For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निवेश के 3 बड़े मौके : जानिए कहां लगाए पैसे और करें कमाई

|

नयी दिल्ली। आज के समय में निवेश को कम करके आंकना बड़ी गलती साबित हो सकती है। निवेश के जरिए आप छोटी अवधि में भी अचछा पैसा कमा सकते हैं। निवेश के ढेरों विकल्प हैं, जिनमें आपके पास कुछ हफ्तों से लेकर कई सालों तक निवेश करने का मौका होता है। कुछ ऐसे भी ऑप्शन हैं जो आपको चंद दिनों में अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं। इनमें एक ऐसा ही विकल्प है आईपीओ। कुछ दिनों में ही आपके द्वारा खरीदा गया शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होता है और उसकी कीमत में तेजी आ सकती है। यहां हम आपको एक कंपनी के आईपीओ सहित 3 ऐसे विकल्पों में के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम समय में पैसा बनाने के अच्छे मौके हैं।

 

रोसारी बायोटेक का आईपीओ

रोसारी बायोटेक का आईपीओ

रोसारी बायोटेक लिमिटेड (आरबीएल) एक केमिकल बनाने वाली कंपनी है। इसके प्रोडक्ट होम / पर्सनल केयर, पोल्ट्री और परिधान उद्योग में इस्तेमाल किए जाते हैं। अब आरबीएल अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी का मुनाफे और इनकम में स्थिर बढ़ोतरी देखी गई है। इस लिहाज से ये निवेश का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आरबीएल का करीब 500 करोड़ रु का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जुलाई को खुल गया है। इस आईपीओ में आपके पास 15 जुलाई तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने अपने आईपीओ में शेयरों के लिए 423-425 रुपये का भाव (प्राइस बैंड) रखा है। लिहाज से निवेश के लिए ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

यस बैंक का एफपीओ
 

यस बैंक का एफपीओ

प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक अपना एफपीओ (फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग) लाने जा रहा है। यस बैंक का एफपीओ 15 जुलाई को खुलेगा, जिसमें आपके पास 17 जुलाई तक निवेश करने का मौका होगा। यस बैंक के एफपीओ में 12 रु प्रति शेयर का भाव रखा गया है, जो इसके मौजूदा मार्केट भाव से लगभग आधा है। यानी आपको खरीदने पर ही प्रति शेयर 11-13 रु का फायदा होगा। एफपीओ को अतिरिक्त पब्लिक ऑफर भी कहा जाता है। जब कोई लिस्टेड कंपनी शेयरों का ताजा इश्यू लाती है या पैसे जुटाने के लिए शेयरों की बिक्री का ऑफर लाती है तो उसे एफपीओ के रूप में जाना जाता है।

भारत बॉन्ड ईटीएफ

भारत बॉन्ड ईटीएफ

दो निश्चित मैच्योरिटी अवधि के निवेश ऑप्शन के साथ भारत बॉन्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की दूसरी किस्त 14 जुलाई 2020 को निवेश के लिए खुलने जा रही है। ये ईटीएफ सरकारी कंपनियों के एएए-रेटेड बॉन्ड के पोर्टफोलियो में निवेश करेगा। नया ईटीएफ 2025 और 2031 में मैच्योर होंगे। यानी आपको 5 या 11 साल के लिए निवेश करना होगा। 5 साल के भारत बॉन्ड ईटीएफ अप्रैल 2025 पर 5.6 प्रतिशत और 11 वर्षीय ईटीएफ पर 6.7 प्रतिशत रिटर्न (सांकेतिक यील्ड) मिलेगा। इन ईटीएफ के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि 11 साल वाला ऑप्शन मौजूदा माहौल में बेहतर है क्योंकि लंबी अवधि के चलते ये सुरक्षित और बेहतर रिटर्न प्रदान करेगा।

Mutual Funds : लंबे समय में पैसा बनाने के लिए 3 बेस्ट स्कीम, कमाएं जोरदार मुनाफाMutual Funds : लंबे समय में पैसा बनाने के लिए 3 बेस्ट स्कीम, कमाएं जोरदार मुनाफा

English summary

3 big investment opportunities incuding Bharat bond etf yes bank fpo

The second installment of the Bharat Bond Exchange-Traded Fund (ETF), with two fixed maturity investment options, is set to open for investment on 14 July 2020.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 19:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X