For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पोस्‍ट ऑफ‍िस की आरडी को ऑनलाइन कैसे जमा करें, जानने के ल‍िए ये पढ़ें

डाकघर (Post office) की बचत योजनाएं (Savings plans)आम लोगों के बीच, विशेष तौर पर ग्रामीण भारत में काफी लोकप्रिय हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: डाकघर (Post office) की बचत योजनाएं (Savings plans)आम लोगों के बीच, विशेष तौर पर ग्रामीण भारत में काफी लोकप्रिय हैं। डाकघर (Post office) की तमाम बचत योजनाओं में से आवर्ती जमा (recurring deposit) (आरडी) छोटे निवेशकों (Small investors) के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है। इसकी वजह यह हैं कि निवेश (Investment) करना सबसे आसान और दूसरी बचत योजनाओं (Other savings schemes) के मुकाबले जमा (deposit) पर ज्यादा ब्याज है। छोटे निवेशकों के बीच आरडी (RD) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में डाकघर ने आरडी ग्राहकों को मासिक किस्त (Monthly installment to customers) का भुगतान ऑनलाइन (Online) करने की सहूलियत दी है।

जानकारी दें कि डाकघर (Post office) ने यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) (आईपीपीबी)के जरिये दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को डाकघर में एक बार जाकर आरडी खाता से आईपीपीबी (IPPB) से लिंक (जोड़ना) करना होगा। इसके बाद आईपीपीबी खाते (IPPB account) से ऑनलाइन या आईपीपीबी एप (IPPB app) से आरडी की मासिक किस्त (Monthly installment of RD) का भुगतान किया जा सकता है।

हर महीने RD की ऑनलाइन किश्त भरने के लिए ये करें

हर महीने RD की ऑनलाइन किश्त भरने के लिए ये करें

इस सुविधा के लिए ग्राहक (Customers) को सबसे पहले अपने बैंक खाते (Bank Account) से IPPB खाते में पैसे डालने होंगे। बता दें कि खाते में पैसे डालने के बाद DOP उत्पादों पर जा कर वहां आवर्ती जमा (recurring deposit) चुनें। RD खाता संख्या और ग्राहक ID भरें। किस्त की राशि व अवधि चुननी होगी
किश्त जमा होने पर तुरंत IPPB मोबाइल एप (Mobile app)पर इसकी जानकारी आ जाएगी।

क्‍या है आरडी और एफडी, जाने यहां ये भी पढ़ें क्‍या है आरडी और एफडी, जाने यहां ये भी पढ़ें

आईपीपीबी खाता ऐसे खोलें

आईपीपीबी खाता ऐसे खोलें

अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग (IPPB Mobile Banking) सर्च करें और डाउनलोड करें। एप में डिजिटल बचत खाते के लिए साइन अप करें। इसके बाद आपसे जुड़ी जानकारी जैसे पैन (Pan) , आधार नंबर (Aadhaar number) , नाम (Name) , जन्मतिथि (DOB)आदि मांगी जाएगी। एक बार सभी जानकारी देकर साइन अप करने पर आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। ओटीपी डालते ही एमपिन जनरेट (M pin generates) करना होगा इसके बाद ही मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Mobile banking registration process) पूरी होगी और आईपीपीबी खाता खुल जाएगा। आपको 12 महीने के अंदर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ये फायदे भी आपको मिलेंगे

ये फायदे भी आपको मिलेंगे

इस बात से भी अवगत करा दें कि आईपीपीबी ऐप (IPPB app) के माध्यम से आप अपनी पीपीएफ राशि (PPF ammount) जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya samriddhi Account) और डाकघर (Post office ) की ओर से उपलब्ध कराई जा रही तमाम बचत योजनाओं में आईपीबीबी ऐप (IPPB app) से निवेश (Invest) कर सकते हैं।

रिटर्न ज्यादा म‍िलेगा बैंकों से

रिटर्न ज्यादा म‍िलेगा बैंकों से

ये भी बता दें कि अधिकांश बैंक (Most banks) अपने आरडी (RD) पर 6.25% से लेकर 6.85% की दर से ब्याज (interest) दे रहे हैं। वहीं डाकघर में फिलहाल 7.3% की दर से सालाना ब्याज (Yearly interest) मिल रहा है जो सबसे अधिक है। हालांकि, डाकघर आरडी की (Post Office RD) अवधि पांच साल होगी, वहीं बैंकों में आप एक साल से 10 साल का विकल्प चुन सकते हैं। इस बात की भी जानकारी दें कि पोस्ट ऑफिस (Post office) में आरडी (RD) खोलना बेहद आसान है। आप इसे किसी भी डाकघर में यह खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्यादा खाता भी खोल सकते है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट (Account) खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट (Operate) कर सकते हैं। दो लोग मिलकर संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं

आरडी के फायदे

आरडी के फायदे

आप हर महीने एक तय राशि (Amount) का निवेश (Investment) इसमें कर सकते हैं। और तो आरडी (RD) पर शुरुआत से आखिर तक ब्याज दर (Interest rate) एक समान रहती है। इतना ही नहीं आरडी में खाता खोलते (RD account open) समय सीमा तय हो जाती है। समय पर होने पर ब्याज समेत पूरा भुगतान मिल जाता है। बता दें कि आरडी (RD) में एक खास लक्ष्य के लिए रकम इकट्ठा की जा सकती है।

 

 

 

English summary

Post Office RD Online How To Submit Read This To Know

Keeping in view the convenience of the customers, the Department of Posts has given the facility of payment of the monthly installments of RD every month to the customers।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X