For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें Travel Loan के फायदे, पहले घूमे बाद चुकाएं पैसा

|

नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टियों (Summer vacation) में अगर घूमने का प्रोग्राम (Vacation Program) पैसे की दिक्कत (Financial difficulties) की वजह से नहीं बन पा रहा है तो अब चिंता की जरूरत नहीं है। बैंक और कई वित्तीय कंपनियां (Banks and financial companies) अब ट्रैवल लोन (Travel loan) के ऑफर (offer) ले कर आ गई हैं। यह ऑफर आपके गर्मियों के घूमने का कार्यक्रम (Summer tourism program) कैंसिल होने से बचाएंगे, वहीं इनको आसानी से बाद में पटाया जा सकता है। ट्रैवल लोन (Travel loan) एक तरीके का पर्सनल लोन (One kind of personal loan) ही हैं, जिसमें ट्रैवलिंग खर्चों के लिए बैंक या फाइनेंस कंपनियां आपको लोन के रूप में पैसे देती हैं। बैंक और वित्तीय कंपनियों (Banks and financial companies) की तरफ से यह नया प्रॉडक्ट (New product) बाजार में उतारा गया है, जिसका बहुत से लोग फायदा उठा रहे हैं।

जानें Travel Loan के फायदे, पहले घूमे बाद चुकाएं पैसा

ऐसे करें घूमने की प्लानिंग
अगर आप घूमने जा रहे हैं और ट्रैवल लोन (Travel loan) चाहते हैं तो इसके लिए खुद ही प्लान बनाएं। इस प्लान में जहां जाना चाहते हैं, वहां आने जाने का खर्च जोड़ें। इसके बाद नेट पर अपनी जरूरत के हिसाब का होटल या अन्य जगह रुकने के लिए पसंद करें। इसका एक रफ इस्टीमेट (Rough Estimate) बना लें। इसके बाद इस बजट में वहां पर खाने पीने के अलावा जरूरी शापिंग के खर्च (Add Shopping Expenses) भी जोड़ लें। इतना करने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस ट्रिप के लिए आपको कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि कितने पैसों की जरूरत होगी और आपके पास कितने पैसे आपके पास हैं। अब आपको जितने पैसे इस टूर में कम पड़ रहे हों उनके लिए ट्रैवल लोन (Travel loan) का सहारा ले सकते हैं।

कैसे मिलेगा ट्रैवल लोन (Travel loan)

कैसे मिलेगा ट्रैवल लोन (Travel loan)

जैसे ही आपको यह पता चल गया कि कितने पैसों के लिए ट्रैवल लोन (Travel loan) चाहिए, आप अपने बैंक या किसी वित्तीय कंपनी (Banks and financial companies) से संपर्क कर सकते हैं। वैसे इसके लिए सबसे अच्छा तरीका होगा कि आप इंटरनेट पर उस समय की ब्याज दरों की तुलना (Comparison of interest rates) कर लें। इससे आपको सस्ता ट्रैवल लोन (Cheap Travel Loan) लेने का मौका मिल जाएगा। ट्रैवल लोन लेने के लिए बैंक आपसे सैलरी स्लिप (Salary slip), अड्रेस प्रूफ (address proof), बैंक स्टेटमंट (bank statement), आईडी प्रूफ (id proof), पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo) जैसे दस्तावेजों के अलावा टिकट बुकिंग, ट्रैवल प्लान, ठहरने की जगहों का विवरण मांगेगे जिसे तैयार रखना होगा।

Bajaj Qute लांच, जानें 2.5 लाख की कार में क्या क्या हैBajaj Qute लांच, जानें 2.5 लाख की कार में क्या क्या है

कितना लोन लेना ठीक होगा (How much loan should be taken)
 

कितना लोन लेना ठीक होगा (How much loan should be taken)

हो सकता है कि आपकी लोन (loan) लेने की क्षमता ज्यादा पैसों की हो, लेकिन लोन (loan) उतना ही लेना चाहिए जितनी जरूरत हो। क्योंकि जरूरत से ज्यादा लोन (loan) लेकर पहले आप खर्च करेंगे फिर उस पर ज्यादा ब्याज भी भरेंगे। इससे आपको दोहरा नुकसान होता है। कोशिश होनी चाहिए कि आपके लोन (loan) की ईएमआई (EMI) आपकी आमदनी की 40 फीसदी या ज्यादा से ज्यादा 50 फीसदी ही रहे। इन बातों का ध्यान रख कर ही लोन (loan) की राशि तक करनी चाहिए।

कितने समय के लें ट्रैवल लोन (How long to take a Travel loan)
आप जितना ज्यादा समय के लिए लोन (loan) लेंगे आपके लोन की किस्त (emi) उतना ही घटती जाएगी। लेकिन यह फायदेमंद नहीं होता है। सबसे अच्छा तरीका होगा कि आप जितना जल्द हो सके लोन (loan) को खत्म करें। इसके लिए अपने लोन राशि और साल के हिसाब से आप ईएमआई (emi) को जान लें। फिर जितना किस्त (instalment) आसानी से लगातार दे सकें उतनी किस्त के हिसाब से अपने लोन (loan) का समय तय करें। इससे लोन पटाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Mutual Fund : ये हैं आपका पैसा डुबाने वाली स्कीमेंMutual Fund : ये हैं आपका पैसा डुबाने वाली स्कीमें

फ्लेक्सिबल लोन पेमेंट का ऑप्शन चुनें (Choose Flexible Loan Payment Option)

फ्लेक्सिबल लोन पेमेंट का ऑप्शन चुनें (Choose Flexible Loan Payment Option)

जब भी ट्रैवल लोन तो फ्लेक्सिबल लोन पेमेंट का ऑप्शन (Choose Flexible Loan Payment Option) लें। इस ऑप्शन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आपके पास बीच में कुछ या पूरा पैसा आता है तो आप उसे पटा सकते हैं। ऐसा करने से ब्याज की देनदारी काफी घटाई जा सकती है। इसके अलावा लोन लेते वक्त लॉकइन पीरियड, प्रीपेमेंट पेनल्टी (Prepayment penalty) या फोरक्लोजर चार्जेज (Foreclosure Charges) के बारे में भी पता कर लें, नहीं तो बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ट्रैवल इंश्योरेंस लेना न भूलें (Do not forget to take travel insurance)
जब भी घूमने का कार्यक्रम बनाएं ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance) लेना न भूलें। अगर खुदा न खास्ता आपको किसी तरह का नुकसान होता है तो आप ट्रैवल इंश्योरेंस (travel insurance) का सहारा ले सकते हैं। इससे आपकी ईएमआई (emi) की पेमेंट भी नहीं रुकेगी और नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी।

10 साल में तैयार हो जाएगा 20 लाख का फंड, जानें SIP प्लान10 साल में तैयार हो जाएगा 20 लाख का फंड, जानें SIP प्लान

English summary

What is Travel loan How i get travel loan Which loan do you get for tourism

know the Travel Loan Features, Eligibility and Interest rates. how to Apply for Holiday Loans & Vacation Loan Online.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X