For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवजात शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ निवेश विकल्प

कई माता-पिता अक्सर अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। वास्तव में, एक नवजात बच्चे (Newborn baby) के माता-पिता के लिए कई विकल्प (option) हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: कई माता-पिता अक्सर अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। वास्तव में, एक नवजात बच्चे (Newborn baby) के माता-पिता के लिए कई विकल्प (option) हैं। बच्चे का जन्म होने के साथ ही दंपति की ज़िम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। एक और जहां उसकी अच्छी देखभाल और परवरिश की ज़िम्मेदारियां बढ़ती हैं, वहीं दूसरी ओर उसके सुरक्षित भविष्य के प्रति चिंता भी बढ़ने लगती है। समझदार पैरेंट्स वही होते हैं, जो बच्चे के जन्म के साथ ही उसके सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश (investment) संबंधी फैसले लेने शुरू कर देते हैं। सुरक्षित भविष्य यानी बच्चे की शिक्षा, करियर और शादी में होनेवाले बड़े ख़र्चों के लिए अच्छी ख़ासी जमाराशि का प्रबंध करना है। यहां उनमें से कुछ हैं जिन्हें आपको अच्छा निवेश मानना चाहिए। हमने कर लाभ के साथ-साथ उन निवेशों को भी ध्यान में रखा है जो इन निवेशों को लंबे समय में मिलते हैं।

सामान्य भविष्य निधि Public Provident Fund

सामान्य भविष्य निधि Public Provident Fund

आप अपने बच्चे के लिए एक सभ्य कोष (Decent fund) का निर्माण कर सकते हैं, क्योंकि इस निवेश का कार्यकाल 15 वर्ष है। आपको बता दें कि अब, यह कई कारणों से एक नए जन्मे बच्चे के लिए सबसे अच्छा निवेश विकल्प (investment option) है। सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि प्रत्येक वर्ष, यदि आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आप आयकर अधिनियम (Income tax act) के धारा 80 सी (section80 c) के तहत कर ब्रेक (tax break) प्राप्त कर सकते हैं।

  • पीपीएफ (ppf) एक नाबालिग (minor) के नाम पर खोला जा सकता है।
  • दूसरी ओर, ब्याज आय (interest income) को भी कर से छूट प्राप्त है। तो, यह दो लाभ हैं जो आपको प्राप्त होते हैं।
  • अब, चूंकि कार्यकाल 15 वर्ष है, आप एक अच्छा कर मुक्त कोष का निर्माण कर सकते हैं। फिलहाल ब्याज दर (interest rate) 8 फीसदी है, जो बैंक डिपॉजिट (bank deposite) से काफी बेहतर है। अपने नए जन्मे बच्चे के लिए इस निवेश (investment) के लिए जाएं।
  •  

    इक्विटी म्यूचुअल फंड Equity mutual fund

    इक्विटी म्यूचुअल फंड Equity mutual fund

    जानकारी दें क‍ि इक्विटी म्यूचुअल फंड (equity mutual fund) भी विचार करने के लिए अच्छे विकल्प हैं। हालांकि, पीपीएफ रिटर्न (ppf return) के विपरीत अब आश्वासन (Assurance) दिया गया है और इसलिए यह सुनिश्चित नहीं है कि 15 से 20 साल के चयनित अवधि के बाद आपको क्या राशि मिलेगी।

    वहीं लंबी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड (equity mutual fund) का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड (track record) बेहतरीन रहा है। हालाँकि, पिछला ट्रैक रिकॉर्ड (track record), भविष्य के प्रदर्शन का संकेत नहीं हो सकता है। इन दिनों इक्विटी म्यूचुअल फंड (equity mutual fund)पर भी कर लगाया जाता है। इसका मतलब है, कुछ साल पहले के विपरीत, आपके रिटर्न (return) अब कर कारक के कारण कम हो जाएंगे। साथ ही, सही तरह के फंड को चुनने के लिए आपको पेशेवर मदद की आवश्यकता हो सकती है। इस बात को हमेशा याद रखें, जोखिम का एक तत्व होता है।

    सिंगल इनकम वाले है आप भी तो इन बातों पर ध्‍यान दें ये भी पढ़ें सिंगल इनकम वाले है आप भी तो इन बातों पर ध्‍यान दें ये भी पढ़ें

    सुकन्या समृद्धि खाता Sukanya Samriddhi Account

    सुकन्या समृद्धि खाता Sukanya Samriddhi Account

    कोई भी सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) चुन सकता है, जो निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सके। हालाँकि, यह केवल बालिकाओं के लिए है।
    इसलिए, यदि आपके पास एक नवजात बच्चा है, जो एक लड़की है, तो इस योजना के लिए जाएं। 2018-19 के लिए सुकन्या समृद्धि (Sukanya Samriddhi) पर वर्तमान ब्याज दर (current interest rate) 8.1 प्रतिशत है। हालाँकि, ब्याज दरें बदलती रहती हैं।
    यह योजना दो आयकर लाभ भी प्रदान करती है। पहला यह है कि ब्याज को कर से छूट दी गई है और दूसरा यह है कि आयकर अधिनियम के SEC 80C (sec80) के तहत कर लाभ हैं।

    जानकारी दें कि वर्ष 2014-15 में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़कियों के सुनहरे भविष्य के लिए एक लघु बचत योजना (Small saving scheme) शुरू है। इस योजना के तहत पैरेंट्स बेटी के जन्म के लेकर 10 साल तक की उम्र होने तक उसका अकाउंट खोल सकते हैं। हालांकि तब तक पैरेंट्स उसके नॉमिनी (nominee) रहेंगे।

    इस योजना की शुरुआत में न्यूनतम राशि 1 हज़ार रुपए जमा करानी होती है और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रूपए तक जमा करा सकते हैं। यदि किसी साल, किसी कारण से यह रकम जमा नहीं कराई है, तो अगले वर्ष 50 रुपए की पैनेल्टी के 1 हज़ार रुपए जमा करा सकते हैं। पैरेंट्स अपने बजट के अनुसार हर महीने 100, 500, या 2,000 रुपए से लेकर डेढ़ लाख तक जमा कर सकते हैं। इस योजना की ख़ास बात यह है कि इसमें ब्याज़ स्थायी नहीं है, हर साल नई ब्याज दर (interest rate) की घोषणा की जाएगी।

     

     

    डेट म्यूचुअल फंड Debt mutual funds

    डेट म्यूचुअल फंड Debt mutual funds

    कोई दीर्घावधि के नजरिए से डेट म्यूचुअल फंड (Debt mutual funds) को भी देख सकता है। हालांकि, यहां फिर से रिटर्न का आश्वासन नहीं दिया गया है। वास्तव में, रिटर्न लगभग 6 से 9 प्रतिशत हो सकता है। यह संभावना नहीं है कि आपको यहां शानदार रिटर्न (return) मिलेगा। इसलिए, अपनी अपेक्षाओं पर संयम रखें।

    क्‍या है आरडी और एफडी, जाने यहां ये भी पढ़ेंक्‍या है आरडी और एफडी, जाने यहां ये भी पढ़ें

English summary

Do You Know These Are The Best Investment Options For Newborn Kid

know the best investment options for newborn kid, which will help you।
Story first published: Tuesday, April 16, 2019, 14:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X