For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 सेकेंड में खरीदें मोब‍िक्वक से इंश्‍योरेंस

बुधवार को डिजिटल व‍ित्तीय सेवाएं प्‍लेटफार्म मोबिक्विक एप्‍प पर ड‍िज‍िटल बीमा की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्‍य चार गुणा बढ़ाना है।

|

बुधवार को डिजिटल व‍ित्तीय सेवाएं प्‍लेटफार्म मोबिक्विक एप्‍प पर ड‍िज‍िटल बीमा की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्‍य चार गुणा बढ़ाना है।

हांलाकि मोबिक्विक ने एक बयान में कहा कि इस लांच के साथ ही इंश्योरेंस खरीदना बेहद सरल हो गया है मोबिक्विक के यूजर्स 10 सेकेंड्स से भी कम समय में इंश्योरेंस खरीद सकते हैं। एक यूजर एक लाख रुपये का बीमा 20 रुपये सालाना जितनी कम दर में भी खरीद सकता है।

सही इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट का सुझाव भी द‍िया जायेगा

सही इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट का सुझाव भी द‍िया जायेगा

वहीं कंपनी का कहना हैं क‍ि यूजर्स जीवन और सामान्‍य बीमा उत्‍पादों की व्‍यापक रेंज में अपने ल‍िए चुन सकते हैं और खरीद सकते है। यूजर्स को सही इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट का सुझाव द‍िया जायेगा। जोकि ग्राहक के सेल्‍फ प्रोफाइल‍िंग, एडवांस्‍ड डेटा एनाल‍िट‍िक्‍स और आर्ट‍िफ‍िशियल इंटेलीजेंस के आधार पर तय होगा।

पहले चरण में दुर्धटना इंश्‍योरेंस शुरु

पहले चरण में दुर्धटना इंश्‍योरेंस शुरु

बता दें कि कंपनी ने कहा कि पहले चरण में, मोबिक्विक ने यूजर्स के लिए दुर्घटना इंश्योरेंस शुरू किया है। जिसके लिए कंपनी ने प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों से भागीदारी की है। मोबिक्विक वेबसाइट या एप्‍प से पेपरलेस तरीके से दो चरणों की प्रक्रिया में इंस्टेंट इंश्योरेंस खरीदा जा सकता है। 

15 करोड़ उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना

15 करोड़ उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना

वहीं मोबिक्विक की सह-संस्‍थापक और न‍िदेशक उपासना टाकू की माने तो भारत में बीमा की पहुंच जीडीपी का करीब 3 फीसदी है। इसलिए यहां बड़ी संभावना है। स्मार्टफोन और इंटरनेट की पैठ बढ़ने से इसमें और भी बढ़ोतरी होगी।

इससे डिजिटल बीमा में व्यापक अवसर है, जिसे बाजार बैंकों, वितरकों और यहां तक की ऑनलाइन कंपनियों द्वारा भी उपेक्षित किया गया है। हमारा लक्ष्य 15 करोड़ उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है।

 

English summary

Now Buy Insurance In Less Than 10 Seconds Via Mobikwik

Mobikwik users can buy insurance in less than 10 seconds।Mobikwik users can buy insurance in less than 10 seconds।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X