For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब सस्ते में मिलेगा Apple iPhone, ये है तैयारी

|

नई दिल्ली। भारत में एप्पल के आईफोन अब सस्ते में मिलने जा रहे हैं। उम्मीद है कि अगले महीने से यह सस्ते में मिलने लगेंगे। इसका कारण भारत में इन फोन का उत्पादन शुरू होना है। देश में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ने एप्पल के आईफोन के कई मॉडलों की असेम्बलिंग शुरू कर दी है। यह फोन अगले महीने से ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। देश में लोकल असेम्बलिंग होने के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि इनका दाम कम जो जाएगा। एप्पल के फोन को भारत में पसंद किया जाता है, लेकिन महंगीा होने के चलते ज्यादा लोग खरीद नहीं पाते हैं।

 
अब सस्ते में मिलेगा Apple iPhone, ये है तैयारी

अगस्त में आएंगे मेड इन इंडिया आईफोन
सूत्रों के अनुसार एप्पल को अभी कुछ मंजूरियों का इंतजार है। इसके बाद इंडिया मेड आईफोन एक्सआर और आईफोन एक्सएस अगस्त तक भारतीय बाजार में बिकने लगेगी। लोकल असेम्बली शुरू होने के कारण कंपनी को टैक्स में बचत करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा भारत में रिटेल स्टोर्स खोलने के लिए कानून का पालन करने में मदद मिलेगी।

 

पहले से हो रही दूसरे मॉडल्स की असेंब्लिंग
एप्पल तमिलनाडु में फॉक्सकॉन की अमेम्बली यूनिट में आईफोन एक्स फैमिली का उत्पादन शुरू करने जा रही है। वहीं इससे पहले एप्पल ने बेंगलुरु में विस्ट्रॉन कॉर्प के लोकल यूनिट में आईफोन एसई, एस6 और एस7 का उत्पादन शुरू किया था।

कंपनी ने कुछ दिन पहले जारी किया था एक टीजर
हाल ही में एप्पल इंडिया ने आईफोन 6एस का एक टीजर जारी किया गया था। इसमें बताया गया था कि अब यह भारत में बनेगा। एप्पल भारत में अपने पुराने मॉडल्स की असेम्बली करके भी बेचने की तैयारी में है। वहीं एप्पल इस पर मेड इन इंडिया की टैगलाइन भी देगा। ऐसा होने से लोग इससे खुद को कनेक्ट कर सकेंगे, जिससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : ये हैं iPhone के 1 लाख से ज्यादा वाले फोन, खरीदने की ऐसे करें प्लानिंग

Read more about: apple एपल iphone mobile phone
English summary

Cheap iPhone sold from August Production of expensive iPhone will start in India

IPhone production in India started. After this, now the Apple iPhone will be sold cheaply.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X