For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड : टॉप 10 देशों में भारत कहां, कितना है सोना

|

नई दिल्ली। भारत अपना गोल्ड भंडार लगातार बढ़ा रहा है। यही कारण है कि अब उसने नीदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 देशों में जगह बना ली है। वहीं भारत से हर बात पर चिढ़ने वाला पाकिस्तान 45 नंबर पर पहुंच गया है। भारत सहित अन्य देश लगातार अपना गोल्ड भंडार बढ़ा रहे हैं। गोल्ड को किसी भी देश की मजबूती की निशानी माना जाता है। जिस देश के पास जितना ज्यादा गोल्ड होता है, उस देश की करेंगी उतनी ही अच्छी मानी जाती है, और उस देश का वित्तीय सिस्टम भी उतना ही अच्छा माना जाता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है भारत और पाकिस्तान की तुलना कैसे हो सकती है।

केवल देशों की लिस्ट में भाारत का नंबर नौवां

अगर केवल देशों की लिस्ट के हिसाब से देखा जाए तो भारत टॉप 10 नहीं, बल्कि टॉप 9 देशों में शामिल है। इसका कारण है कि टॉप 10 की लिस्ट में 9 देश शामिल हैं और तीसरे नंबर पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) है। इसलिहाज से भारत देशों की लिस्ट में टॉप 9 देशों में शामिल है।

जानिए क्या होता है स्वर्ण भंडार

जानिए क्या होता है स्वर्ण भंडार

हर देश अपने पास स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व रखता है। यह गोल्ड भंडार उस देश के केन्द्रीय बैंक के पास होता है। हर देश का एक केन्द्रीय बैंक होता है। भारत का केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) है। वहीं अमेरिका का केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और पाकिस्तान का केन्द्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान है। केन्द्रीय बैंक यह गोल्ड रिजर्व किसी भी संकट के समय में देश की वित्तीय सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं। केन्द्रीय बैंक यह स्वर्ण भंडार भारी सुरक्षा व्यवस्था में रखते हैं, क्योंकि यह गोल्ड फिजिकल फार्म में रखा जाता है। इसीलिए अक्सर इसे बख्तरबंद तहखानों में रखा जाता है।

जानिए भारत और पाकिस्तान के पास कितना स्वर्ण भंडार

जानिए भारत और पाकिस्तान के पास कितना स्वर्ण भंडार

भारत लगातार अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहा है। अब भारत गोल्ड भंडार के मामले में टॉप 10 में शामिल हो गया है। भारत ने यह स्थान हाल ही में नीदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए पाया है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्वर्ण भंडार बढ़कर 618.2 टन हो गया है। वहीं नीदरलैंड का गोल्ड भंडार 612.5 टन ही है। इस प्रकार अब 11वें नंबर नीदरलैंड खिसक गया है। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो स्वर्ण भंडार के मामले में यह 45वें स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान का कुल स्वर्ण भंडार अब 64.6 टन ही है। इस प्रकार देखा जाए तो भारत का स्वर्ण भंडार पाकिस्तान से करीब 10 गुना ज्यादा है।

सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार अमेरिका के पास

सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार अमेरिका के पास

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के अनुसार अमेरिका के पास इस वक्त सबसे ज्यादा सोने का भंडार है। इस सूची में अमेरिका 8,133.5 टन गोल्ड के साथ टॉप पर है। अगर देखा जाए तो अमेरिका के पास भारत से करीब 13 गुना ज्यादा गोल्ड है। यही नहीं अमेरिका के पास दूसरे नंबर के देश जर्मनी से भी करीब दोगुने से ज्यादा सोना है। 

ये है टॉप 10 देशों की सूची

ये है टॉप 10 देशों की सूची

1- अमेरिका 8,133.5 टन गोल्ड

2- जर्मनी 3,366.8 टन गोल्ड
3- आईएमएफ 2,451.8 टन सोना
4- इटली 2,451.8 टन सोना
5- फ्रांस 2,436.1 टन सोना
6- रूस 2,219.2 टन सोना
7- चीन 1,936.5 टन सोना
8- स्विट्जरलैंड 1,040 टन सोना
9- जापान 765.2 टन सोना
10- भारत 618.2 टन गोल्ड

भारत लगातार खरीद रहा गोल्ड

भारत लगातार खरीद रहा गोल्ड

भारत लगातार अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहा है। जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है भारत को अपने गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। हालांकि भारत ने अगस्त में सोने की खरीद कम की है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जुलाई 2019 में 13.1 टन गोल्ड खरीद था, जो जून 2019 की खरीद के मुकाबले 90 फीसदी कम था। भारत की गोल्ड की यह खरीद अगस्त 2017 के बाद सबसे कम है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत ने ही गोल्ड की खरीद कम की है, बल्कि यह दुनिया के अन्य देशों में भी देखने को मिला है। पिछले दो दशकों में भारत का स्वर्ण भंडार बढ़कर करीब दोगुना हो चुका है। वर्ष 2000 की पहली तिमाही में भारत का गोल्ड भंडार 357.8 टन के स्तर पर था।

रखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगेरखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगे

English summary

How much is India s gold reserve india among top 10 countries in terms of gold reserves

India surpassed the Netherlands and made it to the top 10 countries in the Gold Reserve list. India's Gold Reserve is 10 times more than Pakistan. Gold Reserve of India. Top 10 countries in terms of gold reserves. Which country has the world's largest gold reserve. How much is gold in India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X