For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ल‍िक्विड म्‍यूचुअल फंड में निवेश की समय सीमा हो सकती है तय, सेबी ला रहा न‍ियम

बाजार नियामक सेबी 'लिक्विड' यानी तरल म्यूचुअल फंड के लिए नियम कड़े कर सकता है और निवेश को एक न्यूनतम समय तक उसमें बनाये रखने की समय सीमा तय कर सकता है।

|

बाजार नियामक सेबी 'लिक्विड' यानी तरल म्यूचुअल फंड के लिए नियम कड़े कर सकता है और निवेश को एक न्यूनतम समय तक उसमें बनाये रखने की समय सीमा तय कर सकता है। सोमवार को इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दी गयी।

 

बाजार नियामक सेबी लिक्विड म्यूचुअल फंड के लिये नियम कड़े कर सकता है। निवेश को एक न्यूनतम समय तक बनाए रखने की समय सीमा तय कर सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेबी लिक्विड म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेशकों द्वारा लगाया गया पैसा सरकार के ट्रेजरी बिलों और ऐसी अन्य सरकारी प्रतिभूतियों सिक्योरिटीज में लगाया जाता है। इनमें निवेश पर जोखिम बहुत कम होता है और इन सिक्योरिटीज का एक हाजिर बाजार हर समय उपलब्ध होता है।

सिक्योरिटीज को कैटेगरी में बांटा जा सकता

सिक्योरिटीज को कैटेगरी में बांटा जा सकता

हांलाकि अधिकारियों का कहना हैं कि सेबी लिक्विड फंड के लिए अल्पकालीन लॉक-इन (यानी निवेश को योजना में बनाए रखने की) अवधि तय करने के साथ सिक्योरिटीज को लिक्विड (तत्काल भुनाने योग्य) सिक्योरिटीज और चूक तथा नॉन-लिक्विड श्रेणी की सिक्योरिटीज में बांट सकता है। इन्हें बाजार में भुनाने में मुश्किल होती है। 

मार्क टू मार्केट वैल्‍यू अनिवार्य करने पर गौर

मार्क टू मार्केट वैल्‍यू अनिवार्य करने पर गौर

इसके आलाबा सेबी ल‍िक्‍व‍िड फंड के लिए उन सभी बॉन्‍ड कि मामले में मार्क टू मार्केट वैल्‍यू अनिवार्य करने पर गौर कर रहा है। ज‍िनकी पर‍िपक्‍वता अवधि 30 द‍िन है। मार्क टू मार्केट वैल्‍यू से आशय संपत्त‍ि के वर्तमान मूल्‍य को आधार बनाए जाने से है। फिलहाल 60 द‍िन या उससे अधिक अवधि की स‍िक्‍योरिटीज को मार्क टू मार्केट वैल्‍यू के त‍हत रखा जाता है।

 

म्यूचुअल फंड परामर्श समिति की बैठ‍क
 

म्यूचुअल फंड परामर्श समिति की बैठ‍क

जबकि अधिकारियों के अनुसार, सेबी द्वारा न‍ियुक्‍त म्‍यूचुअल फंड परामर्श सम‍ित‍ि की सोमवार को हुई बैठ‍क में इन कदमों पर चर्चा की उम्‍मीद है। इसके बाद न‍ियामक अंत‍िम न‍ियमन लाने से पहले परामर्श पत्र जारी कर स‍कता है।

 

English summary

Sebi Can Set A Rule To Maintain Investment In Mutual Funds For A Minimum Period

The market regulator can tighten the rules for SEBI Liquidie liquid mutual funds and set the deadline for maintaining the investment till a minimum time।
Story first published: Tuesday, November 13, 2018, 13:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X