For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

250 रुपये में एलआईसी दे रही बीमा, मिलेंगे ये 5 फायदे

|

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आधार शिला बीमा प्लान बाजार में जारी किया है। यह बीमा प्लान केवल महिलाओं के लिए है, जिसमें शानदार 5 फायदे दिए जा रहे हैं। यह ऐसा बीमा प्लान है, जिसे 250 रुपये के प्रीमियम पर लिया जा सकता है। इस बीमा प्लान को लेने वालों को प्रीमियम पर छूट के अलावा ऑटो कवर का लाभ मिलता है। इसके अलावा यह बीमा प्लान महिलाएं बिना मेडिकल कराए भी ले सकती हैं। इसके अलावा दिए गए प्रीमियम पर इनकम टैक्स की छूट भी ली जा सकती है। वहीं अगर महिला बीमा लेने के बाद इसे वापस करना चाहे तो 15 दिन के फ्री लुक पीरियड का फायदा उठा सकती है। 15 दिनों के अंदर इस बीमा को कैंसिल भी कराया जा सकता है। लेकिन यह बीमा प्लान बिना आधार कार्ड के नहीं लिया जा सकता है।

क्या है एलआईसी की आधार शिला योजना

इन्वेस्टमेंट एडवाइजर स्वीटी मनोज जैन ने बताया कि एलआईसी की आधार शिला बीमा योजना में न्यूनतम बीमा कवर 75000 रुपये और अधिकतम बीमा कवर 3 लाख रुपये का मिलता है। यह पॉलिसी 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के लिये ली जा सकती है। इस बीमा प्लान को 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक ले सकती है। एलआईसी की आधार शिला योजना एक गारंटीड रिटर्न एंडोमेंट प्लान है। इसमें निवेश किया गया पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगाया जाता है। इस बीमा प्लान में बोनस का लाभ मिलता है।

बीमा मेडिकल के मिलती है ये पॉलिसी

बीमा मेडिकल के मिलती है ये पॉलिसी

एलआईसी ये बीमा पॉलिसी बिना मेडिकल के उपलब्ध कराती है। इस बीमा पॉलिसी को लेते वक्त अपनी पुरानी बीमा पॉलिसियों का विवरण देने की जरूरत नहीं है। यह बीमा पॉलिसी अधिकतम एक महिला 3 लाख रुपये तक की ही ले सकती है। इस बीमा पॉलिसी मैं वैकल्पिक दुर्घटना बीमा (अधिकतम बीमा कवरके बराबर) को भी जोड़ा जा सकता है। अगर ऐसा किसा जाता है तो प्रीमियम थोड़ा बढ़ जाएगा।

एलआईसी आधार शिला बीमा योजना के लाभ

एलआईसी आधार शिला बीमा योजना के लाभ

-अगर पालिसीधारक की मृत्यु पालिसी प्रारंभ होने के पहले 5 वर्ष में होती है, तो
उसके नॉमिनी को मिलने वाले लाभ का भुगतान किया जाएगा।
-अगर पालिसी धारक की मृत्यु, पालिसी शुरू होने के 5 वर्ष बाद लेकिन पूरी होने के पहले होती है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम के साथ लॉयल्टी एडिसन्स (अगर कुछ है तो) का भी भुगतान किया जाएगा।

मृत्यु पर मिलने वाला पैसा
-वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या मूल बीमित राशि का 110 फीसदी। इनमें जो भी ज्यादा होगा, उसका भुगतान किया जाएगा।

मैच्योरिटी के फायदे

मैच्योरिटी के फायदे

मैच्योरिटी के समय पॉलिसीधारक को बीमा राशि और लॉयल्टी एडीशन का लाभ मिलता है। अगर कोई पालिसी को 5 साल तक चलाता है, और सभी प्रीमियम का भुगतान करता है, तो पालिसीअवधि के दौरान मृत्यु होने पर या मैच्योरिटी पर लॉयल्टी एडिसन पाएगा। इस लॉयल्टी एडिसन के दर की घोषणा एलआईसी समय समय पर करती है।

प्रीमियम जमा करने के विकल्प

प्रीमियम जमा करने के विकल्प

इस बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक रूप में किया जा सकता है। एलआईसी वार्षिक भुगतान पर 2 फीसदी और अर्ध वार्षिक भुगतान पर 1 फीसदी की छूट भी देती है। यदि आपका प्रीमियम 250 रुपये महीना है और आप वार्षिक भुगतान का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको प्रीमियम पर 60 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं अर्ध वार्षिक भुगतान का ऑप्शन लेने पर हर किस्त पर 15 रुपये की छूट मिलेगी।

कितना बीमा कवर लेने पर मिलेगी प्रीमियम पर छूट

कितना बीमा कवर लेने पर मिलेगी प्रीमियम पर छूट

अगर कोई बीमा कवर 75000 रुपये से लेकर 190000 रुपये तक का लेता है, तो उसे प्रीमियम पर कोई छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा अगर कोई बीमा कवर 2 लाख रुपये से 2.90 लाख रुपये तक का लेता है, तो उसे प्रीमियम पर 1.5 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं 3 लाख रुपये का बीमा कवर लेने वालों को प्रीमियम पर 2 फीसदी की छूट मिलेगी।

आधार शिला के प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट

आधार शिला के प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट

-सेक्शन 80सी के तहत प्रीमियम भुगतान पर टैक्स बेनिफिट मिलेगा।
-परिपक्वता के समय मिलने वाली राशि इनकम टैक्स अधिनियम 10 (10डी) के तहत पूरी तरह से टैक्स फ्री रहेगी।
-मृत्यु दावा से मिलने वाली राशी भी इनकम टैक्स अधिनियम के अंतर्गत टैक्स फ्री होगी।

ऑटो कवर लाभ

ऑटो कवर लाभ

ऑटो कवर का मतलब होता है कि अगर तय शर्तों के मुताबिक प्रीमियम कुछ समय दिया गया है और बाद में नहीं दिया गया है, तो बीमा कवर कितने समय तक मिलता रहेगा।
-यदि पॉलिसीधारक ने जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, लेकिन शुरुआत के 3 साल प्रीमियम दिया है, तो एलआईसी आधार शिला योजना के तहत पॉलिसीधारक को अगले 6 महीने तक पूरा बीमा कवर मिलता रहेग।
-अगर कम से कम 5 साल तक प्रीमियम दिया गया है और फिर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया गया है, तो अगले 2 वर्ष तक बीमा कवर मिलता रहेगा।
-आमतौर पर बीमा प्लान में ऐसा नहीं होता है। लेकिन इस प्लान में यह सुविधा दी गई है।

ऐसे समझें आधार शिला योजना की प्रीमियम राशि

ऐसे समझें आधार शिला योजना की प्रीमियम राशि

अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है और आपने 20 साल के लिए आधार शिला बीमा पॉलिसी ली है, तो आपका प्रीमिमय पहले साल के लिए 242 रुपये महीना और आगे के सालों के लिए 237 रुपये महीना होगा। प्रीमियम में यह अंतर जीएसटी के कारण होता है। पहले साल जीएसटी की दर 4.5 फीसदी है औेर आगे के वर्षों के लिए यह 2.25 फीसदी है। इस बीमा के पूरा होने पर मूल बीमा धन और लोयल्टी एडिसन्स मिलाकर करीब 1 लाख रुपये मिलेगा। लेकिन अगर पॉलिसी शुरू होने के 5 साल के अंदर बीमाधारक की मौत हो जाती है तो करीब 82500 रुपये मिलेगा। लेकिन अगर मौत बीमा शुरू होने के 5 साल बाद होती है तो 82500 रुपये के अलावा तब तक का लॉयल्टी एडिसन्स अलग से मिलेगा। अगर बीमाधारक की मौत दुर्घटना के कारण होती है तो उसके नॉमिनी को 75000 रुपये अलग से मिलेगा।
जानें सरेंडर वैल्यू : अगर पालिसीधारक चाहे तो पालिसी सरेंडर कर सकता है। ऐसा करने पर उसे सरेंडर वैल्यू के बराबर पैसा मिल जाएगा। लेकिन बीमा तभी सरेंडर किया जा सकता है, जब पालिसी तीन साल तक चल चुकी हो। पालिसी सरेंडर करने पर गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू में से जो भी अधिक है, उसका भुगतान किया जाता है।

एलआईसी ने लांच की जीवन अमर पॉलिसी, जानें फायदेएलआईसी ने लांच की जीवन अमर पॉलिसी, जानें फायदे

English summary

Know the details and premium of LIC Aadhaar Shila Insurance Policy

Only women can buy LIC's Aadhar Shila Insurance Plan. LIC offers 5 benefits in LIC Aadhaar insurance policy. Which is the lowest premium insurance plan of LIC.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X