For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2 लाख हैं जेब में तो शुरू करें ये 5 Business, आमदनी का हिसाब नहीं

|

नई दिल्ली। अगर आपके पास 2 लाख रुपये है और आप अच्छी कमाई वाला कारोबार (business) करना चाहते हैं तो 5 बिजनेस आपका इंतजार कर रहे हैं। इन पांचों बिजनेस को शुरू करना भी आसान है और इन्हें चलाना भी आसान है। इसके अलावा मोदी सरकार (Modi government) की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) यानी पीएमएमवाई (PPMY) के तहत इन कारोबार के लिए लोन (Loan) लेने की सुविधा भी उपलब्ध है। अगर आप इन 5 कारोबार में इच्छुक हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी काम की हो सकती है। ये सभी आसानी से शुरू होने वाले कारोबार हैं (These are all easy-to start businesses)।

 
2 लाख हैं जेब में तो शुरू करें 5 बिजनेस, आमदनी का हिसाब नहीं

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (mudra scheme) यानी पीएमएमवाई (PPMY)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) यानी पीएमएमवाई (PPMY) की शुरूआत मादी सरकार के पहले कार्यकाल में हुई थी। इस स्कीम मे तहत अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग करीब 2 लाख करोड़ रुपये का लोन लेकर अपना अपना कारोबार सफलतापूर्वक कर रहे हैं। अगर आप भी अपना कारोबार करना चाहते हैं तो मुद्रा स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत किसी भी बैंक से लोन लिया जा सकता है। यह आसान शर्तों पर मिलता है।

राइस एंड करी पाउडर मैकिंग (Rice and curry powder making unit)

राइस एंड करी पाउडर मैकिंग (Rice and curry powder making unit)

आप राइस एंड करी पाउडर मैकिंग यूनिट (Rice and curry powder making unit) का कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार यह लगभग 6.55 लाख रुपये के निवेश से शुरू की जा सकती है। इसके लिए आपको लगभग 1.66 लाख रुपये अपनी जेब से लगाने होंगे। बाकी 3.32 लाख रुपये टर्म लोन और 1.66 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए लोन के रूप में आसानी से मिल जाएगा। यह लोन मुद्रा स्‍कीम के तहत किसी भी बैंक से लिया जा सकता है। मुद्रा वेबसाइट पर जारी की गई प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक, आपको इस प्रोजेक्‍ट को लगाने के बाद आसानी से लगभग 1.45 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हो सकता है।

टमेटो सोस मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट (Tomato Sauce Manufacturing unit)
 

टमेटो सोस मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट (Tomato Sauce Manufacturing unit)

प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम की प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल के मुताबिक कोई भी टमेटो सोस मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट (Tomato Sauce Manufacturing unit) शुरू कर सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 1.95 लाख रुपये रुपये होना चाहिए। वहीं 1.50 लाख रुपये टर्न लोन और लगभग 4.36 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए मुद्रा स्कीम से लोन के रूप में मिल जाएगा। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आप साल भर में लगभग 30 हजार किलोग्राम टोमेटो सोस तैयार कर सकते हैं। इतनी सोस तैयार होने पर सालाना प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट के रूप में लगभग 24 लाख 37 हजार रुपये की लागत आएगी। वहीं 30 हजार किलोग्राम सोस केवल 95 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बेच कर ही सालाना 28 लाख 50 हजार रुपये बना सकते हैं। इस प्रकार आपको लगभग 4 लाख 12 हजार रुपये की इनकम आसानी से हो सकती है।

आयुर्वेदिक कैप्‍सूल (Ayurvedic capsules)

आयुर्वेदिक कैप्‍सूल (Ayurvedic capsules)

2 लाख रुपये से कम में आयुर्वेदिक कैप्‍सूल (Ayurvedic capsules) बनाने की यूनिट का कारोबार भी शुरू किया जा सकता है। इस कारोबार को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 1.10 लाख रुपये हाथ में होना चाहिए। इस प्रोजेक्‍ट की कुल लागत 4 लाख 47 हजार रुपये है। इतने निवेश से साल में 20 लाख कैप्‍सूल आसानी से तैयार किए जा सकते हैं। इस प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट में शेड का किराया, उपकरण और एक माह की वर्किंग कैपिटल शामिल है। इस प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के आधार पर पीएम रोजगार योजना के तहत कर्ज लिया जा सकता है। प्रोजेक्‍ट शुरू होने के बाद लगभग 11 लाख 72 हजार रुपये में तैयार कैप्सूल की बिक्री लगभग 15 लाख रुपये तक में हो सकती है। इस प्रकार लगभग 3 लाख 28 हजार रुपये का फायदा कमाया जा सकता है।

रा‍इस प्रोसेसिंग मिल (Rice Processing Mills)

रा‍इस प्रोसेसिंग मिल (Rice Processing Mills)

2 लाख रुपये के निवेश पर रा‍इस प्रोसेसिंग मिल (Rice Processing Mills) शुरू की जा सकती है। यह बिजनेस लगभग 3.5 लाख रुपये में शुरू हो सकता है। इस निवेश राशि का लगभग 25 फीसदी पैसे का इंतजाम आप को करना होगा। बाकी लगभग 2 लाख रुपये का आपको लोन आसानी से लिया जा सकता है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत आप लगभग 370 क्विंटल चावल की प्रोसेसिंग की जा सकती है। इतनी राइस की प्रोसेसिंग की कास्ट लगभग 4 लाख 45 हजार रुपगी आएगी और जब पूरा तैयार माल बिकेगा तो आपको लगभग 5 लाख 54 हजार रुपये मिलेगा। इस प्रकार आपको लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये तक कमाई आसानी से हो सकती है।

आयुर्वेदिक चूर्ण (Ayurvedic powder)

आयुर्वेदिक चूर्ण (Ayurvedic powder)

खादी विलेज इंडस्‍ट्री बोर्ड (Khadi Village Industries Board) की रिपोर्ट के मुताबिक आप 4.76 लाख रुपये की लागत से आयुर्वेदिक चूर्ण बनाने की यूनिट शुरू कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में आपको करीब 1.25 लाख रुपये लगाना होगा। इसमें शेड का किराया, उपकरण और 1 महीने की वर्किंग कैपिटल की लागत शामिल है। इस प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट से आप लगभग 65 हजार कंटेनर्स का उत्पादन कर सकते हैं। इतना उत्पादन करने में 13 लाख 41 हजार रुपये की लागत आएगी। वहीं इतने सामान की बिक्री से आपको करीब 16 लाख रुपये मिल सकता है। इस प्रकार आपको लगभग 2 लाख 58 हजार रुपये की आमदनी आसानी से हो सकती है।

Modi Government बनी तो सबका कर्ज होगा माफ, जानें योजना और नियमModi Government बनी तो सबका कर्ज होगा माफ, जानें योजना और नियम

English summary

How to Start Business With Less Investment businesses that are easy to start in low investment

Which businesses can be started in less investment with the help of Modi Government's Pradhan Mantri Mudra Yojana or PPMY?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X