For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें नई CAR 2 लाख सस्ते में खरीदने का तरीका, Loan की भी जरूरत नहीं

जानें नई कार खरीदने का सबसे अच्छा तरीका, जिससे यह आसानी से भी आ जाए और लोन भी न लेना पड़े।

|

नई दिल्ली। सभी का सपना होता है कि उसके पास एक नई-नई कार (car) हो। लेकिन बहुत से लोग इस खरीद नहीं पाते हैं। लेकिन अगर सही तरीके से प्लानिंग करके कार (car) को खरीदा जाए यह बिना लोन (Car without loan) के भी आ जाएगी और करीब 2 लाख रुपये सस्ती भी पड़ेगी। हालांकि सुनने में यह जरूर अजीब सा लग रहा होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। बस जरूरत है कि कार लेने के लिए सही तरीके से वित्तीय प्लानिंग (Financial Planning for Car) की जाए। आइये जानते हैं 5 लाख रुपये की कार (car) खरीदना हो तो कैसे बना सकते हैं वित्तीय प्लानिंग। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस वित्तीय प्लानिंग से सिर्फ 5 लाख रुपये तक की कार ही खरीदी जा सकती है, अगर आप चाहें तो महंगी कार के लिए भी इसी आधार पर प्लानिंग बना सकते हैं।

ये है नई CAR 2 लाख रुपये सस्ते में खरीदने का तरीका

लोन पर कार (car) लेने के बाद की दिक्कतें जानें
कार (car) खरीदने के लिए आमतौर पर लोन लिया जाता है। फिर इसकी किस्त को देना पड़ता है। यह किस्त ब्याज के साथ देनी पड़ती है, जिससे यह काफी ज्याद हो जाती है। ऊपर से लोग नई कार को ज्यादा चलाते हैं, जिस में पेट्रोल का खर्च भी बढ़ जाता है। यह सब खर्च मिलाकर लोगों पर काफी वित्तीय बोझ पड़ता है। कई बार तो लोग इस वित्तीय बोझ के चलते अपनी लोन की किस्त तक नहीं दे पाते हैं, जिससे उन्हें बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आइये समझते हैं कि कैसे नई कार बिना लोन (Car without loan) लिए सस्ते में खरीद सकते हैं।

Array

Array

बैंक से लोन लेकर 5 लाख रुपये की कार (car) खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लें कि वह बाद में कितने की पड़ती है। बैंक 9.5 से 10 फीसदी तक के ब्‍याज पर लोन देते हैं। अगर आपको 9.75 फीसदी पर लोन मिलता है तो 5 लाख की कार (car) खरीदने के लिए आपको करीब 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद 4 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। 5 साल के लिए इस 4 लाख रुपये के लोन को चुकाने में आपको करीब 5 लाख रुपये चुकाने होगें। इस प्रकार 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट और बैंक को दिए 5 लाख रुपये चुकाने के बाद यह कार (car) करीब 6 लाख रुपये की पड़ती है। इस कार लोन की किस्त करीब 8383 रुपये महीने की आएगी।

जानें कैसे आएगी बिना लोन के सस्‍ती कार (car)

जानें कैसे आएगी बिना लोन के सस्‍ती कार (car)

बैंक से लोन पर कार (car) लेने के लिए आपके पास 1 लाख रुपये नकद और 5 साल तक 8383 रुपये की किस्‍त देने हैसियत होनी चाह‍िए, तभी बैंक या वित्तीय संस्थान आपको कार लोन देंगे। लेक‍िन अगर लोन चुकाने की इस क्षमता का सही इस्‍तेमाल किया जाए तो बिना लोन के करीब 2 लाख रुपये सस्‍ते में कार (car) को खरीदा जा सकता है। कार खरीने के लिए यह वित्तीय प्लानिंग (Financial Planning for Car) ज्यादा महंगी कार के लिए भी की जा सकती है।

ऐसे शुरू करें कार (car) के लिए निवेश

ऐसे शुरू करें कार (car) के लिए निवेश

बिना लोन के कार (Car without loan) लेने के लिए सबसे पहले डाउनपेमेंट के बराबर यानी 1 लाख रुपये का निवेश किसी अच्छे म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में करें। इसके बाद इस म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम में हर माह 8383 रुपये का निवेश करते जाएं। बैंक में 5 साल तक किस्त चुकाने की तुलना में म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने के बाद केवल 3 साल में ही कार (car) खरीदने लायक पैसा हो जाएगा।

एक नजर में जानें कार के लिए वित्‍तीय प्‍लानिंग (Financial Planning for Car)

एक नजर में जानें कार के लिए वित्‍तीय प्‍लानिंग (Financial Planning for Car)

-1 लाख रुपये का इन्‍वेस्‍टमेंट (investment) म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में शुरू करें
-फिर 8383 रुपये महीने सिप (SIP) माध्यम से इसी म्यूचुअल फंड स्कीम में जमा करें
-यहां मिल सकता है 12 फीसदी का रिटर्न
-3 साल में निवेश बढ़ कर हो जाएगा 5.20 लाख रुपये

जानें आपने कितना पैसा लगाया

-3 साल में आप को करना होगा कुल मिलाकर करीब 4 लाख रुपये का निवेश
-इन 3 सालों में म्युचुअल फंड न‍िवेश पर मिल सकता है करीब 1.20 लाख रुपये का फायदा
-इस प्रकार 3 साल में आपके पास होगा 5.20 लाख रुपये

अब जानें कैसे 2 लाख रुपये सस्‍ते में आएगी कार (car)

अब जानें कैसे 2 लाख रुपये सस्‍ते में आएगी कार (car)

बैंक से कार लोन (car loan) लेकर इसे खरीदने में आपको 6 लाख रुपये खर्च करना पड़ता, लेकिन म्युचुअल फंड में निवेश करके कार (car) खरीदने में आपको 4 लाख रुपये ही लगाना पड़ेगा और नई कार (car) खरीदने लायक 5 लाख रुपये से भी करीब 20 हजार रुपये ज्‍यादा का फंड तैयार हो गया। इस प्रकार बैंक से लोन लेकर कार (car) खरीदने की तुलना में निवेश करके कार (car) खरीदने में आपको लगभग 2 लाख रुपये की बचत होगी। बस यह कार तुरंत नहीं आएगी, बल्कि इसके लिए आपको करीब 3 साल का इंतजार करना पड़ेगा।

3 साल में अच्छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

3 साल में अच्छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

-SBI Banking & Financial Services Fund ने दिया 3 साल में 25.21 फीसदी का रिटर्न। 

-ICICI Prudential Banking and Financial Services Fund ने दिया 3 साल में 25.08 फीसदी का रिटर्न।
-Edelweiss Exchange Traded Fund-Nifty Bank ने दिया 3 साल में 24.46 फीसदी का रिटर्न।
-SBI ETF Nifty Bank Fund ने दिया 3 साल में 24.35 फीसदी का रिटर्न।
-Kotak Banking ETF Fund Regular ने दिया 3 साल में 24.35 फीसदी का रिटर्न।

क्‍या कहते हैं वित्‍तीय बाजार के जानकार

क्‍या कहते हैं वित्‍तीय बाजार के जानकार

फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर ए के निगम के अनुसार लक्ष्‍य तय करके अगर निवेश किया जाए तो ज्यादा अच्छा होता है। अगर यह लक्ष्‍य 3 साल या इससे ज्‍यादा समय का है तो आमतौर पर इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में अगर 3 साल या इससे ज्‍यादा समय के लिए निवेश किया जाए तो अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है।

Mutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंडMutual Fund : 500 रुपये की SIP से तैयार हो जाएगा 16 लाख का फंड

English summary

What the best way to buy a car Can buy a car without a loan financial planning to buy a car

How to make Financial planning for buy a car without loan. How to Buy New Car Cheap. What's the best way to buy a car. Car Buying tips.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X