For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऑनलाइन इंश्‍योरेंस लेने पर बचत हो सकती 75 प्रत‍िशत की

अपने वाहन का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होता है, जिसे आप घर बैठकर भी कर सकते हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन कंपनियां सुविधा दे रही हैं।

|

अपने वाहन का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य होता है, जिसे आप घर बैठकर भी कर सकते हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन कंपनियां सुविधा दे रही हैं। बाजार में प्रतियोगिता बढ़ने से इनमें से कुछ ऑनलाइन कंपनियां ग्राहकों को ऑनलाइन इंश्योरेंस लेने पर छूट भी देती हैं। पॉल‍िसी बाजार अपनी वेबसाइट पर दावा कर रही है कि अगर आप उसे कार इंश्योरेंस लेते हैं तो आप 75% तक की बचत कर सकते हैं।

कैसे करें बचत?

कैसे करें बचत?

पॉल‍िसी बाजार अपने ग्राहकों को कार इंश्योरेंस प्लान चुनने के साथ-साथ उसे दूसरी कंपनियों से कंपेयर करने की सुविधा भी देती है। यानी यहां आप प्लान खरीदने से पहले कार इंश्योरेंस देने वाली दूसरी कंपनियों के प्लान्स और उनकी कीमत को परख सकते हैं।

जिससे आप 75% तक की बचत कर पाएंगे। क्योंकि, कंपनी दर कंपनी प्लान्स के रेट बदलते रहते हैं और उसी में आप पॉल‍िसी बाजार के जरिए कंपेयर करके सस्ता प्लान ले सकते हैं।

 

कैसे करें घर बैठे कार इंश्‍योरेंस

कैसे करें घर बैठे कार इंश्‍योरेंस

आपको जानकर खुशी होगी क‍ि कई ऑनलाइन कंपनियां हैं जिनसे आप घर बैठे कार इंश्योरेंस ले सकते हैं। ऑनलाइन कंपन‍ियों के वज‍ह से हमें ज्‍यादा परेशान होने की भी जरुरत नहीं। घर पर बैठ कर कैसे ऑनलाइन कार इंश्‍योरेंस करवाना होता है। इस बात की जानकारी हम आपको देंगे ताकि आप आसानी से करवा सके।

 

इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया पूरा करें
 

इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया पूरा करें

उदाहरण के तौर पर अगर आप Policybazaar.com से कार इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

1. www.policybazaar.com पर लॉग इन करें और कार इंश्योरेंस पर क्लिक करें।

2. वेबसाइट पर आपका मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा, आप मोबाइल नम्बर देकर नेक्‍स्‍ट पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपको अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर भरना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन नम्बर भरने के बाद वेबसाइट पर आपको सलेक्ट प्रिवियस इंश्योरर लिखा मिलेगा, जिसके नीचे कई कंपनियों का नाम लिखा होगा। इनमें से आपको उस कंपनी का नाम चुनना है जिससे आपने पहले इंश्योरेंस लिया था।

5. इसके बाद आपको अपने पुराने इंश्योरेंस की एक्सपायरी डेट देनी होगी। जिससे वेबसाइट ये समझ सके कि आपको अब कब से इंश्योरेंस देना है।

 

इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त पूरी जानकारी दे

इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त पूरी जानकारी दे

6. इंश्योरेंस एक्सपायरी डेट के बाद आपके पास दो ऑप्शन आएंगे, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपने पिछले इंश्योरेंस के दौरान कोई क्लेम लिया है या नहीं। यहां आपको हां या न में से जवाब देना होगा, अगर आप हां पर क्लिक करते हैं तो आपको ये भी बताना होगा कि आपने कितनी बार क्लेम लिया है।

7. इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डीटेल देनी होगी। जैसे- पूरा नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नम्बर आदि।

8. इन सारी प्रक्रिया को सब करने के बाद आपकी कंप्यूटर/लैपटाप की स्क्रीन पर इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान्स दिखने लगेंगे। जिन्हें आप दूसरी कंपनियों से कंपेयर करके चुन सकते हैं।

लेकिन इससे पहले आप ये देख लें कि आपकी कार की डीटेल्स सही हैं या नहीं। इसके लिए आप अपने कंप्यूटर/लैपटाप की स्क्रीन के बांई ओर देखें, यहां आपको अपनी कार की डीटेल्स मिल जाएंगी।

 

English summary

How To Get Online Car Insurance

Sitting in the house can insure your vehicle, and even save up to 75 percent।
Story first published: Saturday, November 3, 2018, 16:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X