For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं बेस्ट 10 Tax Saving Mutual Fund

|

नई दिल्ली। कल यानी 1 अप्रैल से नया वित्तीय साल शुरू हो जाएगा। इसमें फिर से लोगों को अपनी टैक्स सेविंग (tax saving) के लिए निवेश (investment) शुरू करना होगा। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अभी तक सबसे अच्छा रिटर्न कहां मिला है। बैंक (bank) और पोस्ट ऑफिस (post office) में औसतन 8 फीसदी तक का ही ब्याज टैक्स सेविंग करने पर लोगों को मिलता है और पैसा भी 5 साल से लेकर 15 साल निवेशित रहता है। वहीं टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड (Tax Saving Mutual Fund) ने पिछले 3 साल में करीब 22 फीसदी तक का वार्षिक रिटर्न दिया है।

 
ये हैं बेस्ट 10 Tax Saving Mutual Fund

टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड (Tax Saving Mutual Fund) में कितना बढ़ता पैसा
इनकम टैक्स (income tax) बचाने के लिए आमतौर पर 80C के तहत 1.5 लाख रुपये का निवेश (investment) किया जाता है। ऐसे में अगर किसी ने 3 साल पहले सबसे अच्छे टैक्स सेवर म्युचुअल फंड (elss) में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू आज करीब 2.72 लाख रुपये होती। वहीं अगर सबसे कम रिटर्न देने वाली स्कीम में इतना ही पैसा निवेश होता तो आज उसकी वैल्यू करीब 2 लाख रुपये होती।
लेकिन अगर पोस्ट ऑफिस (post office) या बैंक (bank) के माध्यम से यह इनकम टैक्स (income tax) बचाया गया होता तो करीब 8 फीसदी ही ब्याज मिलता। इस ब्याज से यह पैसा बढ़कर 1.88 लाख रुपये होता। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली यह है कि निवेशक यह पैसा 3 साल बाद निकाल नहीं सकते हैं, क्यों कि यहां पर ज्यादातर स्कीमों का लॉकइन पीरियड 5 से 15 साल है, जबकि टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड (Tax Saving Mutual Fund) में पैसा लगाने वाले 3 साल बाद यह पैसा निकाल सकते हैं।

ईएलएसएस (elss) कैटेगरी का औसत रिटर्न अच्छा रहा

ईएलएसएस (elss) कैटेगरी का औसत रिटर्न अच्छा रहा

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की टैक्स सेविंग कैटेगरी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस कैटेगरी में जो भी स्कीम 3 साल पूरा कर चुकी हैं उसका रिटर्न पॉजिटिव रहा है। इस कैटेगरी में जहां सबसे अच्छा रिटर्न करीब 22 फीसदी रहा है, वहीं सबसे कम रिटर्न 10 फीसदी के ऊपर रहा है। वहीं इस टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड कैटेगरी (Tax Saving Mutual Fund Category) का औसत रिटर्न 14.9 फीसदी रहा है।

Mutual Fund : मार्च में मिला FD से डेढ़ गुना रिटर्न, जानें अच्छी स्कीमों का प्रदर्शनMutual Fund : मार्च में मिला FD से डेढ़ गुना रिटर्न, जानें अच्छी स्कीमों का प्रदर्शन

ये हैं टॉप 10 टैक्स सेवर म्युचुअल फंड (Tax Saving Mutual Fund)
 

ये हैं टॉप 10 टैक्स सेवर म्युचुअल फंड (Tax Saving Mutual Fund)

-Mirae Asset Tax Saver Fund ने 21.91 का रिटर्न दिया है।
-Motilal Oswal Long Term Equity Fund ने 17.43 का रिटर्न दिया है।
-Taurus Tax Shield Fund ने 17.15 का रिटर्न दिया है।
-JM Tax Gain Fund ने 16.79 का रिटर्न दिया है।
-Principal Tax Savings Fund ने 16.68 का रिटर्न दिया है।
-IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund ने 16.38 का रिटर्न दिया है।
-Quant Tax Plan ने 16.33 का रिटर्न दिया है।
-Tata India Tax Savings Fund ने 15.88 का रिटर्न दिया है।
-DSP Tax Saver Fund ने 15.56 का रिटर्न दिया है।
-Invesco India Tax Plan ने 15.11 का रिटर्न दिया है।

Mutual Fund : जानें निवेश का सही तरीका जो बना सकता है करोड़पतिMutual Fund : जानें निवेश का सही तरीका जो बना सकता है करोड़पति

जानकारों की राय (Financial Advisor Advice)

जानकारों की राय (Financial Advisor Advice)

फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार इनकम टैक्स (income tax) बचाने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर कोई थोड़ा रिस्क ले सकता है तो उसके लिए टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड (tax saving mutual fund) अच्छा विकल्प हैं। उनके अनुसार इन फंड में प्लानिंग करके निवेश करना अच्छा रहता है। एक बार में निवेश सही नहीं होता है। अगर कोई इनकम टैक्स बचाने के लिए अगर इन फंड में पैसा लगाना चाहता है तो उसे हर माह 12500 रुपये का निवेश करना चाहिए। इस प्रकार पूरे वित्तीय साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश हो जाएगा।

(नोट : यह जानकारी वित्तीय बाजार के जानकारों से जुटाई गई है, फिर भी निवेश से पहले जानकारों से सलाह जरूर ले लें।)

Income Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्नIncome Tax : जानें PPF और ELSS में कौन बेहतर, कहां मिला ज्यादा रिटर्न

English summary

Best Tax Saving Mutual Fund know the elss mutual fund Returns in hindi

Can income tax be saved by investing in mutual funds? What are the name of Income Tax Saving Mutual Funds?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X