For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

45 की है उम्र तो अपनाएं ये प्लान, बन जाएंगे crorepati

|

नई दिल्ली। आमतौर पर लोगों को लगता है वह जिन्दगी में करोड़पति नहीं बन सकते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। अगर आप की उम्र 45 साल की भी है तो भी आप करोड़पति (crorepati) होने का सपना देख सकते हैं। अगर आप 45 साल के हैं और आज से ही निवेश शुरू करें तो 15 साल में करोड़पति यानी 60 साल की उम्र में करोड़पति होकर रिटायर हो सकते हैं। अगर की उम्र 45 साल की है और करोड़पति (crorepati) बनने का सपना देख रहे हैं तो अब देर न करें। करोड़पति (crorepati) बनने का यह सपना जहां म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करके पूरा हो सकता है, वहीं पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) और बैंकों (Bank) में पैसा जमा करके भी पूरा किया जा सकता है। इन तीनों जगहों पर एक बार में कितना पैसा जमा करके करोड़पति (crorepati) बन सकते हैं या करोड़पति (crorepati) बनने के लिए हर माह कितना पैसा लगाना होगा इसे आसानी से जाना जा सकता है। ऐसी प्‍लानिंग बनाने वक्‍त पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) और बैंक (Bank) की ब्‍याज दर के अलावा म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) का रिटर्न जान लेना बेहतर रहता है।

45 की है उम्र तो अपनाएं ये प्लान, बन जाएंगे crorepati

45 की उम्र के फायदे और नुकसान
आमतौर पर लोग कामकाजी होते ही कुछ न कुछ निवेश शुरू कर देते हैं। यह निवेश किसी प्‍लानिंग के तहत नहीं होता है, लेकिन ऐसा पैसा एक साथ अक्‍सर 45 की उम्र के आसपास लोगों को मिलता है। जीवन बीमा से अक्‍सर एकमुश्‍त पैसा लोगों को मिलता है। इसलिए 45 की उम्र के इस फायदे का सही इस्‍तेमाल करके 60 साल की उम्र में करोड़पति (crorepati) बनने का पुख्‍ता प्‍लान बनाएं। लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी लोगों को 45 की उम्र में एक साथ बड़ा अकाउंट मिले। ऐसे में परेशान होने की जगह सही प्‍लानिंग बना कर निवेश शुरू किया जाए तो भी 60 की उम्र में करोड़पति (crorepati) बना जा सकता है। ऐसे लोग हर माह निवेश का विकल्‍प चुन सकते हैं। आइये अब जानते हैं कि बैंक (bank) और पोस्ट ऑफिस (post office) की तुलना में म्युचुअल फंड (mutual fund) में कितना कम निवेश (investment) आपको करोड़पति (crorepati) बना देगा।

बैंक (Bank) और पोस्‍ट आफिस (Post Office) में ऐसे करें निवेश

बैंक (Bank) और पोस्‍ट आफिस (Post Office) में ऐसे करें निवेश

बैंक (Bank) और पोस्‍ट आफिस (Post Office) में तय ब्‍याज मिलता है। हालांकि यह समय-समय पर बदलता रहता है। इस वक्‍त करीब 8 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। इस हिसाब से दोनों ही जगह पर 30 लाख रुपये का एक बार में निवेश 60 की उम्र में आपको करोड़पति (crorepati) बना देगा। वहीं अगर हर माह निवेश करना चाहें तो 28 हजार रुपये महीने का करना होगा। बैंक (Bank) और पोस्‍ट आफिस (Post Office) में निवेश की वित्‍तीय प्‍लानिंग ऐसे बनाई जा सकती है।

बैंक (Bank) और पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में एक बार में निवेश की रणनीति
-30 लाख रुपये करें जमा
-15 साल के लिए इसे जमा रखें
-8 फीसदी मिले ब्‍याज
-तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड

बैंक (Bank) और पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में हर माह निवेश की रणनीति
-28 हजार रुपये महीने का शुरू करें निवेश
-15 साल तक इसे जारी रखें
-8 फीसदी मिले ब्‍याज
-तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड

कर्मचारियों की जिंदगी बदल देती है ये कंपनी, बना देती है करोड़पतिकर्मचारियों की जिंदगी बदल देती है ये कंपनी, बना देती है करोड़पति

जानें म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की प्‍लानिंग

जानें म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की प्‍लानिंग

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में एक बार में और हर माह निवेश की सुविधा मिलती है। लेकिन यहां पर रिटर्न शेयर बाजार से जुड़ा होता है। हालांकि लम्‍बे समय में बेस्ट म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) ने 5 साल में 30 फीसदी से ज्‍यादा तक का रिटर्न दिया है। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में अगर एक बार निवेश करके करोड़पति (crorepati) बनना चाहते हैं तो आपको 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि हर माह निवेश करके करोड़पति (crorepati) बने तो आपको 15 साल तक हर माह 15 हजार रुपये का निवेश करना होगा।

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में वन टाइम इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग
-15 लाख रुपये
-15 साल के लिए निवेश करें
-14 फीसदी मिले रिटर्न
-बन जाएगा 1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में हर माह निवेश (SIP) विकल्‍प
-15 हजार रुपये महीने का शुरू करें निवेश
-15 साल तक इसे रखें जारी
-15 फीसदी मिले इस निवेश पर औसत रिटर्न
-तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड

Mutual fund : ये हैं लखपति बनाने वाली 10 स्कीमेंMutual fund : ये हैं लखपति बनाने वाली 10 स्कीमें

ये है कम निवेश में करोड़पति (crorepati)  बनने का प्लान

ये है कम निवेश में करोड़पति (crorepati) बनने का प्लान

-6 लाख रुपये का अगर 45 साल की उम्र में म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में एक बार में निवेश किया जाए तो यह 65 साल की उम्र में 1 करोड़ रुपये हो जाएगा। यहां पर माना जा रहा है कि रिटर्न 15 फीसदी का मिले। इस प्रकार आप कम निवेश में ही करोड़पति (crorepati) बन सकते हैं।
-वहीं अगर म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में 45 साल की उम्र 7 हजार रुपये का हर माह निवेश शुरू किया जाए तो यह 65 साल की उम्र में करीब 1 करोड़ रुपये हो जाएगा। यहां पर यह माना जा रहा है कि इस निवेश पर 15 फीसदी का रिटर्न मिले। इस प्रकार आप हर माह कम निवेश में ही करोड़पति (crorepati) बन सकते हैं। अब जानते हैं अच्छा रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड कौन से हैं।

Mutual Fund : ये है SBI की टॉप 5 स्कीम, दिया FD से ज्यादा रिटर्नMutual Fund : ये है SBI की टॉप 5 स्कीम, दिया FD से ज्यादा रिटर्न

5 साल में सबसे अच्‍छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

5 साल में सबसे अच्‍छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

1. SBI Small Cap Mutual Fund ने दिया है 5 साल में औसतन 25.41 फीसदी का रिटर्न। 

2. Mirae Asset Emerging Bluechip mutual Fund ने 5 साल में औसतन 23.23 फीसदी का रिटर्न दिया है।
3. Canara Robeco Emerging Equities mutual Fund ने 5 साल में औसतन 22.49 फीसदी का रिटर्न दिया है।
4. Reliance Small Cap mutual Fund ने 5 साल में औसतन 21.87 फीसदी रिटर्न दिया है।
5. Motilal Oswal Multicap 35 mutual Fund ने 5 साल में औसतन 20.09 फीसदी का रिटर्न दिया है।

नोट : यह कंपाउंडिड एनुअल ग्रोथ रेट यानी सीएजीआर (CAGR) है, जिसका मतलब होता है कि हर साल मिला रिटर्न।
-डाटा 10 मई 2019 तक का अपडेट है।

वित्तीय बाजार के जानकारों की राय
फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश अच्‍छा माना जाता है। यहां पर लम्‍बे समय के निवेश में अच्‍छा रिटर्न मिलता है। वैसे आमतौर पर माना जाता है म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में एक बार में निवेश की जगह हर माह निवेश का विकल्‍प अच्‍छा होता है। लेकिन अगर एक बार में निवेश करना हो तो यह निवेश काफी लम्‍बे समय के लिए करना चाहिए। ऐसा करके म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है।

 Mutual Fund : ये हैं Bank FD से दोगुना रिटर्न वाली स्कीमें Mutual Fund : ये हैं Bank FD से दोगुना रिटर्न वाली स्कीमें

English summary

How to become crorepati by investing in mutual fund and bank and post office

How to become crorepati by investing in bank. How to become crorepati by investing in post office.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X