For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीमा : जानिए निवेश के 6 बेहतरीन प्लान

|

नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान लोग नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस जैसे त्योहार मनाने में व्यस्त रहते हैं। देश भर में लोग इन त्योहारों को अपने परिवारों के साथ मिलकर मनाते हैं और सोना, मकान, गाड़ियां, कपड़े इत्यादि पर खूब खर्च करते हैं। लेकिन खर्च के साथ-साथ इस मौके पर आपको वित्तीय प्लानिंग के बारे में भी सोचना चाहिए। सही फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ आप अपने और अपने परिवार के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में बेहतर रूप से सक्षम होंगे। ऐसे में वित्तीय बाजार में कुछ अच्छे प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं, जिनमें निवेश करके सुरक्षा पाई जा सकती है। ऐसे ही कुछ निवेश विकल्प बता रहे हैं इंश्योरेंस सेक्टर के जानकार और कंपेयरपॉलिसी डॉट काम के सीईओ सुभाष नागपाल।

 

बजट बनाना है जरूरी

त्योहारों के सीजन के दौरान खर्च को काबू में रखने के लिए बजट बनाना सबसे पहला कदम है। चाहे मासिक खर्च को मैनेज करना हो या किसी स्कीम में निवेश, बजट बनाकर रखने से आप खर्चों पर नियंत्रण रख पाते हैं और व्यवस्थित तरीके से बचत भी कर सकते हैं। खास तौर से त्योहारों के दौरान बजट बनाने से आप आसानी से फालतू खर्चों से बच सकते हैं।

खर्चों को लेकर रहें सतर्क

कई बार आप फाइनेंशियल प्लानिंग को ध्यान में रखकर एक बजट तैयार करते हैं, लेकिन उसके बाद भी आप ओवरस्पेन्डिंग से नहीं बच पाते। त्योहारों की खरीदारी हो जाने के बाद कई बार पता चलता है कि कई चीजें बिना जरूरत के खरीद ली गई हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने निर्धारित बजट के अंदर ही खरीदारी करें और कुछ भी नया खरीदने से पहले ये जरूर सोचें कि उसकी जरूरत है भी या नहीं। त्योहारों के दौरान बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां सेल, बम्पर सेल जैसी तमाम पेशकश लेकर आती हैं। कई बार ग्राहक इन लुभावने ऑफर्स की वजह से बगैर जरूरत के भी तमाम चीजें खरीद लेते हैं। ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आपको तमाम मौजूदा ऑफर्स का पता लगाना चाहिए, ताकि आप ऐसा प्रोडक्ट चुन सकें जो आपकी जरूरत और बजट के मुताबिक हो।

बचत और निवेश पर दें ध्यान

त्योहारों का मौसम नया निवेश करने और बचत शुरू करने का सबसे सही समय होता है। अभी की गई बचत आने वाले वर्षों में होने वाले तमाम खर्चों के लिए आपको पहले से तैयार रखेगी।
नए निवेश की बात करें तो आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यूलिप स्कीम्स काफी बेहतर साबित होती हैं। आइये जानते हैं कुछ यूलिप प्लान्स के बारे में।

बजाज आलियांज फ्यूचर गेन

बजाज आलियांज फ्यूचर गेन

बजाज आलियांज फ्यूचर गेन एक यूलिप पॉलिसी है, जो आपको सात अलग-अलग फंड्स में पैसा लगाने का विकल्प देती है।

कवरेज:
• डेथ बेनिफिट : पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर नॉमिनी को एकमुश्त रकम डेथ बेनिफिट के रूप में मिलती है।
• मैच्योरिटी बेनिफिट : पॉलिसी अवधि के अंत में फंड वैल्यू (टॉप-अप फंड वैल्यू सहित) मैच्योरिटी पर देय होती है, बशर्ते पॉलिसी उस वक्त तक चल रही हो। आप इस रकम को लाभ को एकमुश्त या किश्तों के रूप में ले सकते हैं।
• टॉप-अप प्रीमियम : टॉप-अप प्रीमियम की सुविधा पॉलिसी के आखिरी पांच वर्षों के अलावा पूरी पॉलिसी अवधि के लिए उपलब्ध है। कम से कम 5 हजार रुपए का टॉप-अप प्रीमियम हो सकता है।

एचडीएफसी लाइफ क्लिक2इनवेस्ट
 

एचडीएफसी लाइफ क्लिक2इनवेस्ट

एचडीएफसी लाइफ क्लिक2इनवेस्ट एक ऑनलाइन यूनिट लिंक्ड प्लान है जो आपको आपके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ बाजार से जुड़ा रिटर्न भी प्रदान करता है। इस प्लान के जरिए आप इनवेस्टमेंट फंड्स में निवेश कर सकते हैं। 

कवरेज:
• डेथ बेनिफिट : पॉलिसी के लागू होने के दौरान मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड राशि, फंड वैल्यू या भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों का 105 प्रतिशत (तीनों में से जो भी अधिक हो) मिलेगा। डेथ बेनिफिट के भुगतान के बाद पॉलिसी स्वयं समाप्त हो जाती है।
• मैच्योरिटी बेनिफिट : पॉलिसी अवधि के अंत में मैच्योरिटी की तारीख पर कुल फंड वैल्यू देय होती है। आप इस राशि को एकमुश्त या किश्तों में प्राप्त कर सकते हैं।
• आंशिक निकासी : पॉलिसी शुरू होने के छठे वर्ष से आंशिक तौर पर पैसे निकालने की अनुमति दी जाती है। साथ ही पॉलिसी प्रीमियम को बढ़ाने या घटाने की भी सुविधा भी इस प्लान में मिलती है।

पीएनबी मेरा वैल्थ प्लान

पीएनबी मेरा वैल्थ प्लान

• डेथ बेनिफिट : पॉलिसी के लागू होने के दौरान मृत्यु होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड राशि, फंड वैल्यू या भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों का 105 प्रतिशत (तीनों में से जो भी अधिक हो) मिलेगा। 

• मैच्योरिटी बेनिफिट : पॉलिसी अवधि के अंत में मैच्योरिटी की तारीख पर कुल फंड वैल्यू देय होती है। आप इस राशि को एकमुश्त या किस्तों में प्राप्त कर सकते हैं।
लॉयल्टी बेनिफिट्स : पॉलिसी शुरू होने छठे वर्ष से प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में गारंटीड लॉयल्टी एडिशन्स मिलते हैं। पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक इसका भुगतान किया जाता है।

जानिए 3 अच्छे टर्म प्लान्स

जानिए 3 अच्छे टर्म प्लान्स

आपके न रहने की स्थिति में भी आपके परिवार की खुशियों को सुरक्षित रखने के लिए टर्म प्लान खरीदने की सलाह दी जाती है। यह प्लान आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है। आइये जानते हैं कुछ टर्म प्लान्स के बारे में। इन टर्म प्लान्स के लिए प्रीमियम की गणना 65 वर्ष की आयु तक के लिए 1 करोड़ रुपये लाइफ कवर प्राप्त करने के लिए 30 वर्ष की आयु और धूम्रपान न करने वाले पुरुष के हिसाब से की गई है। 

मैक्स लाइफ ओटीपी प्लस प्लान

मैक्स लाइफ ओटीपी प्लस प्लान

इस टर्म प्लान का प्रीमियम 810 रुपये प्रति माह है।

प्रमुख विशेषताऐं:
• नॉमिनी को एकमुश्त डेथ बेनिफिट
• डेथ बेनिफिट लेने के कई विकल्प मौजूद
• सम एश्योर्ड बढ़ाने के लिए लाइफ स्टेज बेनिफिट
• क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट
-सम एश्योर्ड डिस्काउंट

आइसीआइसीआइ प्रू आइप्रोटेक्ट स्मार्ट

आइसीआइसीआइ प्रू आइप्रोटेक्ट स्मार्ट

इस टर्म प्लान का प्रीमियम 800 रुपये प्रति माह है। 

प्रमुख विशेषताऐं:
• मृत्यु, टर्मिनल इलनेस और विकलांगता के मामले में ज्यादा कवरेज
• भुगतान के लिए विभिन्न विकल्प मौजूद
• आकस्मिक मृत्यु और गंभीर बीमारी के मामले में कवर बढ़ाने का विकल्प
-तंबाकू न इस्तेमाल करने वालों के लिए प्रीमियम पर डिस्काउंट

ऐगॉन लाइफ आइटर्म

ऐगॉन लाइफ आइटर्म

इस टर्म प्लान का प्रीमियम 558 रुपये प्रति माह है।
प्रमुख विशेषताऐं:
• पति और पत्नी को कवर करने के लिए एक ही पॉलिसी
गंभीर बीमारियों के लिए इन बिल्ट टर्मिनल इलनेस बेनिफिट
पति या पत्नी में से किसी की भी मृत्यु होने पर दूसरे को सम एश्योर्ड का भुगतान
मंथली इनकम बेनिफिट
• बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने का सरल विकल्प उपलब्ध

नोट : इस लेख में कुछ चुनिंदा पॉलिसीज का उल्लेख सिर्फ उदाहरण के लिए किया गया है। ऊपर बताए गए इंश्योरेंस प्लान्स के अलावा भी आप अपने और अपने परिवार के लिए अन्य स्कीम्स का जायजा लेकर इंश्योरेंस पॉलिसी चुन सकते हैं।

एफडी के साथ मिल रहा 1 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंसएफडी के साथ मिल रहा 1 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस

English summary

best investment options in insurance best ulip plans best term plan

How much premium will have to be paid for taking insurance of Rs 1 crore. What are the 3 best ULIP plans? What are the 3 best term plans? Know the complete details of the best ULIP plan. Know full details of the best term plan. Things to keep in mind before taking insurance. How to choose the right insurance.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X