For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑनलाइन गोल्‍ड खरीदना है तो कहां से करें खरीददारी, जहां पर मिलेंगे बेस्‍ट ऑफर

यहां पर आपको ऑनलाइन गोल्‍ड खरीदने के लिए बेस्‍ट वेबसाइट के बारे में बताएंगे।

|

त्‍योहारों का सीजन आ रहा है ऐसे में आप सब गोल्‍ड की शॉपिंग करने की सोच रहे होंगे। जरुरी नहीं कि आप दुकानों में जाकर की सोने के गहनों की खरीददारी करें आप बड़े-बड़े गोल्‍ड ज्‍वेलर्स की ऑनलाइन साइट से भी शॉपिंग कर सकते हैं। कई ऐसी गोल्‍ड ज्‍वेलरी की वेबसाइट हैं जहां पर आपको बड़े ब्रांड के ज्‍वेलरी शॉप गहने उपलब्‍ध कराते हैं यहां पर आप कई ऑफर भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

गोल्‍ड ज्‍वेलरी खरीदना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। पहले लोग सोने के गहने खरीदने के लिए सिर्फ उसी दुकान में जाते थे जहां पर वर्षों से उनके माता-पिता जाते थे। पर अब ऐसा नहीं अब तो आप ऑनलाइन भी सोना खरीद सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां से आप ऑनलाइन ज्‍वेलरी खरीद सकते हैं और यह सुविधा कई बड़ी गोल्‍ड कंपनियां दे रही हैं। अगर आप ऑनलाइन ज्‍वेलरी खरीदते हैं तो खरीदने से पहले उनके द्वारा बताए गए नियमों को जरुर पढ़ लें। तो चलिए अब आपको ऐसे 6 ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में बताते हैं जहां पर आप गोल्‍ड ज्‍वेलरी खरीद सकते हैं।

टाइटन

टाइटन

तनिष्क भारत के सबसे बडे, सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे लोकप्रिय गहनों के ब्रांड में से एक है। यह ब्रांड सोने के आभूषणों को प्रीमियम रेंज प्रदान करता है और 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने के आभूषणों की श्रेणी प्रदान करता है। कंपनी ने भारत और विदेशों में मुफ्त शिपिंग के साथ हैसोल फ्री रिटर्न पॉलिसी भी प्रदान की है। अगर आप एक निर्धारित मात्रा से ज्‍यादा सोना यहां से खरीदते हैं तो आपको अपने पैनकार्ड की डिटेल देना जरुरी होगा। आपको बता दें कि टाइटन एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहां से आप गहने खरीद सकते हैं।

कार्टलेन

कार्टलेन

कार्टलेन डॉट कॉम भारत में पहली ऑनलाइन ज्‍वेलरी शॉपिंग वेबसाइट है। इस कंपनी की अच्‍छी बात यह है कि आपको कंपनी के द्वारा ज्‍वेलरी ट्राइ करने का मौका दिया जाता है। कंपनी के कंसल्‍टेंट आपके पास आएंगे और आपकी सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए ज्‍वेलरी सलेक्‍ट करने में आपकी मदद करेंगे।

ब्‍लूस्‍टोन

ब्‍लूस्‍टोन

ब्‍लूस्‍टोन की वेबसाइट 2011 में कई विभिन्‍न वेरायटी के साथ लॉन्‍च हुई थी। अगर आपको ज्‍वेलरी पसंद नहीं आती है तो आप 30 दिन के अंदर रिटर्न कर सकते हैं। यह कंपनी के मनी बैक पॉलिसी के अंतर्गत आता है। साथ ही आपको यहां पर सर्टिफाइड ज्‍वेलरी की विश्‍वसनीयता का भी वादा मिलेगा। आप इनकी ज्‍वेलरी घर से भी ट्राई कर सकते हैं। आप जो भी ज्‍वेलरी इस वेबसाइट से आर्डर करते हैं वह आपको 2 से 10 दिन में मिल जाएगी।

गीतांजलि

गीतांजलि

आप गीतांजलि डॉट कॉम से गोल्‍ड और डायमंड की ज्‍वेलरी खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट से ज्‍वेलरी खरीदकर आप कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 10,000 रुपए से कम की ज्‍वेलरी खरीदनी होगी। गीतांजलि ज्‍वेलरी की ऑनलाइन शॉप से आप क्‍वॉइन, गहने और भी कई प्रोडक्‍ट खरीद सकते हैं।

वियर योर शाइन Wear Your Shine

वियर योर शाइन Wear Your Shine

वियर योर शाइन पीसी ज्‍वेलर्स के पार्टनर हैं। साथ ही वह खुद में भी एक पापुलर ब्रांण्‍ड है। यह कंपनी पीसी ज्‍वेलर्स, ब्‍लू नील, कामा ज्‍वेलरी, असमी, जिली आदि ज्‍वेलरी ब्रांण्‍ड के साथ पार्टनरशिप में कई ऑफर और आकार्षक डिजाइन प्रदान कर रही है।

स्‍नैपडील, फ्लिपकार्ट

स्‍नैपडील, फ्लिपकार्ट

आप अगर इन वेबसाइट के अलावा भी किसी और वेबसाइट से ऑनलाइन ज्‍वेलरी खरीदना चाहते हैं तो आप स्‍नैपडील, फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद सकते हैं। यहां पर कई बड़े-बड़े ब्रांण्‍ड के कलेक्‍शन खरीद सकते हैं।

English summary

Get Best Offers On Gold Shopping By Online Websites

Know the websites where you can buy gold jewelry online.
Story first published: Sunday, October 6, 2019, 13:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X