For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हवा में पैसे बना लेता है ये व्यक्ति, जानिए कैसे कमाया 600 फीसदी का रिटर्न

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार की जानकारी रखने वालों के लिए राकेश झुनझुनवाला नया नाम नहीं हैं। कई लोग तो इनको भारत का वारेन बफेट भी कहते हैं। राकेश झुनझुनवाला भी बफेट की तरह ही समय से पहले भांप लेते हैं कि कहां पैसा बनाया जा सकता है। इस बार उन्होंने हवा में दावं लगाया और 5 साल में 600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न पाया।

हवा में पैसे बना लेता है ये व्यक्ति, आप भी सीख सकते हैं

कहां मिला इतना रिटर्न
राकेश झुनझुनवाला ने 5 साल पहले स्पाइसजेट पर दावं लगाया था। 2014 में 19.10 रुपये में उन्होंने स्पाइसजेट का शेयर खरीदा था। वहीं अब स्पाइसेजेट के शेयर की कीमत करीब 137 रुपये चल रही है। इस तरह राकेश झुनझुनवाला ने 5 साल में करीब 600 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है। केवल इसी साल यह अभी तक में यह करीब 54 फीसदी तक बढ़ चुका है। राकेश झुनझुनवाला ने स्पाइसजेट के शेयर में उस वक्त दावं लगाया था जब भारत में एविएशन सेक्टर को रिस्की माना जा रहा था।

कितने शेयर खरदे थे राकेश झुनझुनवाला ने
राकेश झुनझुनवाला ने नवंबर 2014 में अपने पोर्टफोलियों में स्पाइसजेट के 75 लाख शेयर 17.88 रुपये के हिसाब से खरीदे थे। उस वक्त उनकी खरीद करीब 13.4 करोड़ रुपये की थी। अब इन्हीं 75 लाख शेयरों की कीमत करीब 102.75 करोड़ रुपये है। शेयर की संख्या के हिसाब से राकेश झुनझुनवाला के पास स्पाइसजेट की करीब 1.25 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें : Income Tax : 3 साल बाद बिना निवेश बचेगा टैक्स, ये है तरीका

English summary

Rakesh Jhunjhunwala gets over 600 percent return in investment in SpiceJet

Rakesh Jhunjhunwala's Money Making Tips. Rakesh Jhunjhunwala's investment ideas.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X