For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPFO: जानें EPF अकाउंट में गलत है नाम तो कैसे सुधार किया जा सकता है

अगर आपके ईपीएफ अकाउंट (EPF account) में आपका नाम गलत है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आपके ईपीएफ अकाउंट (EPF account) में आपका नाम गलत है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ईपीएफओ (EPFO) ने इसके लिए भी हल निकाला है जो कि वाकई काफी आसान भी है। इस बात से आपको अवगत करा दें कि ईपीएफ अकाउंट (EPF account) में डिटेल्‍स में गलती (Error in details) होने पर आपको पीएफ (PF) निकालते वक्‍त मुश्किल हो सकती है। इसी को देखते हुए ईपीएफओ (EPFO) ने अब ऑफलाइन मोड (Offline mode) के साथ इन गलतियों को ऑनलाइन (Online) भी सुधारने की सुविधा भी दे दी है। ईपीएफओ (EPFO) की ओर से दी गई नई सुविधा के जरिए कर्मचारी अपने ईपीएफ अकाउंट (EPF account) की बेसिक डिटेल (Basic details) में बदलाव कर सकते हैं। यह सुधार ऑनलाइन (Online) की कर्मचारी के नियोक्ता के पास ऑटोमैटिक अनुरोध (Automatic request) के रूप में पहु्ंच जाता है। नियोक्ता से बदलाव की मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारी की सूचनाएं अपडेट (Update) हो जाती हैं। यानी अब आप घर बैठे-बैठे अपने पीएफ अकाउंट की गलतियों में सुधारकर उसे ईपीएफओ डाटाबेस (EPFO data base) पर सबमिट (Sumit) कर सकते हैं।

 

इन बातों का ध्‍यान दें

इन बातों का ध्‍यान दें

जानकारी दें कि अगर आप PF अकाउंट (Account) में ऑनलाइन (Online) सुधार करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए चार चीजें है ज‍िसे ध्‍यान में रखने की जरुरत भी है।

  • एक्टिव यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)
  • EPFO की वेबसाइट तक पहुंच की जानकारी
  • आधार (AADHAR) नंबर अन‍िवार्य, आप अपने आवेदन को EPFO को भेजें।

EPFO के रिकॉर्ड में बदलाव से पहले सुनिश्चित करें कि आपके आधार में सभी जानकारी सही हो। क्‍योंक‍ि ऐसा हो सकता है कि आपको यह संदेश मिले-आपका आधार पहले ही वेरीफाय (Verify) हो चुका है। विवरण में एडिट (Edit in details) नहीं किया जा सकता। इसका मतलब यह है कि आप EPF के विवरण में कोई बदलाव नहीं कर सकते। इसल‍िए पहले आपको आधार (AADHAR) में सुधार करना होगा।

EPFO: ऐसा न करें, अन्यथा, आपका पीएफ खाता खाली हो जाएगा ये भी पढ़ें EPFO: ऐसा न करें, अन्यथा, आपका पीएफ खाता खाली हो जाएगा ये भी पढ़ें

ऑनलाइन मोड
 

ऑनलाइन मोड

- आप सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद अब Our services के फॉर इम्‍प्‍लॉइज सेक्‍शन में जाएं।
- आप अब Inoperative A/c Helpdesk पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। उसमें सबसे आखिर में जाकर First time user click here to proceed पर क्लिक करें।
- इसके बाद ईपीएफओ पोर्टल (EPFO portal) आपसे आपकी समस्‍या के बारे में पूछेगा। वहां पर आप जिस डिटेल (Details) में करेक्‍शन (Correction) चाहते हैं उसके बारे में लिख कर नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुले पेज में आपको अपने इम्‍प्‍लॉयमेंट (employment) से जुड़ी कई डिटेल्‍स (Detail) भरनी होंगी। इन्‍हें भरने के बाद फिर आखिर में नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्‍स (Personal details) व केवाईसी डिटेल्‍स (KYC detail) भरनी होंगी। इसके बाद पिन जनरेट करना होगा, जो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।
- अब पिन (pin)को एंटर करने के बाद एक एकनॉलेजमेंट (employment) खुलेगा, जो आपकी डिटेल्‍स (Details) के सक्‍सेसफुली रिसीव्‍ड (Sucessful receipt) हो जाने को लेकर होगा। आप चाहें तो इसका प्रिन्‍ट भी निकाल सकते हैं।

ऑफलाइन मोड में​ भरना होगा फॉर्म

ऑफलाइन मोड में​ भरना होगा फॉर्म

वहीं ऑफलाइन मोड (Offline mode) में ईपीएफ अकाउंट (EPF account) में नाम सुधारने के लिए आपको अकाउंट होल्‍डर (Account holder) होने के नाते अपनी और अपनी कंपनी की तरफ से एक जॉइंट डिक्‍लेरेशन फॉर्म (Joint Declaration Form) की जरूरत होती है। साथ ही आपको कुछ जरूरी डॉक्‍यूमेंट (Document) भी लगाने होते हैं। इस फॉर्म में मौजूद डिटेल्‍स (Details) भरकर आपको इसे रीजनल ईपीएफओ कमिश्‍नर (Regional EPF Commissioner) को भेजना होता है। इस फॉर्म के जरिए आप अपना नाम, पिता या पति का नाम, पीएफ या ईपीएस अकाउंट नंबर (EPF account number), जन्‍मतिथि, कंपनी जॉइन करने की तारीख (Date of joining), कंपनी छोड़ने की तारीख (Date of leaving) को करेक्‍ट (correct) करा सकते हैं। ये सभी कॉलम फॉर्म (Form) में मौजूद होते हैं। बता दें कि आपको केवल जिस चीज को सही कराना है उसे भरना होता है। उसके बाद आपके और आपकी कंपनी के किसी ऑथराइज्‍ड पर्सन (Authorized Person) के साइन करवाने और कंपनी सील (Company seal) लगने के बाद आप इसे संबंधित ईपीएफ अधिकारी (EPF Officer) को भेज सकते हैं।

इन डॉक्‍यूमेंट की होगी जरूरत

इन डॉक्‍यूमेंट की होगी जरूरत

पैन कार्ड (pan card)
ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)
पासपोर्ट (Passport)
वोटर आईडी (Voter ID)
ईएसआईसी आईडी (ESIC ID)
आधार कार्ड (Aadhaar card)
बैंक या पोस्‍ट ऑफिस पासबुक (Bank or post office passbook)
एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स (Educational Certificates)
डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट्स (DOB certificate)
आपके नाम का फोन, इलेक्ट्रिसिटी या पानी का बिल (Electricity bill)

SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर ATM निकासी सीमा और शुल्क के बारें में जाने यहां SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर ATM निकासी सीमा और शुल्क के बारें में जाने यहां

Read more about: epfo ईपीएफओ
English summary

How To Update Name In EPF Account

do you know how to change epfo account wrong name? read here।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X