For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुल गया आईआरसीटीसी का करोड़ों का आईपीओ, ऐसे करें निवेश

आज आईआरसीटीसी का आईपीओ खुल गया है यहां पर आपको इसमें निवेश करने का तरीका बताएंगे।

|

फेस्टिव सीजन में भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के निवेशकों के लिए अच्छा मौका है। मूल रूप से आईआरसीटीसी का करोड़ों का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 30 सितंबर यानी आज खुल गया है, जिसका लंबे समय से इंतजार था। आईआरसीटीसी की आईपीओ के माध्यम से 635.04-645.12 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। सरकार आईपीओ में बिक्री की पेशकश के जरिये 10 रुपये मूल्य के 2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी।

खुल गया आईआरसीटीसी का करोड़ों का आईपीओ, ऐसे करें निवेश

आपको बता दें कि इस साल प्राइमरी मार्केट का रिस्पांस बेहतर रहा है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस भी कंपनी की वित्तीय स्थिति और आगे बिजनेस के बेहतर मौके को देखते हुए आईपीओ में निवेश की सलाह दे रहे हैं। अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो ये बातें जानना जरूरी है।

आईआरसीटीसी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 315-320 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 30 सिंतबर को खुल गया है, जो 3 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। IRCTC रेलवे को कैटरिंग निर्देश, ऑनलाइन रेल टिकट बुक कराने की सुविधा और देश के स्‍टेशनों और ट्रेनों में पेयजल उपलब्ध कराती है।

तो वहीं यदि फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2017, 2018 और 2019 में कंपनी का रेवेन्यू 1,535.38 करोड़, 1,470.46 करोड़ और 1,867.88 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान आपरेटिंग प्रॉफिट 312.54 करोड़, 273.1 करोड़ और 372.17 करोड़ रुपये रहा है। जबकि आपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 20 प्रतिशत, 19 प्रतिशत और 20 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2017, 2018 और 2019 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 229.08 करोड़, 220.61 करोड़ और 272.59 करोड़ रुपये रहा है।

इस पर ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग का कहना है कि हाल ही में सरकार द्वारा टैक्स भाकर 25.2 प्रतिशत किए जाने और ऑफलाइन टिकटिंग के लिए सेवा शुल्क से राजस्व में बढ़ोत्तरी से कंपनी के मुनाफे में काफी सुधार होगा। कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है कि बहुत बड़े पैमाने पर ग्राहकों को दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों को मजबूती देने के लिए, जिस पर अभी सवाल उठते हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए सर्विस चार्ज बढ़ने के साथ ही कैटरिंग और पैकेज्‍ड ड्रिंकिंग वॉटर बिजनेस से ट्रेडिंग बढ़ने से वित्त वर्ष 2015-21 के बीच कंपनी की कमाई में वृद्धि होगी। ऐसे में निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं।

English summary

IRCTC IPO Opens Today, How To Invest

Railway PSU IRCTC IPO for Rs 645 crore kicked off on Monday. IRCTC IPO will remain open for subscription between September 30th and 3rd October.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X