For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

12 लाख की कार जीतने का मौका, 14 जुलाई तक करना होगा ये काम

|

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) ने एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता (Contest) क्रिकेट विश्व कप (Cricket world cup) को ध्यान में रख कर शुरू की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में से पहला इनाम जीतने वाले को 12 लाख रुपये की प्रीमियर सिडान या एयूवी (Premium Sedan Car/SUV) कार दी जाएगी। इसके अलावा दूसरे नंबर पर एक कार (car) और तीसरे नबंर पर बाइक के अलावा ढेरों अन्य इनाम दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता शुरू हो गई है और इसमें 14 जुलाई की रात 12 के पहले तक भाग लिया जा सकता है। कंपनी ने इस प्रतियोगिता का नाम आईओसी क्रिकेट कार्निवाल (IOC Cricket Carnival) रखा है।

12 लाख की कार जीतने का मौका, 14 जुलाई तक करना होगा ये काम

जानिए क्या है इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) का यह ऑफर

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) ने यह ऑफर क्रिकेट कार्निवाल (Cricket Carnival) नाम से पेश किया है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए लोगों को इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) के किसी भी पेट्रोल पंप (petrol pump) पर कार या बाइक और बाइक में पेट्रोल (petrol) या डीजल (diesel) भरवाना होगा। इसके अलावा लुब्रीकेंट सर्वों की खरीद पर भी यह ऑफर पाया जा सकता है।

कैसे मिलेगा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) के ऑफर का फायदा

कैसे मिलेगा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) के ऑफर का फायदा

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) ने इस ऑफर के बारे में बताया है कि लोगों को इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप (ioc petrol pump) पर कार में 1000 रुपये और बाइक या थ्री-व्हीलर में 300 रुपये का तेल भरवाना होगा। अगर कोई इससे कम कीमत का ईंधन लेता है तो वह इस ऑफर में शामिल नहीं हो पाएगा। पेट्रोल या डीजल खरीदने के बाद लोगों को 7710540400 पर SMS करना होगा।

जानें डिटेल : प्रतियोगिता के नियम व शर्तें 

ऐसे भेजें मैसेज

ऐसे भेजें मैसेज

-मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा ‘Dealer Code Bill Number Bill Amount' और उसे 7710540400 पर भेजना होगा।
-डीलर कोड 6 डिजिट का इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का यूनिक कोड (Unique code of petrol pump) है।
-बिल नंबर पेट्रोल/डीजल/सर्वो की खरीद पर मिलने वाले बिल का नंबर (Bill number) है।
यूनिक डीलर कोड प्रत्येक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर लिखा होता है।
-अगर पेट्रोल पंप पर डीलर कोड नहीं लिखा है तो ग्राहक अटेंडेंट की मदद लें।

किसी भी मोबाइल कंपनी के नबंर से भेजे एसएमएस (SMS sent by any mobile company)

किसी भी मोबाइल कंपनी के नबंर से भेजे एसएमएस (SMS sent by any mobile company)

इंडियन ऑयल ने इस प्रतियोगिता में जुड़ने के लिए सभी मोबाइल ऑपरेटरों से समझौता किया है। लोग अपने किसी भी मोबाइल से एसएमएस ((SMS sent by any mobile company)) कर इस प्रतियोगिता से जुड़ सकते हैं। इन मोबाइल कंपनियों में BSNL, MTNL, Vodafone, Airtel, Reliance Jio शामिल हैं।

ये हैं बंपर लकी ड्रा के इनाम (These are the bumper lucky draw's prizes of ioc)

ये हैं बंपर लकी ड्रा के इनाम (These are the bumper lucky draw's prizes of ioc)

-पहला पुरस्कार- 12 लाख रुपये की प्रीमियम सेडान कार/एसयूवी (Premium Sedan Car/SUV)
-दूसरा पुरस्कार- 5 लाख रुपये मूल्य की 4 लोगों को कार (Car)
-तीसरा पुरस्कार- 16 लोगों को मोटर साइकिल (Motor bikes)
-चौथा पुरस्कार- स्मार्टफोन- 200 (SmartPhone)
-पांचवां पुरस्कार- ऑटोग्राफ्ड क्रिकेट बैट्स- 100 (Autographed cricket bat)
-बंपर लकी ड्रा के अलावा, इस दौरान 500 रुपये मूल्य के 2000 फ्यूल वाउचर्स प्रत्येक पखवाड़े घोषित किया जाएगा।

सावधानी

सावधानी

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOC) ने साफ किया है कि लोगों को अपने पेट्रोल या डीजल या सर्वो ऑयल खरीदने के बिल (bill) को संभाल कर रखना होगा। इनाम जीतने के बाद लोगों को यह बिल पेश करना होगा। इन बिलों की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। अगर लोग यह बिल इनाम जीतने के बाद नहीं दिखा पाते हैं तो जीता हुआ इनाम कैंसिल हो सकता है।

ऐसे मिलेगा ट्रेन का Confirm ticket, ये है तरीकाऐसे मिलेगा ट्रेन का Confirm ticket, ये है तरीका

English summary

How to Win the Car in IOC Cricket Carnival Competition Terms and conditions of ioc Contest

How to take part in Indian Oil's Cricket Carnival Competition.What will get in the Indian Oil Cricket Carnival Competition. Cricket Carnival of ioc in hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X