For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 सितंबर से बदल जाएंगे ये 6 नियम, आप भी जान लीजिए

1 सितंबर 2019 से कई सारे नियमों में बदलाव होने वाले हैं। जिसके बारे में आपको भी पता रहना चाहिए।

|

1 सितंबर 2019 से कई सारे नियमों में बदलाव होने वाले हैं जिसके बारे में आपको भी पता रहना चाहिए। 1 सितंबर से जहां घर खरीदना सस्‍ता हो जाएगा तो वहीं दूसरी ओर लापरवाही से वाहन चालाने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नियमों में बदलाव हो रहा है।

1 सितंबर से बदल जाएंगे ये 6 नियम, आप भी जान लीजिए

ट्रैफिक नियमों में बदलाव

1 सितंबर 2019 से ट्रैफिक नियम बदल जाएगा, अब आपने अगर सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ा है तो आपको ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा। 1 सितंबर से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम के 63 उपबंध लागू होने वाले हैं।

टैक्‍स मामलों में बदलाव

वित्त मंत्रालय के अनुसार, सेवा टैक्स और सेंट्रल एक्‍साइज ड्यूटी के पुराने विरासती मामलों (माफी योजना) को कम करने के लिए विवाद निपटान और माफी योजना एक सितंबर से चार महीने के लिए अमल में आ जाएगी। इस स्कीम में बकाया टैक्‍स चुकाया जा सकेगा और टैक्स चुकाने पर कानूनी कार्रवाई भी नहीं होगी। टैक्स चुकाने के बाद ब्याज, पेनाल्टी से छूट भी मिलेगी।

व्‍हीकल इंश्‍योरेंस का नियम

साधारण बीमा कंपनियां अब वाहनों को भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं, तोडफ़ोड़ और दंगे जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बीमा कवर उपलब्ध कराएंगी। बीमा नियामक इरडा ने साधारण बीमा कंपनियों को एक सितंबर से नई और पुरानी कारों और दोपहिया वाहनों के लिए अलग से इस प्रकार का बीमा उपलब्ध कराने को कहा है।

एसबीआई के नियम में बदलाव

1 सितंबर से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए होम लोन लेकर घर खरीदना सस्ता हो जाएगा। दरअसल, SBI का रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) ने होम लोन इंडस्ट्री का पैटर्न ही चेंज कर दिया है। एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है। 1 सितंबर से होम लोन पर ब्याज दर 8.05 प्रतिशत होगी।

तंबाकू उत्‍पादों का नियम

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी के लिए नई अधिसूचना जारी की है। इसके लिए सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादन (पैकजिंग व लेबलिंग) नियम, 2008 में बदलाव किए गए हैं। नए नियम 1 सितंबर, 2019 से लागू होंगे। साथ ही तम्बाकू उत्पादों के पैकेट पर टोल-फ्री नंबर 1800-11-2356 लिखा जाएगा, जिससे तंबाकू उत्पादों और सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को नशे की लत छोड़ने के मुफ्त उपाय दिए जाएंगे और उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम

1 सितंबर से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाना और बहुत आसान हो जाएगा। अधिकतम 15 दिनों में बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना होगा। केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड 15 दिन में जारी करने का निर्देश दिया है।

English summary

These Rules Going To Be Change By 1 September

Here you will read about those rules which are going to be changed by 1 September.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X