For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

49 रुपए प्रतिमाह की फीस पर मिल रहा है यह क्रेडिट कार्ड

आपको स्‍टैंडर्ड चार्टेड बैंक के डिजीस्‍मार्ट क्रेडिट कार्ड की फीस और फीचर के बारे में बताएंगे।

|

ऐसा लगता है कि क्रेडिट कार्ड आजकल हर किसी की जरुरत बन गया है। हो भी क्‍यों न पहले लोग कर्ज लेने के लिए या तो बैंक के चक्‍कर लगाते थे या फिर रिश्‍तेदार या पड़ोसी के पीछे दौड़ते थे तब जाकर उनको पैसे मिलते थे। लेकिन क्रेडिट कार्ड ने कर्ज देने की प्रक्रिया को काफी आसान कर देता है। क्रेडिट कार्ड प्राप्‍त करने प्रक्रिया अब पहले से सरल हो गई है।

डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड

डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड

तभी तो स्‍टैंडर्ड चार्टेड बैंक ऐसा ही एक नया क्रेडिट कार्ड 'डि जीस्मार्ट'(DigiSmart) के बारे में आया है, जिसकी मंथली फीस केवल 49 रुपये है। इस कार्ड को मुख्य रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड, इंटरटेनमेंट, फैशन, ग्रॉसरीज और फूड डिलीवरी आदि के मामले में पूरे साल इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट और बेनिफिट की पेशकश की जाएगी।

अगर डिजिस्मार्ट कार्ड होल्‍डर एक महीने में इस कार्ड के जरिए 5000 रुपये या उससे ज्यादा खर्च करता है तो उसके अगले महीने उसे कार्ड की मंथली फीस नहीं चुकानी होगी।

डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड

डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड

  • कॉन्टैक्टेलेस क्रेडिट कार्ड
  • भारत क्यूआर, भारत बिल पेमेंट सॉल्युशन, सैमसंग पे जैसे इंस्टैंट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस की सुविधा
  • EMI पर खर्च करने की सुविधा, ब्याज दर 1.08 प्रतिशत प्रतिमाह से शुरू, 1 प्रति प्रोसेसिंग फीस
  • ईएमआई के लिए 6 से 48 महीने का फ्लेक्सिबल टेनर
  • ईएमआई के मामले में कोई पूर्व-क्लोजर चार्ज नहीं
  • OTP बेक्ड सिक्योर्ड ऑनलाइन ट्रांसजेक्शंस
डिजिस्मार्ट क्रेडिट कार्ड आकर्षक ऑफर

डिजिस्मार्ट क्रेडिट कार्ड आकर्षक ऑफर

इस बारे में स्टैंडर्ड चार्टेड इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर- क्रेडिट कार्ड्स, पर्सनल लोन, मॉर्गेजेस एंड पेमेंट्स, जिनेश शाह का कहना है कि क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों में तेजी से आगे बढ़ी है। आज के युवा फैशन, फूड एंड इंटरटेनमेंट में लेटेस्ट ट्रेंड्स अपनाने के इच्छुक हैं। इसके कारण सरकल क्रेडिट प्रोडक्ट्स की डिमांड भी बढ़ रही है। हमें विश्वास है कि डिजिस्मार्ट क्रेडिट कार्ड आकर्षक ऑफरों के फायदों के साथ कंज्यूमर्स को सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।

क्रेडिट कार्ड से मिल रहीं ये सुविधाएं

क्रेडिट कार्ड से मिल रहीं ये सुविधाएं

खरीदारी से लेकर गाड़ी में पेट्रोल डलवाने तक जैसे कामों के लिए कई लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने लगे हैं। इसकी प्रमुख वजह यह है कि क्रेडिट कार्ड से जरूरत के मुताबिक पेमेंट की जा सकती है, फिर भले ही बैंक अकांउट में पैसे न हों और बाद में एक तय अवधि के अंदर पैसे वाले देने की सहूलियत मिलती है।

लोगों की जरुरत के हिसाब क्रेडिट कार्ड

लोगों की जरुरत के हिसाब क्रेडिट कार्ड

तो वहीं कुछ बैंक/ फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन बिना किसी फीस वाले क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं। लेकिन आम तौर पर क्रेडिट कार्ड होस्टर को एक मंथली फीस चुकानी होती है। तो ऐसे में अगर यह मंथली फीस 50 रुपये से बहुत कम हो और साथ में डिस्कांउट और बेनिफिट भी मिलें तो फिर एक बहुत बड़ी बात है।

English summary

DigiSmart Credit Card Monthly Fees Only 49 Rupees

Here you will read about Standard Charted banks Digimart Credit Card price and features in Hindi.
Story first published: Saturday, September 7, 2019, 17:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X