For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएफ अकाउंट का हर नंबर होता है खास, जानें इसका मतलब

यहां पर आपको इंप्‍लॉइ प्रोविडेंट फंड (पीएफ) अकाउंट नंबर के हर संख्‍या और शब्‍द का मतलब बताएंगे।

|

यदि आप भी एक नौकरी पेशा व्‍यक्ति हैं तो आपको ईपीएफ (EPF) खाता जरुर होगा। जिसके तहत आपको एक पीएफ नंबर मिलता है। भारत में ऐसी कोई भी कंपनी/ऑर्गेनाइजेशन/ एस्टेबिलिशमेंट जिसके 20 से ज्यादा इंप्लॉई हैं, उसके लिए इंप्लॉइज का इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ अकाउंट खुलवाना जरूरी है। इस खाते में इंप्लाई और इंप्लॉयर दोनों का कॉन्ट्रीब्यूशन 12-12 प्रतिशत होता है। इंप्लॉई को एक पीएफ खाता नंबर भी मुहैया कराया जाता है। लेकिन क्या कभी आपने पीएफ खाता नंबर पर गौर किया है। कभी सोचा है कि पीएफ खाता संख्या में डिजिट्स के साथ अंग्रेजी में अल्फाबेट्स क्यों होते हैं? तो आइए आपको इसके बारे में यहां पर बताते हैं।

पीएफ अकाउंट का हर नंबर होता है खास, जानें इसका मतलब

पीएफ खाता नंबर को अल्फान्यूमैट्रिक नंबर कहा जाता है। इसकी वजह यह है कि इसमें अंग्रेजी के अल्फ़ाबेट्स (अक्षर) के साथ अंक (डिजिट्स) भी मौजूद हैं। अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों का एक ही अर्थ होता है। इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, एस्टेबिलिशमेंट और पीएफ मेंबर कोड शो होता है।

इस तरह से समझिए-
माना लीजिए कि एक सैंपल PF अकाउंट नंबर MH BAN 0057885 000 0000691 है। ऐसा ..

महाराष्ट्र का अर्थ है- महाराष्ट्र राज्य
BAN का अर्थ है- बांद्रा का रीजनल ऑफिस
0057885- ये डिजिट कंपनी की एस्टेबिलिशमेंट आईडी है।
इसके बाद अगले तीन डिजिट एस्टेबिलिशमेंट एक्सटेंशन आईडी होंगे। अगर ये डिजिट 000 हैं तो मतलब एक्सटेंशन नहीं मिला है।
अब अगले बचे 7 डिजिट यानी 0000691 मेंबर या इंप्लॉई आईडी हैं।

तो वहीं यदि आप पीएफ खाता नंबर भूल गए हैं तो किस तरीके से आप इसे वापस पा सकते हैं यहां बात रहे हैं:

यूएएन के माध्‍यम से
यदि आपके पास पीएफ के लिए दिए जाने वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन है और यह एक्टिवेट है तो आप इसके जरिए भी पीएफ अकाउंट नंबर हासिल कर सकते हैं। UAN के द्वारा कर्मचारी का अलग-अलग पीएफ फंड एक ही जगह पर देखा जा सकता है। इसे इपीएफओ के ​​द्वारा जारी किया जाता है लेकिन इंप्लॉई इसे खुद से जनरेट कर सकता है। यूएएन की मदद से पीएफ खाता नंबर जानने के लिए आपको ईपीएफओ ​​के मेंबर पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाकर वहां अपना यूएएन डालकर लॉग इन करना है। वहां जो मेंबर आईडी है, वही आपका पीएफ खाता नंबर है।

सैलरी स्लिप के द्वारा
ज्यादातर कंपनी सैलरी स्लिप पर कर्मचारी का पीएफ खाता नंबर उपलब्‍ध कराते हैं। यानी अगर आपके पास सैलरी स्लिप है तो उसे चेक करें। हो सकता है कि आपके कंपनी की ओर से भी उस पर पीएफ खाता नंबर मौजूद कराया गया हो।

कंपनी की मदद से
क्‍योंकि आपका ईपीएफ खाता आपकी कंपनी ने खोला है, इसलिए आपके पास आपका पीएफ खाता नंबर जरूर होगा। इस तरह आप अपनी कंपनी को अपनी समस्‍या बताकर पीएफ नंबर फिर से हासिल कर सकते हैं।

उमंग एप की मदद से
उमंग एप के जरिए भी पीएफ खाता नंबर हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग एप डाउनलोड करना होगा, यहां पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद ईपीएफ सेवा सलेक्ट कर इंप्लॉई सेंट्रिक सेवाओं पर क्लिक करना होगा। इसके बाद बाद व्यू पासबुक के विकल्प पर क्लिक करने के बाद यूएएन डालकर लॉग इन करना होगा। फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, इसे चालू करने के बाद आपको पीएफ खाते की डिटेल्स मिल जाएगी।

ईपीएफओ के ऑफिस जाकर
यदि किसी भी तरीके से आप पीएफ खाता नंबर हासिल नहीं कर पाते हैं तो आखिर में ऑप्शन बचता है रीजनल ईपीएफओ ऑफिस जाने का। वहां ग्रीवांस सेल में जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल फॉर्म भरकर, केवाईसी डिटेल्स देनी होंगे। इसके बाद आप पीएफ खाता नंबर हासिल कर सकते हैं।

Read more about: epfo ईपीएफओ
English summary

PF Account Number Meaning In Hindi

Here you will know the Employee Provident Fund (PF) account number meaning in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 10, 2019, 13:30 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X