For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मल्टी कैप फंड से खरीदने के लिए 5 बेहतरीन SIP

जुलाई की शुरुआत से बाजार करीब 7 से 8 फीसदी गिर चुके हैं। एसआईपी मार्ग के माध्यम से मल्टी कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है।

|

जुलाई की शुरुआत से बाजार करीब 7 से 8 फीसदी गिर चुके हैं। एसआईपी मार्ग के माध्यम से मल्टी कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है। यहाँ कुछ मल्टी कैप फंड हैं जो एसआईपी मार्ग के माध्यम से निवेश करने में अच्छे हैं। आपको बता दें कि मल्टी कैप फंड बेहतर रिटर्न देने के लिए लार्ज कैप और मिड कैप दोनों कंपनियों में निवेश करते हैं।

कोटक स्‍टैण्‍डर्ड मल्‍टीकैप

कोटक स्‍टैण्‍डर्ड मल्‍टीकैप

वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन से इस फंड की रेटिंग 5-स्टार है। कोटक स्टैंडर्ड मल्टी कैप फंड ने तीन साल की अवधि में 9.49 प्रतिशत का अच्छा रिटर्न और 5 वर्षों के थोड़े लंबे समय के दौरान लगभग 13.32 प्रतिशत का कारोबार किया है।

इस फंड में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और इन्फोसिस के शेयरों के अलावा अन्य शेयरों की भी हिस्सेदारी है। इसमें हर महीने 500 रुपये की छोटी राशि के साथ एक न्यूनतम एसआईपी भी किया जा सकता है। तो वहीं निवेश की प्रारंभिक राशि 5,000 रुपये है।

वर्तमान में विकास योजना के तहत एनएवी 33.49 रुपये है, जबकि लाभांश योजना के तहत 22.54 रुपये है। आपको बता दें कि फंड को लंबी अवधि के नजरिए से खरीदें।

 

एक्सिस फोक्‍स्‍ड 25 फंड

एक्सिस फोक्‍स्‍ड 25 फंड

यह एक और अच्छा फंड है जिसे प्रतिष्ठित वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन ने अच्छी तरह से रेट किया है। इस कोष का आकार लगभग 8,000 करोड़ रुपये है। फंड से तीन साल का रिटर्न 11.55 फीसदी है, जबकि 5 साल का रिटर्न 13.66 फीसदी है। विकास योजना का शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य 27.18 रुपये है, जो योजना को खरीदने के लिए वर्तमान दर होगी।

अधिकांश फंडों की तरह एचडीएफसी बैंक में शीर्ष होल्डिंग बनी हुई है, जबकि फंड की अन्य होल्डिंग्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। इस मल्टी कैप फंड के लिए न्यूनतम एसआईपी निवेश 1,000 रुपये है।

 

एसबीआई फोक्‍स्‍ड इक्विडी फंड

एसबीआई फोक्‍स्‍ड इक्विडी फंड

SBI फोकस्ड इक्विटी फंड एक और अच्छा मल्टीकैप फंड है, जिसने अधिक अवधि में बेहतर रिटर्न देते हुए लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिया है। 3 साल के कार्यकाल में फंड ने 10.77 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल का रिटर्न 12.65 फीसदी रहा है।

एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड में एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक जैसे अन्य शेयरों में हिस्सेदारी है। ग्रोथ स्कीम की एनएवी लगभग 137 रुपये है। इस फंड में हर महीने 1,000 रुपये के एसआईपी के जरिए निवेश किया जा सकता है। तो वहीं पिछले एक वर्ष में, अधिकांश म्यूचुअल फंड योजनाओं ने सावधि जमाओं का प्रदर्शन किया है। इसमें पैसा बनाने के लिए निवेशकों को बेहद धैर्य रखने की जरूरत होगी।

 

आदित्‍य बिरला सनलाइफ इक्विटी फंड

आदित्‍य बिरला सनलाइफ इक्विटी फंड

आदित्य बिड़ला सनलाइफ इक्विटी फंड एक मल्टी कैप फंड है, जिसने शॉर्ट टर्म में साधारण रिटर्न दिया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में रिटर्न अच्छा रहा है। फंड से 3 साल का रिटर्न 7.48 फीसदी रहा है, जबकि 5 साल का रिटर्न 10.67 फीसदी रहा है।

एक आदित्य बिड़ला सनलाइफ इक्विटी फंड में एक एसआईपी के माध्यम से हर महीने न्यूनतम 1,000 रुपए निवेश कर सकते हैं, जिसमें विकास विकल्प के तहत वर्तमान एनएवी 677.39 रुपये है।

 

पराग पारेख लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड

पराग पारेख लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड

इस फंड में 2,000 करोड़ रुपये के प्रबंधन के तहत संपत्ति है। फंड का खर्च अनुपात भी केवल 1.36 प्रतिशत के साथियों की तुलना में बहुत अधिक नहीं है। फंड से 3 साल का रिटर्न 11.38 फीसदी रहा है, जबकि 5 साल का रिटर्न 11.87 फीसदी रहा है। इस योजना में कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियों जैसे कि वर्णमाला और अमेजन की हिस्सेदारी है।

English summary

5 Best SIPs To Buy From Multi Cap Funds

Here are a few multi-cap funds that look good to invest through the SIP route, read it in Hindi.
Story first published: Monday, August 5, 2019, 17:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X