For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मदरसन सूमी : 25 हजार को बना दिया 4.25 करोड़ रु, 41 लाख डिविडेंड भी दिया

|

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की कंपनी मदरसन सूमी आज से ठीक 26 साल पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। उस समय इस कंपनी के जिसने 1000 शेयर खरीद लिए थे, आज वह करोड़पति हो गए हैं। इसके अलावा कंपनी के जिन्होंने 26 साल पहले 1000 शेयर खरीदे होंगे, वह अभी तक करीब 41 लाख रुपये डिविडेंड के रूप में पा चुके हैं। अगर साल के हिसाब से औसतन देखा जाए तो करीब 1.5 लाख रुपये का हर साल फायदा डिविडेंड के रूप में मिला है।

क्या करती है कंपनी

देश में जितनी भी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं, मदरसन सूमी इन कंपनियों के पुर्जों का उत्पादन करती है। यह कंपनी लगभग देश की हर कार के लिए कोई न कोई पुर्जा जरूर बनाती है। यही कारण है कि यह कंपनी लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज इस कंपनी की लिस्टिंग के 26 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि इस कंपनी के साथ निवेशकों का सफर कैसा रहा।

9 सितंबर 1993 को हुई थी लिस्ट

9 सितंबर 1993 को हुई थी लिस्ट

मदरसन सूमी की देश के शेयर बाजार में लिस्टिंग आज से ठीक 26 साल पहले 9 सितंबर 1993 को हुई थी। इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी ने यह शेयर लागों केा 25 रुपये पर दिया था। मदरसन सूमी के शेयर ने लिस्टिंग वाले ही दिन ही अपने निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर दिया था। 25 रुपये का यह शेयर 41 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इस प्रकार अगर किसी ने 1993 में इस कंपनी के 25000 रुपये का निवेश करके 1000 शेयर खरीदे होंगे, तो आज उनकी वैल्यू करीब 4.25 करोड़ रुपये है। इस वैल्यू में 41 लाख रुपये का दिया गया लाभांश भी शामिल है।

अजंता फार्मा : 1 लाख को 10 साल में 97 लाख बनाने वाला शेयरअजंता फार्मा : 1 लाख को 10 साल में 97 लाख बनाने वाला शेयर

मदरसन सूमी 9 बार दे चुकी है बोनस

मदरसन सूमी 9 बार दे चुकी है बोनस

मदरसन सूमी अपनी लिस्टिंग वाले दिन अभी तक यानी पिछले 26 साल में 9 बार बोनस के रूप में शेयर दे चुकी है। कंपनी बोनस शेयर देने में काफी उदार रही है। अगर किसी ने इस कंपनी की लिस्टिंग वाले दिन 25 हजार रुपये में 1000 शेयर खरीदे होंगे, तो उनकी संख्या बढ़कर आज 3.84 लाख शेयर हो गई है। इसकी शुरुअता 1975 में हुई थी। उस वक्त कंपनी में 15 लाख रुपये लगाया गया था। बाद में कंपनी ने 1977 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में 400 वर्गफुट के कमरे में अपनी उत्पादन शुरू किया था। बाद में कंपनी का काम बढ़ता गया और फिर सुमितोमो के साथ एक करार हुआ। इसके बाद ही इसका नाम मदरसन सुमी रखा गया।

टीसीएस : 85,000 रु को 15 साल में बना दिया 1.75 करोड़टीसीएस : 85,000 रु को 15 साल में बना दिया 1.75 करोड़

कई देशों में कंपनी करती है कारोबार

कई देशों में कंपनी करती है कारोबार

मदरसन सूमी का कारोबार कई देशों में फैला हुआ है। कंपनी सबसे ज्यादा कारोबार यूरोप में करती है। मदरसन सूमी इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका में भी कारोबार करती है। इसके अलावा जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस को निर्यात भी करती है। मदरसन सूमी वर्ष 2000 से लेकर अभी तक दुनियाभर की 19 ग्लोबल कंपनियों को खरीद चुकी है। वहीं इस कंपनी के दुनियाभर में 24 संयुक्त उपक्रम भी चल रहे हैं। मदरसन सूमी के इस वक्त 24 देशों में 69 प्लांट है, वहीं कर्मचारियों की संख्या 30000 हैं। मदरसन सूमी रिसर्च पर काफी खर्च करती है और अभी तक इस कंपनी को 900 पेटेंट हासिल हो चुके हैं। कंपनी के 24 रिसर्च सेंटर दुनियाभर में हैं।

ये हैं करोड़पति बनाने वाले म्युचुअल फंड, उठाएं फायदाये हैं करोड़पति बनाने वाले म्युचुअल फंड, उठाएं फायदा

Read more about: investment sensex nifty share market
English summary

Investment of Rs 25000 in Motherson Sumi Systems becomes Rs 4 crore in 26 years

Motherson Sumi Systems is a company that makes investors millionaires. Motherson Sumi has so far paid a dividend of Rs 41 lakh to those who invested Rs 25000 on the day of listing.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X