For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवजात शिशु के ल‍िए हेल्‍थ पॉलिसी कितना जरुरी, जानें यहां

कई माता-पिता अक्सर अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। वास्तव में, एक नवजात बच्चे (Newborn baby) के माता-पिता के लिए कई विकल्प (option) हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: कई माता-पिता अक्सर अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। वास्तव में, एक नवजात बच्चे (Newborn baby) के माता-पिता के लिए कई विकल्प (option) हैं। इतना ही नहीं बच्चे का जन्म होने के साथ ही दंपति की ज़िम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। एक और जहां उसकी अच्छी देखभाल और परवरिश की ज़िम्मेदारियां बढ़ती हैं, वहीं दूसरी ओर उसके सुरक्षित भविष्य के प्रति चिंता भी बढ़ने लगती है। समझदार पैरेंट्स वही होते हैं, जो बच्चे के जन्म के साथ ही उसके सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश (investment) संबंधी फैसले लेने शुरू कर देते हैं। यहीं कारण हैं कि आज ऐसे बहुत से माता-पिता शिशु के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी (Mediclaim policy) लेना भी जरूरी मानते हैं।

 

स्वास्थ्य कवर आमतौर पर 90 द‍िनों के बाद ले सकते

स्वास्थ्य कवर आमतौर पर 90 द‍िनों के बाद ले सकते

इस बात की जानकारी दें कि एक नवजात के लिए पर्सनल हेल्थ कवर (Personal Health Cover) प्राप्त करना संभव नहीं है। लेकिन आपकी मौजूदा फैमिली फ्लोटर या समूह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health insurance policy) के साथ बच्चे को जोड़ा जा सकता है। ताकि कभी जरुरत के समय इसका उपयोग किया जा सके। जानकारी दें कि जन्म लेने के ठीक बाद बच्चे को स्वास्थ्य कवर (Health cover) में नहीं जोड़ा जा सकता है। क्योंकि जन्म के बाद के शुरुआती दिनों को काफी जोखिम भरा माना जाता है। इसल‍िए बीमा कंपनियां (insurance companies) आमतौर पर 90 दिनों के बाद इसकी अनुमति देती हैं। अलग-अलग बीमा कंपनियों के लिए उम्र की सीमा अलग-अलग होती है। वहीं कुछ कंपनियां मातृत्व और नवजात (Maternity and Newborn) को लाभ या अतिरिक्त कवर के तहत पहले दिन से बीमा (Insurance) करती हैं।

नवजात शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प ये भी पढ़ेंनवजात शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प ये भी पढ़ें

इस दौरान कैसे करें आवेदन
 

इस दौरान कैसे करें आवेदन

जानकारी दें क‍ि बच्चे को अपनी मौजूदा हेल्थ पॉलिसी (Health policy) में जोड़ने के लिए आवेदन करने की जरूरत पड़ती है। यह हर साल नवीनीकरण (Renewal) (रिन्यू) के समय जरूरी दस्तावेजों (Documents) के साथ बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित फॉर्म में दी सकती है। यदि बीमाकर्ता (Insurer) पहले दिन से बच्चे को कवर (Cover) करने के लिए सहमत होती है, तो कंपनी को बच्चे के जन्म के एक सप्ताह के भीतर सूचित किया जाना चाहिए। इस दौरान जन्म से संबंधित दस्तावेज (Documents) जैसे जन्म प्रमाण पत्र की प्रतियां (Copies of birth certificate), मातृत्व (मैटरनिटी) डिस्चार्ज कार्ड (Maternity discharge card) और जन्म के समय बच्चे को हुई किसी भी मेडिकल स्थिति (Medical condition) की रिपोर्ट प्रदान की जानी चाहिए। बीमाकर्ता द्वारा जारी किए गए कैशलेस कार्ड (Cashless card) के लिए नवजात की एक फोटो भी देना पड़ सकती है।

बच्‍चों के लिए सर्वश्रेष्ठ बीमा योजना ये भी पढ़ेंबच्‍चों के लिए सर्वश्रेष्ठ बीमा योजना ये भी पढ़ें

इन बातों का ध्‍यान दें

इन बातों का ध्‍यान दें

विभिन्न कंपनियों का नवजात (Newborn) को दिया जाने वाला मेडिकल कवर (Medical cover) अलग हो सकता है। कुछ टीकाकरण शुल्क (Vaccination fee) को कवर (Cover) करते हैं, जबकि अन्य जन्मजात विकारों को भी कवर करते हैं। वहीं स्वास्थ्य कवर (Health cover) पर निर्णय लेते समय शुल्क, शर्तें और कवर के ऑफर (Terms and Offers of Cover) पर विचार करना महत्वपूर्ण है। मार्केट र‍िसर्च (Market research) करना बेहतर होता है ज‍िससे विभिन्न कंपनियों के बीमा (Investment) के बारें में जानकारी म‍िल सकें।

ब‍िजनेस शुरु करने का प्लान कर रहें है, तो मात्र 50 हजार की जरूरत ये भी पढ़ेंब‍िजनेस शुरु करने का प्लान कर रहें है, तो मात्र 50 हजार की जरूरत ये भी पढ़ें

English summary

Medical Policy For New Born Baby, Know The Details

After the birth of a child, most parents start making financial plans for him, Which is correct in also।
Story first published: Tuesday, May 21, 2019, 15:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X