For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 रुपए में घर बैठे खरीदें सोना, होगा बड़ा मुनाफा

यहां पर आपको बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ 1 रुपए में गूगल पे के माध्‍यम से सिर्फ 1 रुपए में सोना खरीद सकते हैं।

|

सोना खरीदने के लिए अब आपको पहले जैसे सालों इंतजार नहीं करना पड़ता है। अब कई जगह पर आप कम दामों में डिजिटल गोल खरीद सकते हैं। एक समय था जब पेटीएम 1 रुपए में सोना खरीदने का ऑफर दे रहा था। अब आप सरकार की निवेश योजना के लिए भी 1 रुपए में डिजिटल गोल्‍ड खरीद सकते हैं। जैसा की आप जानते हैं कि सोने का दाम बढ़ गया है और ऐसे में सोना खरीदना और भी मुश्किल हो गया है तो आपको यहां पर आसान तरीके से धीरे-धीरे सोने में निवेश करना बताएंगे।

फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ बेहतर

फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ बेहतर

एक्सपर्ट्स के अनुसार अच्‍छा मुनाफा कमाने के लिए फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ बेहतर है। पिछले कुछ समय में गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा भी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक महीने में भारतीयों ने फिजिकल गोल्ड के बजाए गोल्ड एक्सचेंज के ट्रेड फंड में निवेश किया है। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 145 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है।

सोने में निवेश करने का वाले एप

सोने में निवेश करने का वाले एप

फिजिकल गोल्ड के अलावा सोने में निवेश को काफी मुश्किल समझा जाता है। लेकिन, गोल्‍ड ETF में निवेश करना बेहद आसान है। पिछले कुछ समय में सोने की खरीदारी करने वालों के लिए कई मोबाइल एप आए हैं। ये एप के जरिए सोने में निवेश किया जा सकता है। कंपनी अल्फ़ाबेट के पेमेंट एप Google-पे से भी सोने में निवेश किया जा सकता है। गूगल-पे पर 99.99 फीसदी शुद्ध 24 कैरेट गोल्ड खरीदने का मौका है। यहां सोने की कीमत सिर्फ 1 रुपए हो सकती है।

ऐसे खरीदें गूगल प्‍ले से गोल्‍ड

ऐसे खरीदें गूगल प्‍ले से गोल्‍ड

सबसे प्ले स्टोर से Google Pay एप डाउनलोड करें। एप खोलने पर गोल्‍ड वॉल्ट का ऑप्शन दिखाई देता है। अगर गोल्‍ड वॉल्ट दिखाई न दे तो New पर क्लिक कर अंग्रेजी में गोल्ड वॉल्ट यानी Gold Vault टाइप करें। सर्च होने के बाद गोल्ड वॉल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे खरीदें, बेचें, वितरण।

यहां Buy पर क्लिक करें आपको सोने का भाव भी मिलेगा। हालांकि, यह भाव बाजार के भाव से अलग दिखाई देगा। क्योंकि, इसकी इकाई mg में होगी। लेकिन, जो भाव दिखाई देगा उसमें टैक्स भी शामिल होगा। इसके बाद Buy पर क्लिक करें। आप केवल 1 रुपए का सोना भी खरीद सकते हैं। आप चाहें तो ज्यादा कीमत का सोना भी खरीद सकते हैं।

टैक्‍स के लिए देनी पड़ेगी लोकेशन

टैक्‍स के लिए देनी पड़ेगी लोकेशन

आपको बता दें कि सोने पर लगने वाला टैक्स हर राज्य के हिसाब से अलग होता है। इसलिए एप से खरीदारी करते वक्त आपको जीपीएस लोकेशन ऑन रखनी होगी। एप आपकी लोकेशन चेक करेगा और उस हिसाब से टैक्स लगेगा।

मिलती है यह खास सुविधा

मिलती है यह खास सुविधा

जैसा कि आप जानते हैं सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है। बाजार बंद होने के बाद ही कीमतें स्थिर रहती हैं। लेकिन, आपके एप पर खरीदारी के वक्त जो भाव दिखाया गया है, वह 5 मिनट तक नहीं बदलेगा। ऐसे में आप समान भाव पर गोल्ड खरीद सकते हैं। पेमेंट होने के बाद आपका खरीदा हुआ सोना आपके Vault में दिखाई देगा।

तो वहीं यदि किसी कारण से पेमेंट करते वक्त पेमेंट फेल होती है और पैसा अकाउंट से कट जाता है तो घबराए नहीं। तीन वर्किंग डेज में आपका पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा। सोने की खरीद की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे कैंसिल नहीं किया जा सकेगा। हालाँकि, आप उसी भाव पर MMTC PAMP पर बेच सकते हैं।

English summary

Buy Gold ETF Through Google Pay In 1 Rupee Only

Here you will know the process to buy Gold ETF through Google Pay in 1 rupee only.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X