For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्‍यूचुअल फंड में 7 महीने में न‍िवेशकों ने न‍िवेश किए 81 हजार करोड़ रुपये

शेयर बाजारों की चाल को देखते हुए म्यूचुअल फंड की ओर निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग ने करीब 77 लाख नए फोलियो (खाते) जोड़े हैं।

|

शेयर बाजारों की चाल को देखते हुए म्यूचुअल फंड की ओर निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने में म्यूचुअल फंड उद्योग ने करीब 77 लाख नए फोलियो (खाते) जोड़े हैं। बता दें क‍ि इसी के साथ अक्टूबर के अंत तक कुल फोलियो की संख्या बढ़कर करीब आठ करोड़ पहुंच गई है। यह अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। म्यूचुअल फंड पर लोगों का बढ़ता विश्वास। बचत के परम्परागत तरीकों से अलग है।

लोगों का बढ़ता व‍िश्वास

लोगों का बढ़ता व‍िश्वास

इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 1.6 करोड़ फोलियो, 2016-17 में 67 लाख से अधिक और 2015-16 में 59 लाख फोलियो जोड़े गए थे। बता दें कि फोलियो व्यक्तिगत निवेशक को दिया जाना वाला खाता नंबर है। हालांकि एक निवेशक के पास एक से ज्यादा फोलियो भी हो सकते हैं।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के मुताबिक इस साल अक्टूबर के अंत तक 41 सक्रिय म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास रिकॉर्ड 7,90,31,596 फोलियो हैं मार्च, 2018 के अंत में फोलियो की संख्या 7,13,47,301 थी। इस दौरान 76.84 लाख की वृद्धि हुई है जो निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शा रही है।

 

फोल‍ियो की संख्‍या में वृद्धि

फोल‍ियो की संख्‍या में वृद्धि

हांलाकि प‍िछले कुछ सालों में खुदरा न‍िवेशकों खासकर छोटे शहरों और इक्‍व‍िटी योजनाओं में भारी प्रवाह से फोल‍ियो की संख्‍या में वृद्धि हुई। इक्विटी और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ईएलएसएस) में फोलियो की संख्या 66 लाख बढ़कर 6 करोड़ हो गई। इसके अलावा बैलेंस्ड श्रेणी में फोलियो 4.4 लाख बढ़कर 63 लाख हो गए। इनकम फंड में फोलियो की संख्या 5.6 लाख बढ़कर 1.13 करोड़ हो गई।

 

म्‍यूचुअल फंड में 81,000 करोड़ रुपये का न‍िवेश

म्‍यूचुअल फंड में 81,000 करोड़ रुपये का न‍िवेश

वहीं चालू व‍ित्त वर्ष के अप्रैल-अक्‍टूबर के दौरान म्‍यूचुअल फंड में 81,000 करोड़ रुपये का न‍िवेश हुआ है। जबकि इक्‍व‍िटी योजनाओं ने अकेले 75,000 करोड़ रुपये का न‍िवेश आर्किषत क‍िया है।

 

English summary

Mutual Funds Adds 77 Lakh Accounts In April October FY19

With this, by the end of October, the number of total folios has increased to about 80 million, The highest level of all time so far।
Story first published: Monday, November 26, 2018, 11:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X