For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्ट ऑफिस के बचत खाताधारकों के लिए शुरू हुई मोबाइल बैंकिंग की सुविधा

पोस्ट ऑफिस में बचत खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। जी हां डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (डीओपी) ने पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस शुरू की है।

|

नई द‍िल्‍ली: पोस्ट ऑफिस में बचत खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। जी हां डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (डीओपी) ने पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस शुरू की है। इस बात की घोषणा पोस्ट ऑफिस ने एक सर्कुलर जारी कर की है। इस सर्कुलर के मुताबिक सभी पोस्ट ऑफिस के बचत खाताधारकों को ये सुविधा 15 अक्टूबर यानी आज से मिलने लगेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) बचत खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा पहले से है। अब यह पोस्ट ऑफिस बचत खाते के लिए भी उपलब्ध होगी। इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर स्मॉल सेविंग्स स्कीम जैसे टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट आदि को मैनेज करना आसान हो जाएगा।

 

इस सर्विस का इस्तेमाल ये लोग कर सकेंगे

इस सर्विस का इस्तेमाल ये लोग कर सकेंगे

डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के मुताबिक, मोबाइल बैंकिंग सर्विस लेने के लिए योग्यता इस प्रकार है।

- पोस्ट ऑफिस की मोबाइल बैंकिंग सर्विस सीबीएस (कोर बैंकिंग सॉल्यूशन) वाले पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध होगी। इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए ऐसे पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरूरी होगा।
- सिंगल अकाउंट होल्डर या ज्वॅाइंट B तरह के अकाउंट होल्डर्स सर्विस का लाभ ले सकेंगे।
- वहीं ज्वॉइंट A या माइनर अकाउंट होल्डर्स को यह सर्विस नहीं मिलेगी।

 

जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
 

जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग एक्सेस करने के लिए सबसे पहले अकाउंट होल्डर को पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक एटीएम/इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अगर किसी अकाउंट होल्डर ने पहले से केवाईसी पूरी करा रखी है तो उसे फिर से इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद फ्रेश केवाईसी करानी होगी।

मोबाइल बैंकिंग से कर सकते हैं ये काम

मोबाइल बैंकिंग से कर सकते हैं ये काम

 

  • पोस्ट ऑफिस बचत खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस के जरिए अकाउंट बैलेंस, एनएससी, पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी), लोन ​आदि की डिटेल्स देखी जा सकेंगी।
  • सेविंग्स अकाउंट और पीपीएफ के लिए ट्रांजेक्शन हिस्ट्री समेत मिनी स्टेटमेंट देखा जा सकेगा।
  • वहीं एक पोस्ट ऑफिस बचत खाते से फंड को दूसरे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकेगा।
  • बचत खाते से आरडी या पीपीएफ अकाउंट में फंड ट्रांसफर किया जा सकेगा।
  • वहीं मोबाइल बैंकिंग से पोस्ट ऑफिस में नई आरडी खुलवाना और टाइम डिपॉजिट में पैसे जमा करना भी आसान हो जाएगा।
कैसे कर सकते है ऐप डाउनलोड

कैसे कर सकते है ऐप डाउनलोड

पोस्ट ऑफिस की ओर से सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अकाउंट होल्डर को ऐप डाउनलोड कर मोबाइल ​बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए सूचित किया जाएगा। इस तरह हर कस्टमर के लिए यूनीक रहने वाली कस्टमर इनफॉरमेशन फाइल यानी सीआईएफ यूजर आईडी रहेगी। मोबाइल बैंकिंग फीचर डिसेबल करने के लिए पोस्ट ऑफिस से रिक्वेस्ट करनी होगी।

 

 

English summary

Mobile Banking Facility Started For Post Office Savings Account Holders

There is good news for those opening a public provident fund account in the post office or investing in other savings schemes।
Story first published: Tuesday, October 15, 2019, 18:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X