For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलआईसी ने माइक्रो बचत इंश्‍योरेंस प्‍लान किया लॉन्‍च

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मंगलवार को माइक्रो बचत (Micro Bachat) नाम से एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया।

|

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मंगलवार को माइक्रो बचत (Micro Bachat) नाम से एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया। इस रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह के फीचर्स हैं। इस इंश्योरेंस प्लान में 50 हजार रुपए से 2 लाख तक का बीमा मिलेगा। यह नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है।

 

इस प्लान के मुताबिक, अगर पॉलिसी होल्डर को कुछ होता है तो बीमा की पूरी रकम उसके परिवार वालों को एक मिलेगी। इस प्लान के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा। अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी।

इतने उम्र वालों को म‍िलेगा लाभ

इतने उम्र वालों को म‍िलेगा लाभ

ये बीमा सिर्फ 18 से 55 साल तक की उम्र वालों को मिलेगा। इसके तहत किसी तरह की मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी। अगर कोई 3 साल तक लगातार प्रीमियम भरता है तो उसके बाद प्रीमियम नहीं भर पाता है तो उसे 6 महीने तक बीमा की सुविधा जारी रहेगी।

अगर ये प्रीमियम पॉलिसी होल्डर 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा। पॉलिसी की अवधि में प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, छमाही, त्रैमासिक या मासिक अंतराल पर नियमित रूप सेकिया जा सकता है।

इतना ही नहीं आप एक्सीडेंटल राइडर जोड़ सकते हैं।
माइक्रो बचत प्लान में सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम भर सकते हैं। इसमें आपको एलआईसी के एक्सीडेंटल राइडर जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपको अलग से प्रीमियम देना होगा।

 

प्‍लान मैच्युरिटी लाभ
 

प्‍लान मैच्युरिटी लाभ

प्लान की मैच्युरिटी पर पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त रकम मिलेगी। अगर पॉलिसी होल्डर को कुछ होता है तो बीमा की पूरी रकम उसके परिवार वालों को मिलेगी। इस प्लान के तहत पॉलिसी में लॉयल्टी का फायदा भी मिलेगा। अगर किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी।

इतना देना होगा प्रीमियम

इतना देना होगा प्रीमियम

बता दें कि माइक्रो बचत इंश्योरेंस प्लान में 10 साल, 12 साल और 15 साल तक प्रीमियम भरने के विकल्प मिलेंगे। इसके तहत 18 साल की उम्र वाला कोई व्यक्ति अगर 15 साल वाला प्लान लेता है तो उसे प्रति हजार 51.5 रुपये प्रीमियम देना होगा।

वहीं 25 साल वाले को इसी अवधि के लिए 51.60 रुपये और 35 साल वाले को 52.20 रुपये, 45 साल वाले को 54.50 रुपये और 55 साल वाले को 59.80 रुपये प्रीमियम प्रति हजार रुपये देना होगा। हालां‍क‍ि वार्षिक प्रीमियम में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी। अगर खरीदने के बाद आपको ये इंश्योरेंस पसंद नहीं आता है तो आप 15 दिन के भीतर प्लान को सरेंडर कर सकते हैं।

लोन पर कितना देना होगा ब्याज

लोन पर कितना देना होगा ब्याज

इस बात से आपको अवगत करा दें कि अगर आप लोन लेते हैं तो आपको लोन पर 10.42 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। प्रीमियम के भुगतान के लिए 1 महीने तक ती छूट रहेगी।

इस पॉलिसी के लिए मैच्युरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल रहेगी। ये एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है इसलिए आपको प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80 सी के तहत इनकम टैक्स की छूट मिलेगी।

English summary

LIC Launched A New Insurance Plan Micro Bachat

Life Insurance Corporation, the country's largest government insurance company, launched a new insurance plan micro savings।
Story first published: Wednesday, February 20, 2019, 11:33 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X