For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीमे का चुकाया गया Premium पा सकते हैं वापस, जानें तरीका

|

नई दिल्ली। टर्म प्लान (term plan) में आमतौर पर जमा किया गया प्रीमियम (premium) वापस नहीं मिलता है, लेकिन अगर अगर जीवन में कोई हादसा हो जाए तो बीमा राशि काफी भारी भरकम मिलती है। लेकिन इसके बाद भी अक्सर लोग यह सोच कर टर्म प्लान (term plan) नहीं लेते हैं कि इसमें बीमा पूरा होने तक अगर कोई क्लेम न किया गया तो बीमा कंपनी से कोई भी भुगतान नहीं मिलता है। लेकिन टर्म प्लान में एक विकल्प होता है जिससे जमा किया गया पूरा प्रीमियम वापस (Full premium back) पाया जा सकता है। इस विकल्प को रिटर्न ऑफ प्रीमियम (Return of Premium) कहा जाता है।

 
बीमे का चुकाया गया Premium पा सकते हैं वापस, जानें तरीका

टर्म इंश्योरेंस में प्रीमियम की वापसी का लाभ (Benefits of Return of Premium in Term Insurance)
टर्म इंश्योरेंस (term plan) के अंतर्गत एक लोकप्रिय विकल्प है रिटर्न ऑफ प्रीमियम इंश्योरेंस। इसका मतलब यह हुआ कि बीमाधारक व्यक्ति ने जितने भी प्रीमियम (premium) चुकाए हैं, वह उसे परिपक्वता लाभ के रूप में वापस कर दिए जाएंगे। यह उत्पाद उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो एक इंश्योरेंस (Insurance) प्लान खरीदते वक्त उसका एक गारंटीकृत नकद मूल्य भी चाहते हैं। एक पॉलिसी ग्राहक के रूप में आप ऐसी अवधि चुन सकते हैं जो आपकी विशिष्ट जरूरतों के अनुकूल रहे। भारतीय ग्राहक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से कुछ न कुछ रिटर्न मिलने की उम्मीद जरूर करते हैं और यह कम से कम उतना तो होना ही चाहिए जितना पॉलिसी में निवेश किया गया हो। जो निवेशक रिटर्न की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह एक पैसा वसूल पॉलिसी है।

लम्बी अविध के लिए होते हैं ये प्लान

लम्बी अविध के लिए होते हैं ये प्लान

एक निवेशक के रूप में आप अपनी आर्थिक स्थिति के हिसाब से पॉलिसी की अवधि तय कर सकते हैं। आमतौर पर यह पॉलिसी 20, 25, 30 और 40 वर्षों के लिए मिलती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास एक 20 वर्ष की अवधि का लोन है तो आप एक 20 वर्षीय टर्म लाइफ प्लान खरीद सकते हैं। दुर्भाग्य से अगर इस अवधि के दौरान आपको कुछ हो जाए, तो आपको यह लोन चुकाने की चिंता नहीं करनी होगी। अगर आप इस अवधि के बाद भी जि़ंदा रहते हैं तो आपको चुकाए गए प्रीमियम (premium) का 100 फीसदी वापस मिल जाता है।

पॉलिसी पूरा होते वक्त मिलने वाले लाभ
 

पॉलिसी पूरा होते वक्त मिलने वाले लाभ

रिटर्न ऑफ प्रीमियम प्लान में मिलने वाले परिपक्वता लाभ एक सामान्य टर्म पॉलिसी (term plan) से काफी अलग होते हैं। इस प्लान में पॉलिसी धारक व्यक्ति को जितने साल का बीमा लेता है उतना ही प्रीमियम (premium) वापस मिलता है। कई प्लान में बीमा कंपनी द्वारा ग्राहक के चुकाए गए प्रीमियम से अधिक भुगतान किया जाता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इसके साथ ही पॉलिसी धारक व्यक्ति को मिलने वाली पूरी परिपक्वता राशि टैक्स मुक्त होती है।

सिंगल प्रीमियम बीमा प्लान (Single premium insurance plan) की भी सुविधा उपलब्ध

सिंगल प्रीमियम बीमा प्लान (Single premium insurance plan) की भी सुविधा उपलब्ध

ग्राहकों की सुविधा के लिए बीमा कंपनियों ने प्रीमियम भुगतान के विभिन्न विकल्प शुरू किए हैं। अब आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार एक भुगतान विकल्प चुन सकते हैं। फिलहाल बाजार में उपलब्ध सामान्य प्रीमियम भुगतान विकल्प हैं - वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक और मासिक। कुछ बीमा कंपनी सिंगल प्रीमियम बीमा प्लान (Single premium insurance plan) एकल भुगतान का विकल्प भी देती हैं जिसके तहत आप पूरी पॉलिसी अवधि का प्रीमियम (premium) भुगतान एक बार में ही कर सकते हैं।

LIC : ऐसे जोड़ें पॉलिसी में खुद मोबाइल नबंर, बच जाएगा नुकसानLIC : ऐसे जोड़ें पॉलिसी में खुद मोबाइल नबंर, बच जाएगा नुकसान

English summary

How to get premium back in term plan What is term plan Returning of full premium

What is the way to get the full premium back in the term plan? What is the return of premium in the term plan. Best way to take a term plan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X