For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mudra Yojana Scheme के बारें में जानें यहां

केंद्र सरकार (Central government) ने छोटे उद्यम (Small enterprise) शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है।

|

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार (Central government) ने छोटे उद्यम (Small enterprise) शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है। इसके तहत लोगों को अपना उद्यम (कारोबार) शुरू करने के लिए छोटी रकम (Small amount) का लोन (Loan) दिया जाता है। यह योजना (Plan) अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी। छोटे उद्यमियों (Small entrepreneurs) को व्यापार (business) शुरू करने या व्यापार के विस्तार के लिए लोन लेने में दिक्कत आती थी। मुद्रा लोन योजना (Mudra loan scheme) इसी परेशानी को हल करने के लिए शुरू की गई है।

मुद्रा योजना (Mudra yojana) के तहत आप नया कारोबार/उद्योग शुरू करने के लिए या अपने पुराने कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं। मुद्रा लोन योजना (Mudra loan scheme) के तहत आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन किसी भी कमर्शियल बैंक (Commercial bank) से लिये जा सकते हैं।

क्या हैं पीएमएमवाई के लाभ?

क्या हैं पीएमएमवाई के लाभ?

मुद्रा योजना (PMMY) के तहत बिना गारंटी के लोन (Loan) मिलता है। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज (Processing charge) भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना (PMMY) में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। जानकारी दें कि लोन (Loan) लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड (Mudra Card) मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।


मुद्रा योजना लोन कौन ले सकता है?
कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय (Business) शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है। अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन (Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुद्रा योजना में महिलाओं पर फोकस

मुद्रा योजना में महिलाओं पर फोकस

जानकारी दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है। मुद्रा योजना (PMMY) की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार लोगों में से तीन महिलाएं (Women) हैं। आपको इस बात की भी जानकारी दें कि PMMY के लिए बनाई गयी वेबसाइट के मुताबिक 23 मार्च 2018 तक मुद्रा योजना (Mudra yojana) के तहत 228144 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किये जा चुके हैं। सरकार ने मुद्रा योजना (Government mudra yojana) के तहत इस साल 23 मार्च तक 220596 करोड़ रुपये के लोन बांटे हैं।

आयुष्‍मान भारत योजना क्‍या है? ये भी पढ़ें आयुष्‍मान भारत योजना क्‍या है? ये भी पढ़ें

मुद्रा में तीन तरह के लोन

मुद्रा में तीन तरह के लोन

1.शिशु लोन : शिशु लोन (Child loan) के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।

2. किशोर लोन: किशोर कर्ज (Teenage loan) के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
3. तरुण लोन: तरुण कर्ज (Young loan) के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।

मुद्रा लोन पर ब्याज दरें क्या है ?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)के तहत कोई निश्चित ब्याज दर (Rate of interest) नहीं हैं। विभिन्न बैंक मुद्रा लोन (Bank mudra loan) के लिए अलग ब्याज दर (Rate of interest) वसूल सकते हैं। लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% है।

Sukanya Samriddhi Yojana खाता अगर निष्क्रिय है तो कैसे पुनर्जीवित या बंद करें ये भी पढ़ें Sukanya Samriddhi Yojana खाता अगर निष्क्रिय है तो कैसे पुनर्जीवित या बंद करें ये भी पढ़ें

मुद्रा योजना लोन आप कैसे ले सकते हैं ?

मुद्रा योजना लोन आप कैसे ले सकते हैं ?

मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी (Government) या बैंक की शाखा (Bank branch) में आवेदन देना होगा। अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज (Documents), काम से जुड़ी जानकारी, आधार (Aadhar), पैन नंबर (Pan card) सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे। बैंक का ब्रांच मैनेजर (Branch manager) आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है। उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है। कामकाज की प्रकृति के हिसाब से बैंक मैनेजर आपसे एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट (project report) बनवाने के लिए कह सकता है।

SBI gold deposit scheme के बारे में ले पूरी जानकारी ये भी पढ़ें SBI gold deposit scheme के बारे में ले पूरी जानकारी ये भी पढ़ें

English summary

Mudra Loan Scheme Know All About It?

do you know what is mudra loan scheme, read about it।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X