ऑनलाइन एफडी बुक करने के बाद आपको रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से 25,000 रुपये का कोरोना बीमा कवर भी मिलता है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट

1 वर्ष की छोटी अवधि के लिए एलआईसी हाउसिंग में आपको 7 फीसदी ब्याज मिलता है। ये एफडी एएए रेटिंग वाली है, जिसका साफ मतलब है कि ये काफी सुरक्षित है। आप यहां एफडी खाता खोलने में मदद चाहें तो बजाज कैपिटल या ब्लूचिप इन्वेस्टमेंट जैसे ब्रोकर से संपर्क कर सकते हैं। इन ब्रोकर की शाखाएँ पूरे देश में हैं। एलआईसी एलआईसी हाउसिंग की प्रमोटर है, जो सुरक्षा की गारंटी है। इस समय कहीं भी 7 फीसदी रिटर्न मिलना बहुत मुश्किल है।

Fixed Deposit के 4 बेस्ट ऑप्शन, बैंकों से ज्यादा मिलेगा गारंटीड ब्याजFixed Deposit के 4 बेस्ट ऑप्शन, बैंकों से ज्यादा मिलेगा गारंटीड ब्याज

English summary

4 best options to earn more profits in a short time deposits will increase rapidly

Here are some of the investment schemes where you can get good returns from the short target of 1 year. These are all debt scheme mediums where your return is guaranteed.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 16:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X