For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IPL-12 के करोड़पति क्रिकेटरों के एक रन की जानिए कीमत

|

नई दिल्ली। मानसून का सीजन अभी देश में नहीं आया है, लेकिन क्रिकेट में पैसों की बारिश हो चुकी है। हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल (IPL) में जमकर पैसों की बरसात हुई। यह आईपीएल (IPL) का 12वां सीजन था, जिसे मुम्बई (mumbai) ने जीत लिया। आईपीएल (IPL) के इस सीजन जब खिलाड़ियों की बोली लग रही थी तो 8 फैंचाइजीस ने कुल मिलाकर 15 खिलाड़ियों को खरीदा था। इनमें से 8 खिलाड़ी (player) ऐसे रहे जिन्हें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा (expensive ipl players) गया। वैसे सबसे रोचक बात यह रही कि आईपीएल (IPL) का 12 संस्करण जीतने वाली मुम्बई ने इस बार अपनी टीम में कोई फेरबदल नहीं किया और किसी भी नए खिलाड़ी को नहीं खरीदा। ऐसे में आइये जानते हैं इन करोड़ों में बिकने (expensive ipl players) वाले क्रिकेटरों का एक-एक रन कितने का पड़ा। लेकिन याद रखियेगा कि जिस खिलाड़ी का 1 रन सबसे ज्यादा रुपये का पड़ा है, उस खिलाड़ी का प्रदर्शन उतना ही खराब है।

IPL-12 के करोड़पति क्रिकेटरों के एक रन की जानिए कीमत

सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को बेंगलुरु ने खरीदा
इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बल्लेबाज (batsman) के तौर पर सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों शिमरॉन हेटमायर, हिम्मत सिंह, हेनरिक क्लासेन, देवदत्त पडिक्कल को खरीदा। लेकिन बेंगलुरु का यह दांव सफल नहीं रहा और वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। बेंगलुरु अंक तालिका में अंतिम नंबर पर रही। आइये जानते हैं आईपीएल के इन महंगे खिलाड़ियों (expensive ipl players) का प्रदर्शन।

कॉलिन इनग्राम (Colin Ingram)

कॉलिन इनग्राम (Colin Ingram)

दिल्ली ने कॉलिन इनग्राम (Colin Ingram) लगभग हर मैच में खिलाया, लेकिन यह अपनी टीम को वह सफलता नहीं दिला सके जितना दांव उन पर लगाया गया था। इनका 1 रन टीम को करीब 3.48 लाख रुपये का पड़ा। इस प्रकार यह महंगा खिलाड़ी (expensive ipl players) टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हो सका।

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)

पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) पर बड़ा दांव (expensive ipl players) लगाया था, लेकिन उन पर भरोसा नहीं जताया। टीम ने उन्हें केवल 1 मैच में खिलाया, जिसमें वे केवल 16 रन बना सके। इस प्रकार उनका 1 रन करीब 30 लाख रुपये का पड़ा, जो किसी भी लिहाज से सही नहीं कहा जा सकता है।

निकोलस पूरन (Nicolas Pooran)

निकोलस पूरन (Nicolas Pooran)

पंजाब ने निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) पर भी बड़ा दांव (expensive ipl players) लगाया था, लेकिन यह भी आईपीएल (IPL) जिताऊ साबित नहीं हुआ। इन्हें 7 मैच में खेलने का मौका दिया गया और यह 168 रन बना सके। इनका 1 रन करीब 2.5 लाख रुपये का पड़ा।

शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer)

शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer)

बेंगलुरु ने शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को काफी ज्यादा पैसों में खरीदा था, लेकिन उनका यह दांव सफल नहीं रहा। हेटमायर को 5 मैचों में खेलने का मौका मिला और वह केवल 90 रन ही बना सके। टॉप आर्डर के इस लचर प्रदर्शन के चलते ही टीम आईपीएल में अच्छा नहीं कर पाई। इनका 1 रन टीम को करीब 4.67 लाख रुपये का पड़ा।

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

हैदारबाद हांलाकि आईपीएल (IPL) में सफल नहीं सकी, लेकिन इनका जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पर लगाया गया दांव सफल रहा। इस खिलाड़ी ने 10 मैच में 445 रन ठोंक डाले, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। इस सफलता के चलते ही इस खिलाड़ी का 1 रन केवल 50 हजार रुपये से भी कम का रहा।

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

दिल्ली ने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पर दांव लगाया लेकिन यह सफल नहीं रहा। वैसे टीम ने इन्हें केवल 2 मैच में ही खेलने का मौका दिया, लेकिन यह इनमें कुछ खास नहीं कर पाए और टोटल 4 रन ही बना सके। इस प्रकार इनका 1 रन टीम पर करीब 50 लाख रुपये का पड़ा

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

हैदराबाद ने ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बड़ी उम्मीदों से खरीदा था, लेकिन वह टीम के लिए उतना कर नहीं पाए। साहा को 5 मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने कुल 86 रन बनाए। इस प्रकार उनका 1 रन टीम को करीब 1.39 लाख रुपये में पड़ा।

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill)

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill)

हैदराबाद ने एक और दांव मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के रूप में लगाया था, लेकिन इन्हें 3 मैच में ही बल्लेबाजी का मौका मिला। इन 3 मैचों में इन्होंने 81 रन बनाए। इस प्रकार इनका 1 रन टीम को 1.23 लाख रुपये का पड़ा।

Sachin Tendulkar : ये हैं उनकी प्रिय 7 महंगी कारेंSachin Tendulkar : ये हैं उनकी प्रिय 7 महंगी कारें

Read more about: ipl आईपीएल
English summary

How much was the cost of 1 run of expensive players in IPL in hindi

Most expensive cricketers of IPL did not perform well.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X