For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये बैंक Fixed Deposit पर दे रहा 8 फीसदी ब्याज

बेहतर भविष्‍य के ल‍िए हर कोई अच्‍छी रकम सेविंग के रूप में विभिन्न स्कीम में निवेश करते हैं। ज्‍यादा तर फिक्स्ड डिपोजिट या टर्म डिपोजिट में निवेश को काफी सुरक्षित समझा जाता है।

|

नई दिल्‍ली: बेहतर भविष्‍य के ल‍िए हर कोई अच्‍छी रकम सेविंग के रूप में विभिन्न स्कीम में निवेश करते हैं। ज्‍यादा तर फिक्स्ड डिपोजिट या टर्म डिपोजिट में निवेश को काफी सुरक्षित समझा जाता है। लेकिन ध्‍यान देने वाली बात यह है कि एफडी को लेकर कुछ चीजों को समझने की जरूरत है। जैसा कि रिजर्व बैंक द्वारा इस वर्ष अब तक रेपो रेट में 1.10 फीसद की कटौती के बाद अधिकतर बैंकों ने अपने टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर में 0.50 फीसद की कमी कर दी है। फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दर में संशोधन के बाद अब अधिकतर बैंक एक साल की जमा पर 7.70 फीसद का ब्याज दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जानकारी दें कि निजी क्षेत्र के आइडीएफसी फर्स्ट बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कुछ अवधि के एफडी पर अब भी आठ फीसद की दर से ब्याज दे रहे हैं।

ये बैंक Fixed Deposit पर दे रहा 8 फीसदी ब्याज

एफडी पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक इतने दर से ब्‍याज देता

आपको बता दें कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सात दिन से एक माह 15 दिन की अवधि की जमा पर 5.5 फीसद की दर से ब्याज देता है। एक माह 16 दिन से लेकर तीन माह तक की अवधि की जमा पर बैंक 6.75 फीसद की दर से ब्याज देता है। बैंक तीन से छह माह तक की अवधि की जमा पर 6.90 फीसद की दर से इंटरेस्ट देता है। अन्य बैंकों के एफडी पर इंटरेस्ट रेट से तुलना की जाए तो यह काफी अधिक है।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 0.50 फीसद अधिक दर से ब्याज

वहीं बैंक छह माह से 12 माह तक की अवधि पर 7.01 फीसद का ब्याज देता है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 12 से 15 माह की अवधि की जमा पर 7.77 फीसद का ब्याज देता है। ब्याज की ये दरें दो करोड़ तक की जमा पर घरेलू, एनआरई/एनआरओ रिटेल ग्राहकों के लिए है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसद अधिक दर से ब्याज मिलेगा। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 15 महीने से 18 महीने की जमा पर 8.1 फीसद और 24 से 36 माह की जमा राशि पर आठ फीसद का ब्याज की पेशकश कर रहा है। जबक‍ि पांच साल तक की अलग-अलग अवधि की जमा राशि पर आम लोगों को 7.77 फीसद तक की दर से ब्याज मिल रहा है। पांच साल से अधिक अवधि की टैक्स सेविंग स्कीम पर बैंक 7.3 फीसद का ब्याज दे रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक साल से दो साल की अवधि के लिए दो करोड़ रुपये तक की एफडी पर आम लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। बैंक इस अवधि की एफडी पर 8 फीसद की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है जो किसी भी अन्य बैंक के मुकाबले काफी ज्यादा है।

जानें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ब्याज दरः
1 साल- 8.00%
1 साल 1 दिन -2 साल- 8.00%

English summary

IDFC First Bank Is Offering 8 Percent Interest On FDs

IDFC First Bank is offering 8 percent interest on FDs of 1-2 years duration।
Story first published: Wednesday, September 25, 2019, 12:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X