For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेटी के लिए जमा करें 121 रुपये रोज, कन्यादान पर मिलेंगे 27 लाख रुपए

बेटी के शादी की चिंता हर मां बाप को उसके जन्‍म के साथ ही होने लगती है।

|

नई द‍िल्‍ली: बेटी के शादी की चिंता हर मां बाप को उसके जन्‍म के साथ ही होने लगती है। इसके लिए हर मां-बाप कई सालों तक अपनी जरूरत की चीजों को पूरा न कर के अपने बेटी के शादी के ल‍िए पैसे बचाते हैं। ताकि शादी में किसी तरह की कोई कमी नहीं आए। इतना ही नहीं बेटी की शादी को लेकर माँ-बाप की चिंताएं खर्च से ही शुरू हो जाती हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप भी बेटी की शादी की चिंता करते हैं तो अब आप अपनी चिंता करना छोड़ दें। ऐसे में देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने इसके लिए एक खास स्कीम निकाली है। ज‍िसके तहत अब आपको अपनी बेटी के शादी के ल‍िए अच्‍छी खासी रकम म‍िल जायेंगी। जानकारी दें कि इस स्‍कीम के तहत बेटी की शादी में 27 लाख रूपये म‍िलेंगे। आइए जानते हैं एलआईसी की इस स्कीम की पूरी डिटेल के बारे में।

पॉलि‍सी केवल बेटी की शादी के लिए ही

पॉलि‍सी केवल बेटी की शादी के लिए ही

बता दें कि आप इस स्कीम में रोज सिर्फ 121 रुपए के हिसाब से अगर जमा करते हैं तो 25 साल में आपको 27 लाख रुपए मिलेंगे। ये बात सच हैं कि बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए लोग उनके जन्म लेते ही अच्छी इन्वेस्टमेंट पॉलिसी लेने की प्लानिंग करते हैं। इसके ल‍िए काफी प्‍लान‍िंग के बाद ही न‍िवेश करना उच‍ित भी है। एलआईसी ने इन सारी बातों को ध्‍यान में रखकर ही एक व‍िशेष पॉलि‍सी केवल बेटी की शादी के लिए ही बनाया है। जानकारी दें कि एलआईसी ने इस पॉलिसी का नाम भी कन्‍यादान योजना रखा है। जानकारी दें कि इस योजना में 121 रुपए रोज के हिसाब से करीब 3600 रुपए की मंथली प्रीमियम पर यह प्‍लान मिल सकता है। लेकिन अगर कोई इससे कम प्रीमियम या इससे ज्‍यादा प्रीमियम भी देना चाहे तो यह प्‍लान मिल सकता है। यह फायदे भी प्रीमियम भी के हिसाब से घट या बढ़ जाएंगे।

LIC नया नवजीवन इंश्योरेंस ऑनलाइन प्लान के बारे में जानें यहां ये भी पढ़ें LIC नया नवजीवन इंश्योरेंस ऑनलाइन प्लान के बारे में जानें यहां ये भी पढ़ें

इन बातों पर ध्यान दें

इन बातों पर ध्यान दें

  • अपनी बेटी के ल‍िए आप इस पॉलिसी को 25 साल के लिए ले सकते है।
  • जानकारी आपको दें कि इसका आपको 22 साल तक प्रीमियम देना होगा।
  • दूसरी तरफ इस बात से भी अवगत करा दें कि इसके जर‍िये आपको रोज 121 रुपए या महीने में लगभग 3600 रुपए।
  • वहीं अगर किसी कारणवश बीच में अगर बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाती है परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
  • वहीं बेटी को पॉलिसी के बचे साल के दौरान हर साल 1 लाख रुपए मिलेगा।
  • बता दें कि पॉलिसी पूरा होने पर नॉमिनी को 27 लाख रुपए मिलेगा। जानकारी दें कि यह पॉलिसी कम या ज्‍यादा प्रीमियम की भी ली जा सकती है।

Sukanya Samriddhi Yojana खाता अगर निष्क्रिय है तो कैसे पुनर्जीवित या बंद करें Sukanya Samriddhi Yojana खाता अगर निष्क्रिय है तो कैसे पुनर्जीवित या बंद करें

हादसा होने पर मिलेगा हर साल पैसा

हादसा होने पर मिलेगा हर साल पैसा

इस बात से भी आपको अवगत करा दें कि अगर इसके अलावा अगर पॉलिसी लेने के बाद यदि बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाती है तो परिवार को इस पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भरना होगा और उसे हर साल 1 लाख रुपये भी दिया जाएगा। इसके साथ ही 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये अलग से मिलेगा। वहीं अगर खुदा न खास्ता पिता की मृत्यु होने पर परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये मिल जाएंगे। वहीं एक्सीडेंट में पिता की मृत्यु हो जाती है तो यह रकम 20 लाख की होगी।

नवजात शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प ये भी पढ़ें नवजात शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प ये भी पढ़ें

नोट- इस पॉलिसी में बिटिया की पढ़ाई और दूसरे खर्चों के लिए भी हर साल विवाह होने तक 1 लाख रुपए की रकम मिलती रहेगी। इसके साथ में पॉलिसी भी चलती रहेगी। कन्‍यादान योजना पॉलिसी की ज्यादा जानकारी के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर एलआईसी एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं।

Read more about: lic marriage एलआईसी
English summary

LIC Kanyadan Policy Scheme For Daughter, Know All About It

The country's largest government insurance company LIC has taken out a special scheme, If you deposit only Rs 121 per day in this scheme, you will get Rs 27 lakh in 25 years।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X